/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव Ayodhya
लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

अयोध्या।सिविल लाइन स्थित तहसील परिषद उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक की गई।

जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी बनाकर पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया । इस दौरान अध्यक्ष पद पर निर्विरोध पुनीत सिंह को चुना गया ।

इसके साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिव दर्शन वर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर देश दीपक मंत्री के पद पर सौरभ पांडे उप मंत्री के पद पर पूजा वर्मा कोषाध्यक्ष के पद पर अब्दुल हक अंसारी तथा ऑडिटर के पद पर विजय निषाद को निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुनीत सिंह ने बताया कि संगठन को बढ़ाने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा इसके साथ-साथ संघ के पदाधिकारी की समस्याओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर दूर करने का प्रयास करूंगा।

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 17 से शुरू , 18 को होगा समापन

अयोध्या।दो दिवसीय पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 17 और 18 को होगी । बताया जाता है कि जनपद के 38 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी । जनपद के तीन सर्किल में होगी परीक्षा । सदर, अयोध्या व सिटी सर्किल में होगी परीक्षा। सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा ।

पुलिस लाइन में बनाया गया कंट्रोल रूम । कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जायेगी । यह परीक्षा दो पालियों में होगी । प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, द्वितीय पाली में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा होगी । दोनों दिन के लिए 75648 अभ्यर्थी पंजीकृत है ।

परीक्षा केंद्र पर लगाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट, सभी केंद्र पर पुलिस पर्यवेक्षक लगाए गए ।

इंटर कालेज मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव

अयोध्या।सोहावल शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत रामनगर धौरहरा स्थित स्वामी विष्णु देवा नन्द सरस्वती इंटर कालेज रामनगर धौरहरा परिसर मे प्रबधक महेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राधामोहन की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने मा सरस्वती की वंदना मे शामिल होकर मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर  किया। कार्यक्रम मे अयोध्या धाम मे भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की झलक दिखाई दिया।

राम मय हुए पंडाल मे कक्षा 6 की छात्रा रोहणी ने लक्ष्मण, वैशाली सीता तथा राम की भूमिका ग्यारहवी कक्षा की छात्रा प्रीति यादव ने निभाई। नाटिका मे अवध की गली गली  सजाएगे नामक गीत की धुन पर नृत्य कर सबको भावविभोर किया।

कक्षा 6 तथा सात की छात्रा छात्राओ ने नृत्य नाटिका पेश कर विद्यालय को परिसर को राम मय बनाकर पंडाल मे मौजूद लोगो का मन मोह लिया। नृत्य नाटिका एवं मंच का संचालन सरदार बहादुर, नागेंद्र सिंह ने किया।इस मौके पर भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले, प्रधानाचार्य शिव शंकर सिंह, देवराकोट निवासी समाजसेवी संजीव सिंह, जोगेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान  हरिकरन सिंह, सहित सभी अध्यापक एव छात्र छात्राए एवं अभिभावक मौजूद रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा किया है कि शासनादेश के अनुसार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी / 4.0 (2024) का आयोजन किया जाय।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्थानीय स्तर पर नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत आदि विभाग के लोगों को आयोजन करने का निर्देश दिया ।

तथा जिला स्तर कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में 19 फरवरी 2024 को लगभग 10ः30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सम्बंधित विभाग के साथ साथ सहित सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्य गण व ब्लाक प्रमुख/ब्लाक विकास समिति के सदस्य गण, उद्यमियों तथा मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम का सूचना विभाग द्वारा सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी ।

यूनियन बैंक ने राम जन्मभूमि को दान किया पांच बैटरी व्हीकल

अयोध्या।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट को पांच बैटरी संचालित टूरिस्ट व्हीकल श्रीराम मंदिर परिसर में दिव्यांग जन और वृद्धों की सहायता हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को कारसेवकपुरम् में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख सुमित श्रीवास्तव द्वारा गाड़ियों की चाभियां समर्पित की गयी।

इस अवसर पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख हिमांशु मिश्रा ,विहिप केन्द्रीय मंत्री गोपाल, उप क्षेत्र प्रमुख रत्नेश सिंह , उप क्षेत्र प्रमुख अमित कुमार , संतोष बली पांडेय , जटाशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समर्पण कार्यक्रम मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

