गया कॉलेज को नैक से ए ग्रेड दिलाने के लिए मिलजुल कर करें प्रयास: कुलपति
गया। गया कॉलेज गया का 81वां स्थापना दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम छात्राओं ने महाविद्यालय कुलगीत एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।स्वागत भाषण में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गया कॉलेज आजादी के पूर्व से आज तक शैक्षणिक क्षेत्र में आन बान शान के साथ उत्तरोत्तर विकास की ओर उन्मुख है। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि गया कॉलेज सूबे के बड़े कॉलेजो में शुमार है संसाधनों की भी यहां पर प्रचुरता है।
81 वर्षों के इस सफर में महाविद्यालय की विकास यात्रा में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं।इस महाविद्यालय के स्थापना और विकास में जिन लोगों ने भी योगदान दिया है उनको हृदय से नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि जिस महाविद्यालय को दो बार नैक से ए ग्रेड हासिल हुआ हो उसे किन परिस्थितियों में बी ग्रेड मिला। परंतु वर्तमान प्राचार्य, शिक्षक शिक्षाकेत्तर कर्मचारी एवं छात्रों से अपील हैं कि वे सभी मिलजुल कर कॉलेज को नैक से एक ग्रेड दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
सभी के सहयोग से गया कॉलेज का पुराना गौरव वापस आएगा।कॉलेज में शिक्षकों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुये कुलपति ने कहा कि गेस्ट फैकेल्टी की बहाली कर शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा नही आये। मंच पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं गया कॉलेज के संस्थापक सचिव धनेश प्रसाद के पुत्र डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, पूर्ववर्ती छात्र वनस्पति विज्ञान के भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार सिंह एवं श्री राम भदानी को सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए कॉलेज की स्मारिका एवं इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष द्वारा लिखित गुप्तकालीन इतिहास का कुलपति ने विमोचन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रूनू रवि सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग एवं डॉ धनंजय धीरज विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार पाठक ने किया। इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली के राजपथ पर परेड में हिस्सा लिए एनसीसी कैडेटों को कुलपति ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर कुलानुशासक मगध विश्वविद्यालय ,बोधगया डॉ उपेंद्र कुमार, सीनेट सदस्य डॉ रूपेश कुमार, उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ मो सादीक, डॉ सोनू अन्नपूर्णा, डॉ श्रुति प्रिया,बीएड विभाग की पुस्तकालय अध्यक्ष संगीता राय सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Feb 08 2024, 21:30