/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz करंट की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम Gaya City News
करंट की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गया : जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारौंधा में एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। करेंट लगने के बाद मृतक का शरीर काला पड़ गया था।

मृतक युवक की पहचान भारोंधा गांव के रहने वाले मृत्युंजय शर्मा के 27 वर्षीय एकलौते बेटे अनुराग कुमार के रुप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। 

मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था। उसकी शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी। अभी उसकी एक वर्ष की छोटी बच्ची है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुआ थाना की पुलिस टीम भरोंधा गांव स्थित मृत्युंजय शर्मा के घर पहुंचकर छानबीन करते हुए मृतक की डेट बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरोंधा गांव के रहने वाले मृत्युंजय शर्मा का 27 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार अपने घर के सामने बिजली के खंभे के पास कुछ कर रहा था इसी क्रम में बिजली के खंभे के पास प्रवाहित बिजली के अर्थिंग की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाने तक का मौका नहीं मिल सका। 

बताया जा रहा है कि अनुराग इलेक्ट्रिक दुकान चलता था। उसकी 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी। वह अपने भाई-बहन में इकलौता था। इस घटना से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गया से मनीष कुमार

कैंप लगाकर बनाया गया आयुष्मान कार्ड, सैकड़ों लोगों ने उठाया इसका लाभ

गया : जिले के आमस पंचायत में शुक्रवार को कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमे सैकड़ों लोग उपस्थित होकर कार्ड बनवाने का लाभ उठाया। 

भाजपा नेता रविंद्र शर्मा ने बताया की आमस बाजार में जिओ ऑफिस के पास कैंप लगाकर सैकड़ों ग्रामीण का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

इस कार्ड के तहत गरीब परिवार को 5 लाख तक मुक्त इलाज करवाने का प्रावधान है।

इस मौके पर भाजपा गया जिला मंत्री रविंद्र शर्मा, रामाशीष यादव, गुलशन गुप्ता, रौशन गुप्ता, रूपेश गुप्ता, विकाश कुमार, बबलू गुप्ता, राजा कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

शांति निकेतन एकेडमी में वार्षिकोत्सव तथा फेयरवेल सेरोमनी का हुआ आयोजन, बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

गया : शहर के शांति निकेतन एकेडमी में वार्षिकोत्सव तथा फेयरवेल मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गणेश पासवान, चैयरमैन हरि प्रपन्न, डा नवनीत निश्चल, के द्वारा कैंडल जलाकर की गई। 

फेयरवेल में वर्ग दशम के छात्रों को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया तथा बेहतर भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नवनीत निश्चल ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मेरे दो बच्चे अभी मेडिकल में पढाई कर रहे हैं, मेरे दोनों बच्चों कि शिक्षा कि शुरुआत शांति निकेतन एकेडमी से हुई थीं।

यह विद्यालय उत्कृष्ट तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जाना जाता है। 

मुख्य अतिथि गणेश पासवान ने कार्यक्रम कि सहराहना की और बताया कि पहले भी यहाँ के विद्यार्थियों का सीधा नामांकन क्रेन तथा नाजरथ विद्यालयों में हो जाया करता था, अब तो इस विद्यालय में 10+2 तक विभिन्न विषयों की पढाई होती हैं। 

इस अवसर पर शांति निकेतन एकेडमी के चेयरमैन हरि प्रपन्न ने बताया कि शांति निकेतन एकेडमी के तीन शाखाएँ है। यहाँ प्ले ग्रुप से 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है। जिसमें 10वीं तथा 12वीं के छात्रों का 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होते रह रहा है। जिसमें इस वर्ष 2023 में दो बच्चों का नामांकन सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुआ है। 

बच्चो ने नीट-मेडिकल में 650 अंक से ज्यादा प्राप्त किया है और दो बच्चों का आई.आई.टी में चयन हुआ है।

इस अवसर पर चेयरमैन ने 10वीं के छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामना दी तथा बेहतर कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को बधाई तथा आभार प्रकट किये। 

मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्या फरहीन सिद्दीकी ने बुके तथा अंग वस्त्र देकर किया। 

