गया में कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को ब्लैक पेपर जारी कर जताया विरोध
गया। गया शहर के टावर चौक के समीप कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल को ब्लैक पेपर जारी कर विरोध जताया है।
जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ने किया।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को शपथ लेने के बाद से लेकर आज तक देश भर में विपक्षी दलों के विधायकों को तोड़ने का भाजपा ने लगातार खेल-खेला तथा अर्थिक चुनौतियों से निपटने, महँगाई कम करने, रोजगार देने सहित कई मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से फेल रही है।
भाजपा ने 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिला कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया। प्रति वर्ष 02 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पूरी तरह जुमले साबित हुआ। देश की 75 प्रतिशत अन्न दाता किसानों को उनकी दुगुनी आय का वादा भी पूरा नहीं किया गया। इस मौके पर राम प्रमोद सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, सुनील कुमार राम, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार मौजूद रहे।
Feb 08 2024, 19:31