सत्ता के शीर्ष और उनके करीबियो समेत 5 लोगो से ईडी कर रही है पूछताछ
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ही ईडी कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। जहां हेमंत सोरेन ED की रिमांड पर है। वहीं, ईडी ऑफिस में आज सुबह से ही साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, राज्यसभा सांसद धीरज साहू और हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले विनोद सिंह से पूछताछ की जा रही है।
बरियातू स्थित बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले की बात चल रही है। जिसमें बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप से ईडी पिछले पांच दिनों से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आज पूछताछ दौरान ही अचानक दोपहर में भानु को लेकर ईडी की टीम रांची के बरियातू स्थित उस जमीन पर पहुंच गई। वहां से फिर भानु प्रताप को बड़गाई अंचल ऑफिस ले जाया गया। जिसके बाद शाम करीब 6:30 बजे ईडी अपने हिनू क्षेत्रीय कार्यालय में लेकर आई।
इसी बीच पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद (पिंटू) भी शाम साढ़े चार बजे ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। बाते दे कि अभिषेक प्रसाद शुक्रवार को भी ईडी दफ्तर में पहुंचे थे। एजेंसी ने उनके मोबाइल डाटा की क्लोनिंग की है। खबर लिखे जाने तक इनमे से किसी को ईडी ने नही छोड़ा था। अब आने वाला वक्त ही बताएगा की पूछताछ में क्या सामने निकल कर आता है और ईडी के निशाने में अगला कौन है।
Feb 10 2024, 22:06