/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर Gaya City News
एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता 

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया। 

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

आमस प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने किया ध्वजारोहण

गया/आमस। गया जिले के आमस प्रखंड में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन किया। व्यापार मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, शिवबालक बालिका इंटर विद्यालय में प्रधानाध्यापिका 

अनिता कुमारी,स्वास्थ्य केंद्र आमस में चिकित्सा प्रभारी महेश कुमार, हाई स्कूल आमस में प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पाठक सहित अन्य सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराया गया एवं शहीदों को याद करते हुए नमन किया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

...

...

बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बोले-'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट'

#tejashwi_yadav_challenge_to_nitish_kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए के पाले में जाने की सुगबुगाहट जारी है। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।दिल्ली से लेकर पटना तक की राजनीति जोरों पर हैं।इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है।

नीतीश के पाला बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार को दिन भर तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा नहीं ताजपोशी नहीं होने देंगे। वहीं, आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे। आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है।

बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजद खेमा पूरे तौर पर सक्रिय हो चुका है और सूत्रों से बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर राजद पहुंच जाएगा। वहीं, जदयू के भी कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से किया जा रहा है।

36 लाख का धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को रामपुर पुलिस ने दबोचा, फ्लैट लिखने की बात कह कर किया था धोखाधड़ी

बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ग्राम सियाड़ी एटी गेट के नजदीक का रहने वाला राजेश कुमार, पिता धनेश्वर यादव है जिसे धोखाधड़ी करने के कांड में गिरफ्तार किया गया है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले वादी धर्मेंद्र कुमार, पिता-नागेश्वर यादव के द्वारा 7 दिसंबर 2021 को थाना में लिखित आवेदन दिया गया था की प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार से 3BHK का एक नया फ्लैट खरीदने की बात तय होने पर एक लिखित एकरारनामा बनाकर बयाना के रूप में 36 लाख रुपया दिया गया था।

जब फ्लैट लिखने की बात कहा गया तो उनके द्वारा फ्लैट नहीं लिखा गया और नहीं पैसा वापस किया गया। इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर रामपुर थाना में कांड संख्या 410/21 दर्ज किया गया था और मामले को जांच की गई।

इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया और धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने का थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड के आरोपी राजेश कुमार, पिता- धनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसे थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जिले के आमस प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया के द्वारा किया गया ध्वजारोहण

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने 26 जनवरी को पंचायत भवनों पर झंडोत्तोलन कर 75वें गणतंत्र दिवस मनाया।

रामपुर पंचायत मुखिया अनुराग कुमार रंजन ने पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन किया। मौके उप मुखिया ब्रजेश यादव, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी वार्ड सदस्य अवधेश यादव, रंजीत कुमार, ब्रिजु कुमार, वीरेंद्र यादव, राजेश प्रकाश सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूष व बच्चे शामिल थे। 

मुखिया अनुराग कुमार रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को पूरे ग्राम की ओर से नमन करता हूं। जिनके बलिदान के कारण आज हम 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जुटे हैं। हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा। तभी हमारा समाज व देश का चहुमुंखी विकास की गाड़ी की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगी।

आज पंचायत का जो विकास झलक रह है वह सभी ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम है। वहीं आमस पंचायत मुखिया मनोज यादव, समाजसेवी श्याम कुमार यादव, लखन देवयादव,बड़की चिलमी मुखिया महेंद्र पासवान, झरी मुखिया चांदनी कुमारी सिंह, कलवन मुखिया जानकी चौहान अन्य पंचायतों के मुखिया ने भी अपने-अपने पंचायतों में झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया।

आमस पंचायत भवन में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष, राजद नेता जदयू नेता सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया के शांति निकेतन अकैडमी में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम : संस्थान के अध्यक्ष शांति देवी ने की झंडोत्तोलन

गया। गया शहर के चर्चित शिक्षण संस्थानों में एक शांति निकेतन अकैडमी में 75 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर चाकन्द रौना गोविंदपुरम स्थित शांति निकेतन अकेडमी एवं गया शहर के कटारी रोड स्थित शाखा में विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष शांति देवी ने झंडातोलन किया।

झंडातोलन मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष शांति देवी का स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा पुष्प कुछ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया।

जिसे देख दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक एवं अतिथियों ने खूब सराहा ।इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित गया जिले वासियों एवं देशवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया और उन्होंने कहा कि आज हमारा देश में कानून बने हुए 75 वर्ष हो गए इसके उपलक्ष्य में पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।

उन्होंने यह भी कहा की गणतंत्र दिवस के मौके पर एक और भी देशवासियों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कर एक देशवासियों को बेहतर तोहफा देने का काम किया है जिससे पूरा देश गर्वान्वित महसूस कर रहा है और खुशी का माहौल कायम है।

इस मौके पर गया शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर नीरज कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, पुलिस इंस्पेक्टर रविरंजना कुमारी, वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश कुमार, सीनेट सदस्य प्रोफेसर रूपेश कुमार, रामगोविंद शर्मा मेमोरियल कालेज के प्राचार्य कुश कुमार, डॉ संजीव कुमार सहित शहर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रामपुर पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को दबोचा, पॉकेट से मिला 16 पैकेट सिगरेट, जेनरल स्टोर दुकान से की थी चोरी