इस मौके पर डॉ क्रांति किशोर, डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ संजीत प्रकाश, रूपेश कुमार, धीरज राम गोविंद शर्मा, लव कुमार तथा प्राचार्य कुश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू ने 13 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार प्रति जताई नाराजगी

गया : शहर के समाहरणालय गेट के बाहर बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू ने 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। 

यह प्रदर्शन गांधी मैदान से निकला जो काशीनाथ मोड, सिविल लाइन थाना, सिविल कोर्ट होते हुए समाहरणालय आकर पहुंची, जहां जिलाधिकारी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा, उसके बाद मुख्य गेट पर रसोईया ने प्रदर्शन किया। 

बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ (ऐक्टू) के जिला सचिव रामचंद्र प्रसाद ने कहां की आंगनवाड़ी, आशा, टोला सेवक सहित अन्य स्कीम वर्कर को मानदेय बढ़ाया गया है लेकिन रसोईया के साथ सरकार का नीति खराब है। इससे पहले जब हम लोग हड़ताल पर गए थे तो सरकार ने 1 महीना के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का वादा कर हमलोग की हड़ताल को वापस करा दिया गया। 

आज 2 महीना से ऊपर हो गया है लेकिन सरकार ने जो अपना वादा किया था, वह पूरा नहीं कर रही है। जिसके बाद से पुनः हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर इससे भी सरकार नहीं जागती है तो 21 फरवरी को हम लोग विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

गया से मनीष कुमार

गया में पति-पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली : घटनास्थल पर पत्नी की मौत, पति घायल

गया : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के सिहौता गांव में अज्ञात अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दिया,जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक की पहचान 40 वर्षीये फूलन देवी के रूप में की गई है। वही घायल पति सुरेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है। ग्रामीणों के सहयोग से घायल सुरेंद्र प्रसाद को आनन-फानन में डुमरिया रेफर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

वही मगध मेडिकल अस्पताल में घायल व्यक्ति से मिलने सिटी एसपी प्रेरणा कुमार भी देर रात पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लिया। 

बताया जाता है कि घटना का कारण आपसी जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

हालांकि इधर सूचना मिलते ही स्थानीय डीएसपी अमित कुमार एवं भदवर थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।

गया से मनीष कुमार

स्वास्थ्य विभाग और ​जीविका की विभागीय समन्वय से सफलता : 22 हजार जीविका दीदी ने किया फाइलेरियारोधी दवा का सेवन

गया। जिला में फाइलेरियारोधी दवा सेवन अभियान को जीविका स्वयं सहायता समूहों की दीदी का साथ मिला है. जीविका दीदी अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कदम से कदम मिला कर साथ दे रही हैं. दीदीयों द्वारा स्वयं दवा का सेवन कर ग्रामीणों को भी दवा सेवन के लिए प्रेरित किया गया है.

अब तक 22 हजार जीविका दीदी ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है. उनके द्वारा आमजन को प्रेरित किये जाने के बाद वह भी नि:संकोच दवा सेवन के लिए आगे आ रहे हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीसीआई द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों में हाथीपांव रोग की गंभीरता तथा बचाव के लिए फाइलेरियारोधी दवा सेवन को लेकर जीविका दीदी का उन्मुखीकरण किया गया. 

उन्मुखीकरण के बाद समूह की महिलाओं ने स्वयं दवा का सेवन किया है और दूसरों को भी दवा के सेवन स्वास्थ्य कर्मियों को समक्ष ही कराने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहीं हैं.  

