पाठ्यक्रम अनुकूलन से संबंधित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास प्रशिक्षण कार्यक्रम आरडीजे एम मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ
मुजफ्फरपुर: भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम अनुकूलन से संबंधित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास प्रशिक्षण कार्यक्रम जेएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ ए स्पीच एंड हियरिंग द्वारा आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जेएम इंस्टिट्यूट एंड हियरिंग के अध्यक्ष डॉ मनीषा कुमारी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से दिव्यांग बच्चों को पढ़ने वाले शिक्षकों को काफी फायदा होता है।
संस्था के महासचिव एवं आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि संस्था दिव्यंयागताका के क्षेत्र मे तथा दिव्यांग बच्चों के पढ़ाई के लिए सतत प्रयासरत है।
विशिष्ट अतिथि एवं कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए अनुकूलन का क्षेत्र शिक्षण विधि मूल्यांकन प्रक्रिया इत्यादि विषयों पर अपना विचार रखा।
महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर उदय कुमार ने इस तरह के आयोजन के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थी समाज में कैसे कार्य करना है इसके बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर सुनील कुमार, सीमा कुमारी झा, दीपक कुमार ने अपना विचार रखा।
प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिलों से आए 40 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। स्वागत भाषण एवं संचालन प्रेमलाल राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रोजी झा ने किया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 16 2024, 20:25