लॉटरी में हार-जीत को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
गया : बिहार के गया में लॉटरी में हार-जीत को लेकर विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई। अपराधियों ने सीने के समीप गोली मारी थी। वारदात के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोली मारने वाले अपराधी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है।
गया के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत पंचायती अखाड़ा स्थित फल्गु नदी के पास लॉटरी-जुए का गोरखधंधा अरसे से चल रहा है और यहां आपराधिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है। इस क्रम में बुधवार को दिनदहाड़े लॉटरी में हार -जीत के के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में उसे परिजन अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सद्दाम नाम के युवक की हुई हत्या
मृतक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है, जबकि हत्या करने की घटना करने वाली अपराधी की पहचान कल्लू के रूप में की जा रही है। मृतक सद्दाम बांके गली का रहने वाला था। वहीं, मृतक का भी अपराधिक इतिहास बताया जाता है। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच हो रही है।
पंचायती अखाड़ा समीप फल्गु में हो रहा था लाटरी-जुआ, इस बीच हुई घटना
जानकारी के अनुसार पंचायती अखाड़ा स्थित फल्गु नदी के पास लॉटरी-जुए का गोरखधंधा हो रहा था। इस बीच हार -जीत और वर्चस्व को लेकर सद्दाम और कल्लू भिड़ गए। इसके बाद कल्लू नाम के आपराधी ने सद्दाम को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद बांके गली से परिजन पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना की पुलिस को दी।
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, इस तरह की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कल्लू उर्फ इम्तियाज नाम के शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, परिजनों के द्वारा इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की जा रही है। इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
एक युवक की हुई है हत्या: थानाध्यक्ष
इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉटरी को लेकर वर्चस्व और हार -जीत के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही हत्या की घटना करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी: सिटी एसपी
वहीं, इस संबंध में गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या की घटना में संलिप्त अपराधी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उसकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।
गया से मनीष कुमार
Feb 07 2024, 19:33