गया में नेशनल काउंसिल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, जिले का पहला लाइब्रेरी जहां छात्रों को टैब से पढ़ने के लिए एक लाख पुस्तकें उपलब्ध
गया : शहर के एपी कॉलोनी में नेशनल काउंसिल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर फ्रांसीसी महिला सह समाजसेवी जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी, शांति निकेतन एकेडमी के निदेशक हरि प्रपन्ना के कर कमरों द्वारा किया गया। इस मौके पर नेशनल काउंसिल लाइब्रेरी के डायरेक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि इस लाइब्रेरी में टैब दिया गया है, इसके माध्यम से गूगल से एक लाख पुस्तकें छात्रों के पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर फ्रांसीसी महिला सह समाजसेवी जेनी पेरे उर्फ मम्मीजी ने कहा की गया में यह लाइब्रेरी काफी आधुनिक तरीके से बनाई गई है। इसमें छात्रों को दी जाने वाली हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। इस तरह की लाइब्रेरी देखकर वह काफी प्रभावित है। वही हरि प्रपन्ना उर्फ पप्पू जी ने कहा कि गया में इस तरह की लाइब्रेरी खुली है, जो बिहार में पहले लाइब्रेरी बताई जाती है। इस लाइब्रेरी में टैब के माध्यम से गूगल कानेक्ट एक लाख पुुस्तके बच्चों को पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेगी। इससे गया के बच्चों का भविष्य बेहतर होगा।
इस तरह की पहल के लिए हुए डायरेक्टर मिथिलेश कुमार का स्वागत करते हैं। वहीं नेशनल काउंसिल लाइब्रेरी के डायरेक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि गया शहर में पहला ऐसा लाइब्रेरी खोला गया है, जिसमें टैब दिया गया है, जिसे गूगल से कानेक्ट एक लाख पुस्तकें छात्रों को पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेगी। छात्र इस लाइब्रेरी में आकर सिविल, नीट, मेडिकल समेत विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। जो भी पुस्तके ढूंढेंगे वह उपलब्ध मिल जाएंगी।
लाइब्रेरी को विभिन्न सुविधाओं से लैस रखा गया है। यहां साउंड नहीं गूंंजने को लेकर व्यवस्था की गई है। वहीं प्रवेश और निकासी को लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम रखा गया है, जिससे छात्रों खासकर छात्राओं की सेफ्टी का ख्याल रखा जा सकेगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Feb 11 2024, 20:05