पिकअप चालक से पिस्ट्ल के बल पर 1.50 लाख की लूट, पांच की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गया : जिले के डोभी-चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 मटन मोड़ के पास से दुधारू मवेशी खरीदने जा रहे पिकअप वाहन के चालक एवं सह चालक से अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर 1.50 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस ने जांच करते हुए कोठवारा बाजार से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के लोहरदगा से पिकअप वाहन के चालक एवं सह चालक जहानाबाद के टेहटा में बुधवार के दिन लगने वाले पशु मेला में दुधारू पशु को खरीदने के लिए डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 मटन मोड़ से होते हुए जहानाबाद के लिए जा रहा था।
इसी बीच चार की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों के द्वारा मटन मोड़ के पास सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर बीते मंगलवार की देर रात को पिकअप वाहन को रोका गया। इस दौरान पिकअप वाहन के चालक के द्वारा चंदा के नाम पर 50 रुपए का एक नोट दिए जाने के दौरान बगल में खड़े अपराधियों के द्वारा सड़क के किनारे खड़े पुलिस ट्राली को बीच सड़क पर खड़ा कर ड्राइवर के तरफ का गेट का लॉक खोलकर गेट खोलते हुए चालक एवं सह चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सह चालक को दो अपराधियों के द्वारा पिकअप वाहन के डाला में ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना की गई।
वही एक अपराधी पिकअप वाहन को चलते हुए पिकअप वाहन के चालक को अपने बगल में बैठकर दादपुर नहर वाली रोड की तरफ ले जाकर चालक एवं सह चालक से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। वही लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा मारपीट कर दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया गया। अपराधियों के द्वारा पिकअप वाहन के चालक एवं सह चालक को घटना को लेकर किसी को बताने के लिए सख्त मना किया गया और निर्देशित किया गया कि पीछे मुड़कर नहीं जाना है सीधा नहर वाली रोड में चले जाना। रोड को सुनसान देख कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद पिकअप वाहन को घूमकर वापस डोभी चतरा सड़क मार्ग में वापस आ गया। अपराधियों के फरार होने के बाद चालक एवं सह चालक ने कुछ दूर बढने के बाद बहेरा थाने की गस्ती गाड़ी की टीम को पूरी घटना से अवगत कराया। गस्ती पार्टी की टीम के द्वारा ओपी प्रभारी पवन कुमार को घटना की जानकारी दी गई। ओपी प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई। वही मंगलवार की देर रात को घटना के कुछ देर बाद शेरघाटी के एएसपी डॉ के रामदास दलबल के साथ डोभी थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
इस लूटपाट की घटना में पांच लोग शामिल थे। लूटपाट की घटना हो जाने के बाद एक मोटरसाइकिल से आया अपराधी ने सभी बदमाशों को अपने साथ बैठकर वापस मटन मोड़ के तरफ भाग निकले। हालांकि लूटपाट की घटना सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार
Feb 15 2024, 18:27