/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz ब्रेकिंग /मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन चार्टर प्लेन से दुमका पहुँचे,अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र का करेंगे वितरण Ranchi
ब्रेकिंग /मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन चार्टर प्लेन से दुमका पहुँचे,अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र का करेंगे वितरण

दुमका : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन चार्टर प्लेन से दुमका पहुँचे। सीएम का दुमका हवाई अड्डा में उपायुक्त ए0 दोड्डे सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।

 सीएम को दुमका हवाई अड्डा में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम चम्पाई सोरेन दुमका के कमार दुधानी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शिरकत करेंगे।

आईएएस विजया नारायण राव का स्थानान्तरण कुछ ही देर में बदली गयी,पश्चमी सिंहभूम से हटाकर।उसे बोकारो का डीसी बनाया गया

रांची। झारखंड सरकार ने आईएएस श्रीमती जाधव विजया नारायण राव की पोस्टिंग कुछ ही देर में बदल दी। बोकारो के डीसी का तबादला भी कर दिया। इससे पहले भी कई जिलों के डीसी बदले गए थे।

श्रीमती जाधव नारायण राव को पहले पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा का डीसी बनाया गया था। लेकिन कुछ ही देर में इस आदेश को रद्द कर दिया गया। उन्‍हें अब बोकारो का डीसी बनाया गया है।

बोकारो डीसी के पद पर रहे कुलदीप चौधरी का भी तबादला कर दिया गया है। उन्‍हें पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा का डीसी बनाया गया है। इसकी अधिसूचना सोमवार रात में ही जारी कर दी गई थी।

सीएम चंपई सोरेन ने मीडिया से कहा- हेमंत सोरेन पर आरोप गलत,फिर भी करवाई,बजट सत्र पर भी बोले,जानने के लिए पढिये पूरी खबर...?

झारखंड कैबिनेट की बैठक के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पत्रकारों से मुखातिब हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की ओर से लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उनका नाम कहीं नहीं है। फिर भी क्यों ईडी इतना पूछ रहा है। 

उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने जिन योजनाओं पर काम करने के लिए कहा है, उन सभी पर तेजी से काम हो रहा है। पलामू, गढ़वा में जो योजनाएं हाल में शुरू की गई हैं, वह गठबंधन सरकार की प्राथमिकता में हैं। किसानों को खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र में सरकार आगे बढ़ रही है।

वही इस बार बजट महज 8 ही दिनो का रखा गया इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समय और परिस्थिति के अनुसार नियम संगत रूप से 8 दिन का बजट सत्र आहूत की गई है चुनाव का समय भी नजदीक है इस कारण अल्प अवधि का बजट सत्र आहूत किया गया है।

वहीं आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के धीमी गति के विषय में कहा कि यह कार्यक्रम अभी रु नहीं है वर्तमान समय में अबुआ आवास को लेकर कार्यक्रम जारी है और इस कार्यक्रम में यदि विसंगति है तो निवारण भी होगा

वहीं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा पत्र लिक विषय में sit के गठन पर कहा कि इस विषय में कार्य प्रगति पर है.

*गारू से रेलवे की फर्जी टिकट बनाने वाले ऑनली केयर ऑनलाइन सेंटर के संचालक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार*

 लातेहार (गारु ): लातेहार के गारू बाजार में ऑनलाइन सेंटर ऑनली केयर के संचालक रत्नेश कुमार पिता अरुण प्रसाद को आरपीएफ के पुलिस ने सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे फर्जी रेलवे टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि रत्नेश पिछले कई महीनों से फर्जी तरीके से रेलवे की टिकट बनाने काम कर रहा था ।और भोले भाले ग्रामीणों को असली टिकट बता कर बेचा करता था ।

जब इसकी भनक रेलवे को मिली तो आरपीएफ की टीम गठित कर ऑनली केयर दुकान में छापामारी किया गया ,इस संबध में आरपीएफ पुलिस ने बताया फर्जी टिकट बनाने से जुड़ी दस्तावेज ,लैपटॉप ,प्रिंटर आदि उपकरण आरपीएफ पुलिस जब्त कर लिया. पुलिस मामले की तहकीतत कर रही हैं।

*झारखंड: आज का मौसम,12 फरवरी 2024: आज से लेकर 14 फरवरी तक गरज के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट*

झारखंड: मौसम विभाग ने झारखंड के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है, जिसमें 12, 13 और 14 फरवरी को गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 15 फरवरी तक बारिश जारी रहने के संकेत हैं।

जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है उनमें रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बकारो, धनबाद समेत अन्य शामिल हैं। इनमें से कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

झारखंड मौसम विज्ञान विभाग ने अतिरिक्त जानकारी प्रदान की है, जिसमें अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की संभावित वृद्धि का उल्लेख किया गया है। बारिश की इस अवधि के बाद 16 और 17 फरवरी को मौसम साफ और शुष्क होने का अनुमान है।

झारखंड कैबिनेट की बैठक : सीएम चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में हुई दूसरी बैठक में 25 एजेंडों को मिली मंजूरी

 

सीएम चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को दूसरी बार झारखंड कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई। बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि ऋणों पर ब्याज अनुदान देने की योजना के तहत दी गई है। इस प्रस्ताव के मुताबिक अब किसानों को कृषि ऋण के ब्याज पर तीन की जगह चार फीसदी की छूट दी जाएगी।

कैबिनेट ने झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन से संबंधित नियमावली के गठन की स्वीकृति प्रदान की है।

राज्य में लंबे समय से जेट परीक्षा आयोजित होने की प्रतिक्षा कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसके तहत झारखंड राज्य के विश्वविद्यालय एंजीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति एवं एचडी में प्रवेश हेतु झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी जेट के आयोजन से संबंधित नियमावली के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई।

 

राज्य के शिक्षा निदेशालय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में शिक्षक एवं अन्य पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय एवं सेवा शर्तों के लिए झारखंड तकनीकी शिक्षा सेवा नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति प्रदान की है।

झारखंड कैबिनेट ने पांचवें राज्य वित्त आयोग के गठन की स्वीकृति प्रदान की है। इस आयोग के अध्यक्ष एपी सिंह होंगे जबकि सदस्य के रुप में हरिश्वर दयाल सहित अन्य होंगे।

मंत्रिपरिषद ने झारखंड राज्य विधि आयोग के कार्यकाल को 13 नवंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। कल्याण विभाग के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए राज सरकार ने छात्रावास पोषण योजना 2024 के गठन की स्वीकृति दी है।

भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की रिमांड की अवधि को न्यायालय द्वारा बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज रांची पीएमएलए कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनकी रिमांड की अवधि पुनः बढ़ा दी है। कोर्ट के इस फैसले पर भाजपा ने स्वागत किया है।

प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि 4 वर्षों के हेमन्त सोरेन के कार्यकाल में ₹70000 करोड़ के घपले,घोटाले का आरोप लगा। सबसे ज्यादा लूट तो जमीन की हुई।प्रतुल ने कहा कि हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट गए, हाई कोर्ट गए पीएमएलए कोर्ट गए। कहीं से उनको कोई राहत नहीं मिली। इसी से स्पष्ट हो जाता है की प्रथम दृष्टया वे इन चीजों के लिए दोषी हैं।

हेमंत सोरेन को नही मिली राहत, तीन दिन और ED की रिमांड में पीएमएलए कोर्ट ने दिया आदेश

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट से हेमंत को राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनकी रिमांड की अवधि पुनः बढ़ा दी है। 

रांची स्टेट प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट पीएमएलए कोर्ट ने जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि को तीन दिन और अधिक बढ़ा दिया है।

 प्रवर्तन निदेशालय का पक्ष और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। बता दे कि पूर्व सीएम हेमंत से ईडी 3 फरवरी से लगातार पूछताछ कर रही है। पूर्व में मंजूर की गई रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोरेन को आज दोपहर 2.30 बजे कोर्ट में पेश किया गया। लगभग डेढ़ घंटा सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने उन्हें फिर से ईडी के रिमांड में भेज दिया है। 

कोर्ट में पेशी के दौरान परिसर में झामुमो कार्यकर्ता और सोरेन के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

सखी मंडल की महिलाओं के राज्यस्तरीय सम्मेलन को सीएम चम्पई सोरेन ने किया संबोधित,कहा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में सफल हो रही है सखी मंडल

रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में ‘सखी मंडल की महिलाओं के राज्यस्तरीय एक्स्पोजर एवं क्षमता संवर्धन शिविर-सह-महिला महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि- प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं. घर संभालने से लेकर खेत-खलिहान तक में योगदान दे रहीं हैं. घर से लेकर समाज तक में पुरुषों से ज्यादा योगदान दे रहीं हैं. इसलिए हमारी सरकार ने सखी मंडल को सशक्त करने का फैसला किया. 

