गया में देवर के तिलक का सामान खरीदकर घर जा रही भाभी का सड़क दुर्घटना में मौत, सड़क की उड़ती धूल ने महिला की ले ली जान
गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरोखाप के समीप इमली पेड़ के पास सड़क हादसे में महिला में मौके पर मौत हो गई घटना करीब 2 बजे का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के माड़र गांव के राजू शर्मा अपनी पत्नी, बहन और 3 वर्षीय भांजे को लेकर बाराचट्टी से बाइक से घर जा रहे थे तभी डंगरा की तरफ से आ रही पिकअप वाहन के चपेट में आने से राजू शर्मा की पत्नी कुंती देवी उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई
और बाकी की घायल होने की सूचना है तत्पश्चात घटना स्थल पर मोहनपुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना गई इधर राहगीरों में दीपू कुमार जो डंगरा लोदिया के निवाशी है उन्होंने संवाददाता को बताया की सड़क बनाने के कार्य में संवेदक और मुंशी के द्वारा लापरवाही बरता जा रहा है पानी के छिड़काव नही होने से ये घटना घटित हुआ है लोग बताते हैं कि गाड़ी की आवाजाही में सड़क पर धूल बहुत ज्यादा मात्रा में उड़ने के कारण गाड़ी दिखाई नही दिया और संतुलन खो बैठा, जिसमे महिला की जान चली गई।
इधर, संवाददाता ने संवेदक को दूरभाष पर संपर्क किया लेकिन जवाब नही मिला। क्षेत्र के लोग बताते हैं की मृतक के देवर का कल तिलक आगमन है और इसी को लेकर सामग्री खरीदने राजू अपने पत्नी और बहन में साथ बाराचट्टी गया था और समान खरीदकर वापस घर जा रहा था। इधर गांव में खुशी के माहौल में मातम छा गाया है परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट, गणेश गुप्ता
Feb 08 2024, 09:28