पुलिस टीम पर हमला कर जुआरियों को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह गिरफ्तार
औरंगाबाद – जिले की नबीनगर पुलिस टीम पर हमला कर जुआरियों को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में अभियुक्त बने नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार के रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड समीप से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि दीपावली के मौके पर पुलिस के द्वारा जुआ खेलते दो जुआरियों को पकड़ा किया गया था। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह एवं बेलाई पंचायत के मुखिया अम्बरीष प्रधान के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दोनों जुआरियों को भगा दिया गया था।
पुलिस टीम पर हमला करने, जुआरियों को भगाने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में नवीनगर थाना के तत्कालीन एसआई अनित कुमार के द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, मखिया अम्बरीष प्रधान एवं उनके चालक पर एफआईआर दर्ज कराया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
थानाध्यक्ष ने बताया मामले में शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 14 2024, 09:43