आमस प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मनरेगा, आपूर्ति, आवास, नल-जल, 15वीं वित आयोग, षष्ठी वित आयोग सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा के साथ चर्चा हुआ।
वहीं, बैठक में अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों के प्रति जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताते हुए करवाई की मांग की।पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव ने आरटीपीसीआर कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा की आए दिन जातीय, आवासीय, आय सहित अन्य कागजात बनाने वाले लोगो को ऑनलाइन करने के लिए बाहर भेज दिया जाता है।
जिसे लोगो को काफी समस्या का सामना जाने पड़ता है ।जिसे रोक लगाने की मांग की है। बैठक ने बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य, उप प्रमुख मंजू देवी, पीओ विजय कुमार सिन्हा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रविकांत, थानाध्यक्ष संजय कुमार, मुखिया महेंद्र पासवान, अनुराग रंजन, किशोरी मांझी, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, बाबर अली खान, अरुण कुमार, मंजू देवी, पीटीए विनय शंकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Feb 11 2024, 10:41