ये गोल्फ कार्ट गाड़ियां सुग्रीव किला से राम मंदिर के बीच संचालित की जाएंगी।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने जताया विरोध

अयोध्या।नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत की घटना पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने विरोध जताया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत पर सीएचसी मसौधा के डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होने कहा कि जो प्रसव सीएचसी पर नहीं हो सकता था वह प्रसव कराया गया नॉर्मल । उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपए मांगी गई थी रिश्वत, मृतक बच्चे की पिता ने 7 हजार रुपए दी थी रिश्वत । रिश्वत लेकर नॉर्मल कराया गया था प्रसव जिससे प्रसव के दौरान बच्चे की टूट गई थी जांघ की हड्डी । उन्होंने बताया कि गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती इस दौरान इलाज के दौरान मौत हो गई ।

पूर्व मंत्री पाण्डेय ने कहा कि 3 जनवरी को सीएचसी मसौधा में भर्ती कराई गई थी प्रसूता स्वाति यादव, जिस बच्चे की डेथ हुई थी समझ लिए उसकी हत्या हुई है । उन्होने कहा कि हत्या के दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए और डॉक्टर और नर्स बर्खास्त होनी चाहिए ताकि दोबारा किसी प्रसूता के साथ ऐसी अमानवीय कृत ना हो सके।

शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।तदर्थ शिक्षकों ने रामलला के दरबार में दर्शन कर रामलला को ज्ञापन सौंपकरके अर्जी लगाई । ,शिक्षकों ने नौकरी बहाली को लेकर रामलला को सौंपा ज्ञापन,,लगभग 2000 की संख्या में शिक्षकों ने साकेत महाविद्यालय से राम जन्मभूमि तक निकाला मार्च,,रामलला के परिसर में दर्शन कर रामलला से मांग किया ।

मौजूदा सरकार तदर्थ शिक्षकों की करें बहाली,,9 नवंबर 2023 को तदर्थ शिक्षकों की सेवा कर दी गई थी समाप्त,, लगभग 2000 की संख्या में पहुंचे तदर्थ शिक्षकों ने राम लला के दरबार में लगे अर्जी।

अयोध्या में बामदलो ने किया प्रदर्शन

अयोध्या।वामदलों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय तहसील सदर पर मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, संविधान व लोकतंत्र बढ़ते हमलों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन व सभा कर भाजपा सरकार के अन्याय राज के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार आवाज बुलंद की जिसकी अध्यक्षता माकपा जिला सचिव अशोक यादव, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद और संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक मयाराम वर्मा के अध्यक्ष मण्डल ने और संचालन भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने किया ।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर वर्ग त्रस्त है। अमृत काल की बात कह कर पूरे देश में अन्याय का राज चलाया जा रहा है । एम एस पी की कानूनी गारण्टी व अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे देश के अन्नदाताओं के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जा रहा है ।

आज रोजगार की मांग को लेकर नौजवान, पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी, अधिकारों की मांग कर रहे मजदूर, बराबरी और सुरक्षा की मांग कर रहीं महिलाओं की आवाज को दबाया जा रहा और उन्हें दमनात्मक तरीके से चुप कराया जा रहा है।वक्ताओं ने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।

गैर भाजपा सरकारों को गिराया जा रहा है। ईडी,सीबीआई, आईटी के जरिए विपक्ष को तोड़ कर कमजोर किया जा रहा है। ऐसे समय में संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सब को आगे आना होगा।वक्ताओं ने आगे कहा कि योगी सरकार में कानून के राज की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

अपराध व भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार में महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं, प्रदेश में दबंगों द्वारा जुल्म अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विकास के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है।

