23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा इंडिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अधिकतर होटल बुक,जानिए क्या है टिकट का मूल्य
(झारखंड डेस्क)
रांची; क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी के बीच इंडिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक हैं। इसको लेकर लोग राजधानी में जुटने लगे हैं और अधिकतर होटल बुक कर चुके हैं।
क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 16 फरवरी यानी आज से शुरू हो गयी।टिकट रांची में काउंटर से 19 से 27 फरवरी के बीच उपलब्ध होगा।
इस मैच के लिए सबसे सस्ता 250और सबसे महंगा 2000 रुपये का टिकट रखा गया है।
कैसे लें टिकट
क्रिकेट प्रेमी पेटीएम एप से टिकटों की खरीदारी कर सकेंगे। 19 फरवरी से स्टेडियम के काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है टिकटों की कीमत..?
अमिताभ चौधरी पवेलियन अपर टियर 700 रुपये प्रतिदिन
प्रेसिडेंट इनक्लोजर 2000 रुपये प्रतिदिन
हास्पिटैलिटी ब्लाक1500 रुपये प्रतिदिन
कार्पोरेट लाउन्ज 1200 रुपये प्रतिदिन
लक्जरी पार्लर 2500 रुपये प्रतिदिन
पश्चिम हिल 250 रुपये प्रतिदिन
ए विंग लोअर 400 रुपये प्रतिदिन
बी विंग लोअर 500 रुपये
प्रतिदिन
सी विंग लोअर टियर 400 रुपये प्रतिदिन
डी विंग लोअर टियर 500 रुपये प्रतिदिन
इधर चौथे टेस्ट मैच को लेकर रांची के होटल बुक हो चुके हैं। भारत और इंग्लैंड की टीम रांची के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरेगी। रेडिसन ब्लू होटल के पहले तल्ले से लेकर सातवें तक 115 कमरे खिलाड़ियों के लिए बुक हैं।
वहीं भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खाने में क्या परोसा जाएगा इसे लेकर मेन्यू तक तय कर लिया गया है। अप्रूवल के बाद खाना परोसने की अनुमति दी जाएगी।
होटल को शख़्त निर्देश होटल बुकिंग के लिए आईडी कार्ड है जरूरी
इसके अलावा रांची के रेडिसन ब्लू समेत कई छोटे-बड़े होटलों में भी लोगों को कमरा मिलना मुश्किल हो रहा है। भारत व इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर शहर के अधिकांश होटलों के कमरे फुल हैं। मैच के दौरान किसी भी होटल में ठहरने की जगह नहीं है।
इसके अलावा होटल मालिकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। जिला प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना आईडी कार्ड के किसी को कमरा नहीं दिया जाएगा। आईडी कार्ड की जांच-पड़ताल अच्छे से होगी।
वैवाहिक कार्यक्रम के लिए होटलों में कमरा मिलना मुश्किल
शहर के स्टेशन रोड, मेन रोड समेत मुख्य मार्ग में संचालित होटलों में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला को लेकर वैवाहिक कार्यक्रम में भी कमरा मिलना मुश्किल हो रहा है। शहर में 20 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक अधिकांश होटलों के कमरे पहले से बुक हो चुके हैं।
डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक में सबसे अधिक होटल बुकिंग
राजधानी में डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक, सिंह मोड के आसपास मौजूद होटलों की बुकिंग सबसे अधिक है। होटल के मैनेजर बताते हैं कि डोरंडा हिनू बिरसा चौक सिंह मोड जेएससीए स्टेडियम से सामने होने के कारण क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के सामने कमरा लेना चाहते हैं।
ताकि मैच शुरू होते ही वह स्टेडियम तक आसानी से पहुंच जाए और मैच समाप्त होने के बाद वह आसानी से होटल तक पहुंच सके। इसके अलावा इन क्षेत्रों से रांची एयरपोर्ट नजदीक होने के कारण भी इन क्षेत्रों में होटल की बुकिंग की डिमांड अधिक है।
Feb 16 2024, 18:02