आज भी आदिवासी विकास से वंचित

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड इतना धनी प्रदेश है, लेकिन आजादी के बाद आदिवासियों का जितना विकास होना चाहिए था, नहीं हुआ. हमारी सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किए हैं. हमारी सरकार सखी मंडल की महिलाओं को सहायता राशि दे रही . सरकार को मालूम है कि महिलाओं के बिना न तो घर आगे बढ़ सकता है, न राज्य आगे बढ़ सकता है. पिछली सरकार ने महिलाओं पर 642 करोड़ रुपए खर्च किये.वहीं, हमारी सरकार ने साढ़े चार साल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 842 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

अब महिलाओं को निराश होने की अब जरूरत नही:सीएम

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार कभी भी महिलाओं को निराश नहीं होने देगी. हमारी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. गरीबों के लिए हेमंत बाबू अबुआ आवास योजना लेकर आए. चंपाई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम आवास योजना का बहुत प्रचार करती थी. दावा किया था कि 2022 तक सभी लोगों को पक्का आवास मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि जब झारखंड की बारी आई, तो हमारे साथ केंद्र सरकार ने धोखा किया.

केंद्र ने पीएम आवास में झारखंड के साथ की उपेक्षा

झारखंड के सीएम ने कहा कि कई बार हमारी सरकार ने केंद्र के साथ पत्राचार किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. योजना के तहत लोगों को 2 नहीं बल्कि 3 कमरे का आवास मिलेगा.

झारखंड में खनिज है, लेकिन जनता को नही मिला लाभ

सीएम ने कहा कि झारखंड में खनिज की कमी नहीं है, लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल सका. हमारी सरकार ने सभी को रोटी, कपड़ा और मकान देने का निश्चय किया है. हेमंत सोरेन को केंद्रीय एजेंसी ने बिना वजह गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला किया था. अब हमने इसे बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया है. हमने बच्चियों की शिक्षा पर ध्यान दिया. मरांग गोमके छात्रवृत्ति की मदद से आदिवासी और पिछड़े बच्चे आज विदेशों में पढ़ रहे हैं.

पिछली सरकार ने 5 हजार स्कूल बंद कर दिए

चंपाई सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार की कोई सोच नहीं थी. उन्होंने पांच हजार प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नहीं चाहती थी कि गरीबों के बच्चे पढ़ें. लेकिन, जब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी, तो आदिवासी और पिछड़ों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए योजनाएं बनीं. मॉडल स्कूल बने. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना आई. सावित्री बाई फूले योजना की शुरुआत हुई. कोरोना संकट में हेमंत बाबू की सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को अकेला नहीं छोड़ा. ट्रेन से हवाई जहाज से लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया. इससे भाजपा वाले परेशान हैं.

सखी मंडल महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में करती है सहयोग : सत्यानंद भोक्ता

इस अवसर पर कैबिनेट में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आज राज्यभर से जो बहनें यहां आईं हैं, वह घर-घर जाकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करतीं है. हमारा पूरा प्रयास रहता है कि गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ें. उनको योजनाओं का लाभ मिले, ऐसी व्यवस्था हम करते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों का बखान भी किया. कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांव-गांव तक पहुंचे और लोगों की समस्या से रू-ब-रू हुए. उनकी समस्याओं को समझा और उसके निदान के लिए योजनाएं तैयार कीं.

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं महिलाएं :

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमें खुशी है कि महिलाएं घर से निकलकर हर क्षेत्र में काम कर रहीं हैं. कोरोना समय में स्वयंसहायता समूह की महिलाओं ने बेहतरीन काम किए. सरकार दीदियों के लिए कई योजनाएं लाईं. महिलाएं आज किसी पर निर्भर नहीं हैं. हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं. अपने परिवार को मजबूती से बढ़ा रहीं है. इस संगठन से 32 लाख महिलाएं जुड़ीं हैं. आलम ने कहा कि कल तक जो महिलाएं सड़क किनारे दारू-हड़िया बेचतीं थीं, वह रोजगार कर रहीं हैं. योजना की शुरुआत हुई, तब सरकार 10 हजार रुपए देती थी. आज 50 हजार रुपए दे रही है. महासम्मेलन में जेएसएलपीएस के नए लोगो का विमोचन किया गया.

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के राजाहाता मुहल्ला में हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती*

*

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के राजाहाता मुहल्ला में हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग की गई. तीन अपराधियों ने अधिवक्ता को दौड़ाकर गोली मारी. घटना देर रात की है. 

अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा रातू रोड मेट्रो गली के रहने वाले हैं. घटना में उन्हें एक गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.