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रामपुर थाना क्षेत्र के सोहरा गली मोहल्ले का रहने वाला अमन कुमार, पिता मनोज प्रसाद है। इसके पास रहे पॉकेट में 16 पैकेट सिगरेट को भी बरामद किया गया है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी 2024 को रामपुर थाना में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि गया कॉलेज गया मोड़ पर जेनरल स्टोर का दुकान है। जब अगले दिन अपना दुकान को खोले तो देखे कि दुकान से सामान की चोरी कर लिया गया है। 

इसके बाद वादी के द्वारा थाना को घटना की सूचना दिया गया और लिखित आवेदन देने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और आरोपी को पहचान करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और 16 पैकेट सिगरेट के साथ आरोपी चोर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या 38/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रालोजद नेता के आवास पर 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर तिरंगा को दी सलामी

गया। गया शहर के कंडी नवादा में रालोजद के जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ व इमामगंज विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रो०जितेंद्र पासवान ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया और तिरंगा को सलामी दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है। हम सब भारत देश के नागरिक के तौर पर सम्मान है। हमें प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा का सम्मान जरूर करना चाहिए। हमें जो दायित्व मिला है.

उसका निष्ठापूर्वक पालन करना हमारा कर्तव्य भी है. धर्म-जाति का भेद-भाव किये बिना, इससे ऊपर उठकर हमें प्रदेश के विकास के लिए काम करना है। साफ-सफाई के प्रति सभी लोगों के अंदर भावना को जागृत करना होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पुलिस की दबिश : 3 वर्षों से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय नक्सली राइफल और जिंदा करतूत के साथ किया आत्मसमर्पण

गया बिहार के गया में पुलिस की दबिश के भय से 3 वर्षों से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय नक्सली छेदी भुईया ने 312 बोर के राइफल, दो पीस जिंदा करतूत के साथ आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पर लेवी मांगने का कई थाने में मामले भी दर्ज है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताये कि 9 मार्च 2022 को भदवर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि लघु सिंचाई निर्माण से ग्राम जगतपुर में निमार्ण का कार्य किया जा रहा था, जहां पर लगे पोकलेन मशीन पर एक पर्चा फेंका हुआ मिला था और उस पर टीएसपीसी के द्वारा काम रोकने की धमकी दी गई और रंगदारी की मांग की गई थी।

इस संबंध में भदवर थाना में 07/22 कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और इस कांड को उद्वेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन की गई और संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी. पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी और दबिश के भय से फरार चल रहे नक्सली छेदी भुईया 315 बोर के राइफल और दो पीस जिंदा कारतूस के साथ गया पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली से पूछताछ में बताया कि टीएसपी के अन्य सदस्य तथा कई कुख्यात नक्सलियों के साथ कई वर्षों से नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा हैं और ईट-भट्टा तथा सरकारी योजनाओं में लेवी वसूलने में रहा है। इन पर बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों में लेवी वसूलने का कई मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राजभवन में आयोजित हाई-टी पार्टी में नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, नीतीश के बगल की खाली कुर्सी कह गई सियासी कहानी

#tejashwi_yadav_not_joins_raj_bhawan_program

बिहार में भारी ठंड पड़ रही है, लेकिन सियासी गलियारे का पारा चढ़ा हुआ। अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साए की तरह नजर आने वाले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दूरियां बढ़ा ली है। दरअसल, आज गणतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार में राजभवन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजभवन में आयोजित हाई-टी पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर आए, लकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे।नीतीश कुमार के बगल रखी उनकी कुर्सी खाली नजर आई।

शुक्रवार दोपहर को गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार राज्यपाल की तरफ से राजभवन में हाई-टी पार्टी आयोजित की गई थी। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद हर साल राज्यपाल द्वारा भोज का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी सियासी दल के प्रमुख नेताओं को राज्यपाल टी पार्टी पर आमंत्रित करते हैं। राजभवन की ओर से टी पार्टी पर सभी दलों को आमंत्रण दिया गया था। भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और जदयू की ओर से मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए। वहीं राजद सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव राजभवन की ओर आ रहे थे। उनके गार्ड भी तैयार हो गए थे लेकिन अचानक उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। इसके बाद शिक्षा मंत्री आलोक मेहता राजभवन पहुंचे।

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजभवन से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि तेजस्वी यादव राज भवन क्यों नहीं आए तो मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नहीं आए हैं उनसे ही पूछिए। गठबंधन में सब ठीक है? इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब नहीं दिया। मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी गाड़ी में बैठ गए और राज भवन से मुख्यमंत्री आवास की ओर चले गए। 

राजभवन में हाई-टी पार्टी से पहले शुक्रवार सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में दूरियां दिखाई दीं। दरअसल, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कुर्सी लगाई गई थी, लेकिन तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के बगल लगी कुर्सी पर न बैठकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के बगल खाली कुर्सी पर बैठ गए।

बता दें कि जेडीयू के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मूताबिक मुख्यमंत्री नीतीश 28 जनवरी को अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंप सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल यानी गुरुवार को बिहार बीजेपी नेताओं और अमित शाह के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है। वहीं, फिर से सुशील मोदी को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही जा रही है। जैसा दावा किया जा रहा है अगर वैसा होता है तो जदयू प्रमुख नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।