आईसीएआई धनबाद शाखा ने एमएसएमई मंथन के द्वारा लोगो को किया जागरूक
धनबाद। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा द्वारा आईसीएआई एमएसएमई मंथन और स्टार्टअप समिति, आईसीएआई के साथ संयुक्त रूप से सेमिनार का आयोजित किया गया.यह सेमिनार सीए और व्यवसायी सदस्य के लिए आयोजन किया गया. जिसका विषय एमएसएमई स्कीम, बेनिफिट कांपलेंस और राज्य/केंद्र सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन, समर्थन और सब्सिडी का कार्यक्रम बैंक मोड़ स्थित आईसीएआई की धनबाद शाखा मे आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक डीआईसी धनबाद के राजेंद्र प्रसाद थे.
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और आईसीएआई आदर्श वाक्य गीत से किया गया. कार्यक्रम की मेजबान सचिव, सीए शुभम खंडेलवाल ने किया. विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता को गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. मुख्य वक्ता सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने एमएसएमई बेनिफिट के बारे में बताया, सीए सनी कटेसरिया ने एमएसएमई कांप्लेंस के बारे में बताया और इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक अजीत सोनी ने लोन के बारे में बताया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद से अध्यक्ष सीए सौरव अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सीए राहुल सुरेका, सचिव सीए सुभम खंडेलवाल उपस्थित थे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के प्रबंध समिति का योगदान रहा.
Feb 10 2024, 08:13