किसानों की जमीन पर्याप्त मुआवजा दिए ही उनसे छीन ली गई। पीढ़ियों से सार्वजनिक जमीनों पर बसे गरीबों को बिना मुआवजा और पुनर्वास के उजाड़ा जा रहा है। डबल इंजन की सरकार जनता के लिए डबल आफत बन गई है।सभा को भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस, भाकपा नेता रामतीर्थ पाठक, माकपा जिला कमेटी सदस्य मयाराम वर्मा, भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय, राम प्रकाश तिवारी, रामजी राम यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह भाकपा (माले) नेता उमाकांत विश्वकर्मा, महिला नेता सुनीता गौड़, राजेश वर्मा, राम सिंह, अजय शर्मा चंचल, घनश्याम यादव, माकपा नेता विनोद सिंह, बाबूराम यादव, हौंसिला प्रसाद, भाकियू के वरिष्ठ नेता कमला प्रसाद बागी, अवधराम यादव, अनिरूद्ध प्रताप मौर्य, राम सनेही यादव, आदि नेताओं ने सम्बोधित किया तथा आशीष कुमार और अयोध्या प्रसाद तिवारी ने अपने जोशीले व क्रांतिकारी गीतों के जरिए उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार करते रहे।

अंत में कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रपति और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

पिता की स्मृति में बेटे ने बनवाना शुरू किया अंत्येष्टि स्थल

सोहावल अयोध्या।

सोहावल क्षेत्र के ग्राम पूरे कीरतपुर कांटा निवासी समाजसेवी छेदीलाल वर्मा तथा उनके पुत्र वीरेंद्र वर्मा की स्मृति में सरयू नदी तट के कलाफरपुर घाट पर पिता और भाई की स्मृति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सत्य प्रकाश वर्मा ने अपने निजी खर्च से अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है।

जिसका कल बुधवार को शिलान्यास भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू ने किया। भूमि पूजन में शामिल और शवदाह के निर्माण कर्ता सत्य प्रकाश वर्मा उर्फ पप्पू ने बताया कि गत वर्ष बरसात के समय में पिता छेदीलाल वर्मा की मृत्यु हो गई थी। माह भर के अंदर भाई वीरेंद्र वर्मा का भी देहांत हो गया था। अंतिम संस्कार इसी कलाफरपुर घाट पर किया गया था। लेकिन बारिश के पानी से नदी उफान पर आ गई।

हालात यह बने कि पिता के अंतिम संस्कार के दिन ही शाम को नदी का पानी बढ़ने की वजह से चिता की आग पूरी तरह ठंडी नहीं पड़ी और गंगा में विसर्जन के लिए अस्थियां निकालनी पड़ी। सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिता और भाई की बरसात में मृत्यु के बाद शवदाह के समय उत्पन्न परेशानी और क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए। इस घाट पर अंत्येष्टि स्थल बनवाने का संकल्प लिया। जिसे बनवाने का कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान रालोद नेता विश्वेषनाथ मिश्र सुड्डू,भाजपा नेता कप्तान तिवारी ने समाजसेवी छेदी लाल वर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

इस दौरान मौके पर मौजूद सुरेंद्र वर्मा,सौरभ वर्मा,भाजपा नेता कप्तान तिवारी,गिरजेश पांडेय,अखिलेश मिश्र,भोला पांडेय, हरीश दूबे, अनिल पांडेय फौजी, प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह,वीरेंद्र मिश्र, अतुल मिश्र, कुबेर दत्त मिश्र, अंबिका तिवारी, शिव कुमार चौबे, गुड्डू वर्मा, प्रदीप वर्मा, पारस पांडेय, केडी चौबे, गौतम पांडेय, बंटी तिवारी आदि ने इस सामाजिक कार्य की सराहना किया।

रौजागाव चीनी मिल ने किसानों से किया अपील

अयोध्या।गन्ना फसल से भरपूर पैदावार लेने के लिए जरूरी है कि समय पर बुवाई की जाये, उचित समय पर आधारभूत मात्रा में तथा उचित विधि द्वारा खादों का प्रयोग, कीट नाशकों एवं फफूंद नाशकों का प्रयोग किया जाये, आवश्यकता अनुसार सिंचाई एवं निकाई-गुड़ाई, मिट्टी चढाई, गन्ना बंधाई तथा समय पर कटाई की जाये, आदि का बहुत महत्व है।

गन्ने की फसल से भरपूर उत्पादन लेने के लिए जितना महत्व उपरोक्त वर्णित कृषण क्रियाओं का है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपके खेत में गन्नों की संख्या कितनी होनी चाहिए एवं गन्ना बुवाई की विधि (दूरी) जिससे कि प्रत्येक गन्ने से आपको अच्छा वजन मिलें तथा गन्ना फसल से अच्छी पैदावार मिलें। यें निश्चित है कि खेत में गन्नों की उचित संख्या ही भरपूर पैदावार आधार है।