आर्थिक संपन्नता के साथ गांव भी बने रोगमुक्त

पीसीआई के जिला मोबिलाजेशन कॉर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदी अपने गांव—समाज में आर्थिक संपन्नता लाने के साथ इसे रोगमुक्त बनाने में जुटी हैं. ऐसा ही हाथीपांव रोग के उन्मूलन को लेकर है. विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदी के फाइलेरियारोधी दवा सेवन अभियान पर उन्मुखीकरण किये जाने के बाद 22 हजार दीदी ने दवा का सेवन किया है. जीविका दीदी अपने परिवार और ग्रामीणों को दवा सेवन कराने में आशा दीदी की मदद कर रही हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों के समक्ष ही योग्य लाभार्थियों को दवा का सेवन कराया जा रहा है. ​जीविका की हेल्थ एंड न्यूट्रिशन मैनेजर ने बताया कि जिला में जीविका की सभी स्वयं सहायता समूह की दीदी को हाथीपांव की गंभीरता और इससे बचाव के लिए दवा सेवन के महत्व के बारे में बताया गया. इसके बाद जीविका दीदी अपने—अपने क्षेत्र में लोगों को दवा का सेवन कराने में स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रही हैं.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अभाविप जिला समीक्षा योजना बैठक में परिसर चलों अभियान व संगठन मजबूती ही लक्ष्य : निखिल रंजन

गया। गया शहर के पंजाबी धर्मशाला शहमीर तकिया में जिला समीक्षा योजना बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक प्रारंभ किया गया। इस बैठक में मुख्य रुप से अभाविप बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला समीक्षा योजना बैठक में अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक व रचनात्मक एवं आगामी कार्यक्रम पर विस्तृत से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने परिसर चलो अभियान कार्यक्रम के माध्यम से परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाकर शिक्षा जगत को मजबूती प्रदान करना, रचनात्मक कार्यक्रम करना है। संगठन विस्तार हेतु सभी प्रखंड में इकाई गठन, सदस्यता अभियान का लक्ष्य तय करने से लेकर आयाम कार्य को मजबूती प्रदान करने पर विस्तार पूर्वक बताया 

और सोशल मीडिया टीम को मजबूती प्रदान करना सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी संगठन है इसे और उंचाई पर पहुंचाना आप सभी की जिम्मेवारी है। और हम पचहत्तर वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा में जहां नहीं पहुच पाए वहां संगठन को पहुंचा कर मजबूती प्रदान करना लक्ष्य तय करें।

जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् कॉलेज परिसर से लेकर प्रखंड तक इकाई को मजबूत करते हुए जिला में संगठन को मजबूत करेगा। साथ ही परिसर में छात्र छात्राओं के विषय को इकाई के माध्यम से प्रमुखता से उठाते हुए समाधान करेंगें और गया जिला में बीस हजार सदस्यता लक्ष्य को पूरा करेंगे।

इस बैठक में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, दक्षिण बिहार प्रदेश सहमंत्री मंतोष सुमन, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, सह संयोजक धीरज केशरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार, अनिरुद्ध सेन, पवन मिश्रा, तमन्ना कुमारी, शिवम शर्मा, गया महानगर मंत्री विनायक सिंह, अतरी नगर मंत्री बालमुकुंद कुमार मौजूद थे।

गुरूआ में एसबीआई ब्रांच के सामने खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने 49 हजार रूपये ले भागे

गया : जिले के गुरूआ बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच के गेट के सामने खड़ी बाइक का डिक्की तोड़कर अपराधियो ने उनचास हजार रुपये ले भागे। घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना का शिकार हुए गुरुआ के तरोवा गांव के सुभाष चन्द्र बोष ने बताया कि वे एसबीआई ब्रांच गुरुआ से उनचास हजार रुपये निकालकर झोला में रख एसबीआई के सामने स्थित बाइक के डिक्की में रख कर पेशाब करने के लिए सामने के खेत में चले गए।

इसी बीच अपराधी बाइक से आये और डिक्की तोड़ कर झोला ले कर भाग गए। उन्होंने बताया कि झोला में नगद उनचास हजार रुपये, पासबुक समेत अन्य सामग्री थी। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस घटना की जांच करने के लिए घटना स्थल पर पहुँच गई। दिनदहाड़े व भीड़ भाड़ वाले इलाके में अपराधियो के द्ववारा घटना को अंजाम दिए जाने से आमजनों के बीच घटना को ले काफी चर्चा हो रही है।

वही, घटना का शिकार बने व्यक्ति ने इस मामले में गुरुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

गया से मनीष कुमार

गया एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी: हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सभा को संबोधित करने पहुंचे

