परीक्षा को लेकर निकले गए आदेश के प्रति को प्रखंड संसाधन केंद्र डुमरिया में शिक्षकों ने जलाकर अपना असंतोष जताया
गया। बिहार शिक्षक एकता मंच प्रदेश एवं जिला इकाई के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र डुमरिया में 5 फरवरी 2024 को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय प्रजापति के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अपर सचिव द्वारा निकाली गई सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने अथवा तीन बार में असफल होने पर शिक्षकों की सेवा समाप्ति के पत्र की प्रतियाँ जलाकर विरोध प्रकट की गई।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए विभिन्न शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से सरकार की कड़ी निंदा की तथा सक्षमता परीक्षा के बनाए गए नियमों को संशोधन करते हुए ऐच्छिक स्थानांतरण एवं ऑफलाइन परीक्षा के मांग की है अन्यथा सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरने पर सहमति जताई है तथा एक जुट होकर शिक्षकगण आंदोलन में भाग लेने की बात कही।
कार्यक्रम में सभी संघीय पदाधिकारीगण , संजय कुमार सिंह ,नरेंद्र त्रिपाठी ,जयराज सिंह सुनील कु.विक्रांत सुजय कुमार रामरूप पासवान ललन सिंह सुधीर कुमार सेम्पुल कुमार प्रवीण कुमार सुरेश यादव संजय गौतम रामनाथ ठाकुर रूपांजलि कुमारी अर्चना कुमारी मंजू कुमारी प्रेमलता कुमारी लालसा कुमारी अशरफ अंसारी शशिभूषण पा. धर्मेंद्र राय विकास राय श्रवण कुमार अहमद रजा नीरज कुमार आदि सैकड़ो प्रमुख शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
Feb 05 2024, 22:00