/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मुख्यमंत्री श्री साय से केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की सौजन्य मुलाकात Raipur
मुख्यमंत्री श्री साय से केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की सौजन्य मुलाकात


रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आ ज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में केन्द्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते को उपहार स्वरुप शाल भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का बयान कहा – जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा. उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी

मनेन्द्रगढ़-  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर-सोनहत से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा. उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी. दरअसल, विधायक रेणुका सिंह ने यह बयान तब दिया, जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में पहुंची थी. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ये बयान मीडिया से बात करते हुए दिया है. उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए हूं ,मैं गरीबों के लिए हूं. किसी भी जनता के साथ शासन की योजनाओं को लेकर भेदभाव होगा और अनदेखी होगी तो रेणुका सिंह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. रेणुका सिंह अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहती है. रेणुका सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही है.
पूर्व सीएम भूपेश ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार, बताई ये बड़ी वजह

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं तो विधायक हूं. मैं प्रदेश भर में घूम-घूमकर प्रचार करना चाहता हूं. मैं समझता हूं कि ये जिम्मेदारी मिलेगी तो ज्यादा अच्छा होगा. बता दें कि पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने भूपेश बघेल के नाम का प्रस्ताव रखा था. बता दें कि शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल के नाम का प्रस्ताव पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राजनांदगांव सीट से रखा था. जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकमान की ओर से बघेल को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी मिल चुकी है. बैठक में कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद थे. कांग्रेस की लोकसभावार बैठक लगातार जारी है. वरिष्ठ नेताओं काे लोसकभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसमें भूपेश बघेल को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया. कांकेर से मोहन मरकाम, जांजगीर से शिव डहरिया को लड़ाने का सुझाव दिया गया. वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत, बस्तर से दीपक बैज का नाम सुझाया गया है. हालांकि भूपेश बघेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर लिया जा सकता है समय

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय (पहुना) में मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर समय लिया जा सकता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा दो मोबाइल नंबर 7024529444, 7024826444 तथा दूरभाष नम्बर 0771-2331001 जारी किया गया है। इसके अलावा ईमेल के पते पर पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय लिया जा सकता है।
कांग्रेस बैठक : छत्तीसगढ़ के 3-4 दबंग नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, पूर्व CM से भी किया है आग्रह – रजनी पाटिल

रायपुर- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का दो दिनों का मंथन आज खत्म हो गया. 26 जनवरी शुक्रवार को दिनभर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. 27 जनवरी शनिवार को चुनाव समिति की बैठक वरिष्ठ नेताओं के साथ दिनभर चली. दो दिनों तक चली कांग्रेस की इस बैठक में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव किस तरह से लड़ना है इस पर मंथन हुआ. स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल ने कहा बैठक में यह आग्रह भी किया गया है कि वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम को लेकर कहा कि हमने उनसे भी आग्रह किया है. पार्टी आलाकमान का जो फैसला होगा उसे स्वीकार करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के जो दबंग नेता हैं उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा चुनाव समिति की बैठक में एक सार्थक चर्चा हुई. आगे किस प्रकार से जाकर हम रणनीति बनाकर मैदान में उतरे इसे लेकर बातें हुई. अगले हफ्ते में दिल्ली में भी बैठक होगी. जल्द ही हो उम्मीदवारों की घोषणा भी करेंगे. कई लोकसभा क्षेत्र में एक से अधिक उम्मीदवार है. सभी को अलग-अलग मापदंड के आधार पर आंका जाएगा. कांग्रेस का सर्वे रिपोर्ट भी 30 तारीख तक आ जाएगी. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि किस प्रत्याशी की क्या स्थिति है ? आगे जो होगा वह संगठन की बैठक के बाद ही निर्णय होगा.
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वर्गीय रमन लाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

रायपुर- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज महासमुंद पहुंचकर स्वर्गीय रमन लाल उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय उपाध्याय की छाया चित्र में माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,परिजन सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कांग्रेस की बैठक को लेकर कृषि मंत्री नेताम का तंज, कहा- छत्तीसगढ़ में एक भी सीट पाना अब उनके लिए बहुत मुश्किल का काम

रायपुर-   लोकसभा चुनाव नजदीक है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां सियासी जाल बुन रही हैं. आए दिन बैठकों का दौर जारी है. इस बीच कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कांग्रेस की बैठक को लेकर तंज कसा है. राम विचार नेताम ने कहा, कांग्रेस की जो स्थिति हैं, कदम ताल कर रहे हैं. चुनावी मैदान में पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद को उतरेंगे ये इनका निजी मामला है. कांग्रेस एक तरह से निराश है, हताश है, टूट चुकी है.

