डुमरिया प्रखंड में प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रमुख पलीता देवी के अविश्वास के बाद गई कुर्सी
गया। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरगर्मी के बीच आज अविश्वास प्रस्ताव आया।
क्षेत्र में प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी से हटाने के लिए पंचायत के 9 समिति सदस्य एक जुट हो गए थे। वही, इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डुमरिया प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन बैठक में उपस्थित प्रखंड विकाश पदाधिकारी के देख रेख में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके पहले 24 जनवरी को असंतोष जनक कार्रवाई से नाराज पंचायत समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से मिलकर आवेदन दिया था और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उचित कार्रवाई की माँग की है। वही, जिलाधिकारी के द्वारा बैठक की तिथि को 09 फरवरी को निर्धारित किया गया था । जिसमें बाद प्रमुख और उप प्रमुख व पंचायत समिति के सभी सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य किया गया था वंही इस निर्धारित बैठक को लेकर जिला पंचायत राज कार्यालय से पत्र भी जारी कर दिया गया था। वही, पत्र जारी होने के बाद पंचायत समिति के 9 सदस्यों को मिली आश्वासन के बाद सभी सदस्यों ने 090को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपना रूप रेखा तैयार कर लिया था।
वही, आज अविश्वास प्रस्ताव डुमरिया प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या- 8 के रामचंद्र सिंह के अध्यक्षता में पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-4 के जितेन्द्र दास, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-9 के रविंद्र सिंह , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-5 के अजय कुमार , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-3 के अर्जुन प्रसाद,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-15 के सुनैना कुमारी, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-11के नीतू देवी ,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-12 के आशा देवी , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 के ममता कुमारी शामिल हुए।अविश्वास के पक्ष में 09 वोट पड़ा और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुए।
आज प्रमुख और उप प्रमुख के कुर्सी जाने से क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
प्रखण्ड कार्यलय में राजन पासवान, राहुल पासवान, पवन चंद्रवंशी,रंजय सिंह, जितेंद्र कुमार, आषुतोष सिन्हा, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, आशुतोष सिन्हा, दीपक सिंह, टिंकू सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
Feb 10 2024, 07:49