अल्बेंडाजोल की दवा खाने से कैमूर जिला में मची हाहाकार, कई स्कूल के सैंकड़ो छात्र छात्राओं की हालात बिगड़ी
कैमूर: सर्वजन दवा सेवन के द्वारा चलाया जा रहा अभियान के तहत अल्बेंडाजोल की दवा खाने से कैमूर जिला के गई गांवो में अफरा तफरी मच गया है, जोकि आज अल्बेंडाजोल की दवा खाने से कई स्कूल के सैंकड़ो छात्र छात्राओं की हालात बिगड़ गई है कोई हुआ बेहोश तो कोई उमेटिंग से हुआ परेशन जहां सभी बच्चों का निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।
मामला रामगढ़ एवं नुआंव सहित चैनपुर के सिरबिट गांव के विभिन्न विद्यालयों का है,
वहीं वहीं इस घटना से रामगढ़ रेफरल अस्पताल एवं चैनपुर पीएचसी नुआंव अस्पताल मरीजों से खचा खच भर गया है.वहीं बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है वही कैमूर डीएम सावन कुमार सिविल सर्जन, शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच कर कार्यवाई में जुट गए हैं,
वहीं सूचना पर रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचे कैमूर डीएम सावन ने मामले की जांच करते हुए बताया कि ये मेरे ही द्वारा आज से फाइलेरिया का सर्वज दवा का कार्यकर्म किया गया था जिसका सेवन मैने भी किया था. वहीं रामगढ़ से और नुआंव से सूचना मिला की अल्बेंडाजोल की दवा खाने से काफी बच्चें बेहोश हो गए हैं जिसके बाद यहां पहुंचा तो देखा की काफी बच्चें स्वस्थ्य है
और कुछ जो बच्चें हैं जिनका इलाज किया जा रहा है, डीएम ने कहा की दवा में कोई खराबी नहीं है, पर इस दवा को खाली पेट सेवन करने से इसका थोड़ा बहुत साइड इफेक्ट्स होते है. जोकि एक बच्चा को हुआ तो उससे बच्चे डर गए और इन लोगों का भी तबियत बिगड़ गया अभी रामगढ़ और नुआंव के 25 से 30 बच्चों का इलाज किया जा रहा है फिलहाल सभी स्वस्थ है जल्द ही घर जा सकेंगे
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की जिला के कई थाना क्षेत्र के कई विद्यालयो में सब मिलकर सैकड़ों बच्चों की तबीयत बिगड़ी है है जिसमे किसी का ईलाज चल रहा है तो कई लोग ठीक होकर घर जा चूके हैं, जिसमे रामगढ़ नुआंव सिबित बम्हौर गांव की घटना बताया जा रहा है, इसके अलावा भी दुर्गावती से भी ऐसा ख़बर आ रही है।
Feb 15 2024, 18:30