आगे रामविचार नेताम ने कहा, छत्तीसगढ़ में ये वातावरण बना कर चल रहें थे कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया, इससे कांग्रेस पूरी तरह से हिल चुकी है. समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर हुआ क्या. बैठक है तो चलते रहेगी, इससे कुछ होना नहीं है, उन्हें यह भी लगने लगा है कि छत्तीसगढ़ में एक भी सीट पाना अब उनके लिए बहुत मुश्किल का काम है. जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का बूथ से लेकर जिला तक वह राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रम जो चल रहा है उसे निश्चित ही यह हताशा की ओर है.

 मोदी की गारंटी अब तक धरातल पर नहीं 

कांग्रेस ने मोदी की गारंटी को लेकर कहा है कि, अब तक धरातल पर नहीं लाया जा सका है. जिस पर रामविचार नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार का अभी तक दो माह भी पूरा नहीं हुआ है, कांग्रेस को अभी से धरातल दिखने लगा. समय होने दीजिए 5 साल के लिए हमें जनादेश मिला है. हमारा जो वादा था, हम उस वादे के अनुसार सभी बड़े काम को पूरा किया है. जमीन तक उतरने में समय थोड़ा लगता है, वह भी हो जाएगा.

 विवाद तो कांग्रेस में जन्मजात है 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने और कई पूर्व मंत्री रह चुके लोगों के दावेदारी पर तंज कसते हुए राम विचार नेताम ने कहा, विवाद तो कांग्रेस में जन्मजात है, यह तो चलेगा. अब चाहे भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ें, या रायपुर से. कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने में लगी हुई है. कांग्रेस की जमीन उखड़ चुकी है. जनता ने जो सबक सिखाया है, वह सबके सामने है. आने वाले समय में धीरे-धीरे उनके और भी भ्रष्टाचार लगातार अब सामने आने लगे हैं.

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल नवागढ़ रामायण मानस गायन कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा जिले के नवागढ़ शंकर नगर में आयोजित रामायण मानस गायन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मण्डली महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यह हमारी संस्कृति की धरोहर है। रामायण मानस मंडलियां प्रदेश में प्रभु श्री राम के आदर्शो और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।

अभी लागू नहीं हुई है महतारी वंदन योजना, झांसे में आकर आवेदन करने वाली महिलाएं सावधान

रायपुर-   महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने फार्म भरवाने के नाम पर महिलाओं से वसूली का सिलसिला थम नहीं रहा है। यह सिलसिला चुनाव के पहले से जारी है। राजधानी के फाफाडीह,रमन मंदिर इलाके से पार्षद ने एक महिला को गंज पुलिस के हवाले भी किया था। कल शुक्रवार को राजधानी उत्तर के पॉश इलाके के एक मंदिर में फार्म जमा करने को लेकर भारी भीड़ जमी रही।

प्रदेश भर से मिल रही वसूली की शिकायतों पर संचालक महिला बाल विकास विभाग के जिलाधिकारियों के साथ सभी कलेक्टरों, को पत्र भेजकर कर आगाह किया है । संचालक तूलिका प्रजापति ने पत्र में कहा है कि महतारी यन्दन योजना के अंतर्गत पात्र / चयनित विवाहित महिलाओं को रू. 1000/- प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जानी है। इस संबंध में बताया जा रहा कि अभी महतारी वन्दन योजना लागू नहीं की गयी है तथा लागू करने की प्रक्रिया निर्णयाधीन है। योजना लागू किए जाने की स्थिति में विभाग द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल में विभागीय अमले के माध्यम से ही फार्म भरे जाएंगे तथा लाभ दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आए है, जिसमें अनाधिकृत लोगो के द्वारा महिलाओं से सम्पर्क कर महतारी वन्दन योजना से लाभ दिलाए जाने के फार्म उपलब्ध कराए जा रहे है एवं लाभ दिलाने राशि ली जा रही है. जो कि पूर्णतः धोखाधड़ी का प्रकरण है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते है तो तत्काल नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही की जाए। विभाग से इस योजना का निःशुल्क लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अंडर-19 राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रतियोगिता के लिए चयनित अभिजीत की खेल प्रतिभा को सराहा

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में वाटरपोलो स्पोर्ट्स के खिलाड़ी अभिजीत राज सोनी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय को श्री अभिजीत ने बताया कि उनका चयन अंडर-19 राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रतियोगिता के लिए हुआ है । विगत वर्ष सितंबर माह में कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत अंडर-19 वाटरपोलो स्पर्धा में उनके नेतृत्व में सरगुजा की टीम ने काँस्य पदक हासिल किया था। मुख्यमंत्री ने श्री अभिजीत की खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए शाल पहना कर उनका अभिनन्दन किया और आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संजीव सेठ सोनी, अम्बिकेश स्वर्णकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।