यें संख्या कितनी होनी चाहिए, आइये समझने की कोशिश करते हैं ।

यदि आप एक एकड़ (•400 हेक्टेयर) में पारम्परिक तरीके से गन्ने की बुवाई करते हैं तो लाईन से लाईन की दूरी 02 से 2.25 फीट रखते हैं तथा (गन्ने टुकड़ा) तीन आंख वाले लगभग 20000 पै़डे/टुकड़े लाइनों में डालते हैं, इस तरह से कुल 60000 आंखें प्रति एकड़ बुवाई में डाली गई है। तीन आंखों वाले पैंडे बुवाई करने पर 30 - 35% ही जमाव मिलता है (आंखें 60000 का 35% = 21000)

यानि आपको एक एकड़ में कुल 21000 मदर शूट (मातृ कल्ले) मिलें,।

यदि हम एक मदर शूट से पांच कल्लों का औसत माने तो आपके एक एकड़ में कुल कल्लों/पौधो की संख्या 105000 मिली तथा आपको उपज मिली औसतन 250 - 300 कुन्टल प्रति एकड़ । आपको औसत पैदावार 250 - 300 कुंटल प्रति एकड़ क्यों मिली क्योंकि आपने एक एकड़ खेत में ज्यादा बीज भी डाला, ज्यादा आंखें भी डाली, कम जमाव के बावजूद भी कल्लों/पौधों की संख्या भी ज्यादा बनी। लेकिन सभी कल्लें/पौधे गन्ने नहीं बनें जबकि जो गन्ने बने, उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिल सका क्योंकि उनका भोजन गन्ने नहीं बनने वाले कल्ले/पौधे अवशोषित कर मर गये‌। इस कारण से आपको जो गन्ने मिले वो भी सामान्य से बहुत कम वजन के मिले, जिस कारण पैदावार भी कम मिली।प्रति एकड़ 500 कुन्टल या अधिक पैदावार लेने के लिए कितने गन्नों की आवश्यकता है।

मात्र 50000 गन्नों की आवश्यकता है यानि पारम्परिक विधि (105000) से आधे। इसके लिए आपको गन्ने की प्रजाति, बीज का चुनाव एवं लाईन से लाईन के बीच की दूरी 4 - 5 फीट करनी होगी तथा बुवाई में दो आंख के टुकडो का ही प्रयोग करने होगें, इस तरह से बीज की बचत होगी यानि आधा बीज लगेगा तथा जमाव प्रतिशत दुगुना (60 - 65%) होगा।

किसान भाईयों, आपको एक एकड़ में दो आंखों वाले मात्र 12000 पैंडे/टुकड़े बुवाई में प्रयोग करने है।

जिनसे 24000 आँख बुवाई में प्रयोग होगी यानि आंखें 24000 जमाव 60% = लगभग 14400 मदर शूट

एक आंख से मदर शूट सहित चार कल्ले/पौधे लेने है यानि (57600) जैसे ही औसतन चार कल्ले नजर आये, पहली हल्की मिट्टी चढ़ा दें ताकि कल्लो का उगना रुक जाये। इस तरह से आपको एक एकड़ में (मृत्यु उपरांत भी) औसतन 50000 स्वस्थ पौधे मिलेंगे जो स्वस्थ गन्ने बनेंगे, समय-समय पर समस्त कृषण क्रियाऐ (intercultural operation) करते रहे तो निश्चित रुप से एक गन्ने का वजन एक किलो या ज्यादा मिलेगा‌, इस तरह से आपको एक एकड में, (50000 गन्ने × 1 किलो/गन्ना = 500 कुं/एकड़, 1.25 किलो/गन्ना = 625 कु़/एकड़), 500 कुन्टल या अधिक उपज निश्चित रुप से मिलेगी।

*किसान भाईयों, गन्ने की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए जरूरी है कि प्रति इकाई निर्धारित संख्या में ही गन्ने लिये जाये, तभी उनका अच्छा लालन-पालन होगा तथा आपको मन माफिक पैदावार के साथ साथ भरपूर लाभ भी मिलेगा ।