आमस में शिक्षकों ने सेवा मुक्त करने वाले आदेश पत्र को जलाकर सरकार के प्रति जताया विरोध
गया/आमस। तीन प्रयास के बाद सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने के बाद सेवा से मुक्त करने वाला आदेश पत्र जारी होने के बाद नियोजित शिक्षकों में काफी रोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार की शाम शिक्षक एकता मंच के बैनर तले प्रखंड के सांव स्थित बीआरसी में सैंकड़ों शिक्षक एकत्रित हुए।
जहां शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का विरोध जताते हुए सेवा मुक्त करने वाली आदेश की प्रति को जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। कहा आये दिन तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है।
छुट्टियों में कटौती, स्कूल अवधि में बढ़ोतरी के बाद सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने के बाद सेवा मुक्त करने का पत्र जारी किया गया है। जिसका हम सब पुरजोर विरोध करते हैं और बिनाशर्त राज्यकर्मी की मांग करते हैं। अगर सरकार इन आदेशों को रद्द कर मांग पूरी नहीं करती है तो विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Feb 06 2024, 18:54