गया : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दोपहर में गया एयरपोर्ट पर पहुंचे। राहुल गांधी गया एयरपोर्ट पर दिल्ली से विशेष विमान से पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए। गया एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस के कई नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। 

राहुल गांधी गया एयरपोर्ट पर करीब ढाई घंटे लेट से पहुंचे। मौसम खराब होने की स्थिति में सड़क मार्ग का विकल्प भी रखा गया था। किंतु संभवत मौसम की सही स्थिति होने के कारण राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से ही औरंगाबाद को रवाना हो गए।

औरंगाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत उनकी औरंगाबाद में सभा होनी है। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में सभा करने के बाद वे सड़क मार्ग से सासाराम को जाएंगे। 

वहीं कांग्रेस के नेता उमर खान उर्फ टीका खान ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर राहुल गांधी पहुंचे और फिर हवाई मार्ग से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। औरंगाबाद में भारत के मौलिक अधिकारों को बचाने के लिए राहुल गांधी जनसभा करेंगे। 

वहीं विलंब को लेकर कहा कि मौसम के संदर्भ में क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा था। 20 से 25 मिनट तक विजिबिलिटी को लेकर चर्चा हुई और उसके बाद अंतत हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी रवाना हो गए।

गया से मनीष कुमार

पिकअप चालक से पिस्ट्ल के बल पर 1.50 लाख की लूट, पांच की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

गया : जिले के डोभी-चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 मटन मोड़ के पास से दुधारू मवेशी खरीदने जा रहे पिकअप वाहन के चालक एवं सह चालक से अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर 1.50 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस ने जांच करते हुए कोठवारा बाजार से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के लोहरदगा से पिकअप वाहन के चालक एवं सह चालक जहानाबाद के टेहटा में बुधवार के दिन लगने वाले पशु मेला में दुधारू पशु को खरीदने के लिए डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 मटन मोड़ से होते हुए जहानाबाद के लिए जा रहा था।

इसी बीच चार की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों के द्वारा मटन मोड़ के पास सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर बीते मंगलवार की देर रात को पिकअप वाहन को रोका गया। इस दौरान पिकअप वाहन के चालक के द्वारा चंदा के नाम पर 50 रुपए का एक नोट दिए जाने के दौरान बगल में खड़े अपराधियों के द्वारा सड़क के किनारे खड़े पुलिस ट्राली को बीच सड़क पर खड़ा कर ड्राइवर के तरफ का गेट का लॉक खोलकर गेट खोलते हुए चालक एवं सह चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सह चालक को दो अपराधियों के द्वारा पिकअप वाहन के डाला में ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना की गई।

वही एक अपराधी पिकअप वाहन को चलते हुए पिकअप वाहन के चालक को अपने बगल में बैठकर दादपुर नहर वाली रोड की तरफ ले जाकर चालक एवं सह चालक से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। वही लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा मारपीट कर दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया गया। अपराधियों के द्वारा पिकअप वाहन के चालक एवं सह चालक को घटना को लेकर किसी को बताने के लिए सख्त मना किया गया और निर्देशित किया गया कि पीछे मुड़कर नहीं जाना है सीधा नहर वाली रोड में चले जाना। रोड को सुनसान देख कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद पिकअप वाहन को घूमकर वापस डोभी चतरा सड़क मार्ग में वापस आ गया। अपराधियों के फरार होने के बाद चालक एवं सह चालक ने कुछ दूर बढने के बाद बहेरा थाने की गस्ती गाड़ी की टीम को पूरी घटना से अवगत कराया। गस्ती पार्टी की टीम के द्वारा ओपी प्रभारी पवन कुमार को घटना की जानकारी दी गई। ओपी प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई। वही मंगलवार की देर रात को घटना के कुछ देर बाद शेरघाटी के एएसपी डॉ के रामदास दलबल के साथ डोभी थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

इस लूटपाट की घटना में पांच लोग शामिल थे। लूटपाट की घटना हो जाने के बाद एक मोटरसाइकिल से आया अपराधी ने सभी बदमाशों को अपने साथ बैठकर वापस मटन मोड़ के तरफ भाग निकले। हालांकि लूटपाट की घटना सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार