/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, संयुक्त संचालक से बनाए गए अपर संचालक Raipur
जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, संयुक्त संचालक से बनाए गए अपर संचालक

रायपुर- राज्य शासन द्वारा जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी। आलोक देव , हर्षा पौराणिक एवं संतोष मौर्य को संयुक्त संचालक से अपर संचालक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

BJP का सदस्यता अभियान: AAP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने बीजेपी में किया प्रवेश, 17 पूर्व सैनिक भी हुए पार्टी में शामिल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के कई पूर्व उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने सीएम विष्णु देव साय समेत बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में प्रवेश किया. वहीं अखंड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय किया है. इसके अलावा सैनिक पार्टी के महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में कई पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बता दें कि, आज से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, आप यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष रहे रविंद सिंह, आप के ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहे कमलकांत साहू, आप के प्रदेश सचिव रहे विशाल केलकर और विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रत्याशी रहे कई नेता शामिल है. इसी तरह अखंड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय किया है. वहीं पूर्व सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में 17 पूर्व सैनिकों ने भी आज बीजेपी की सदस्यता की.

हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी रहेगी पार्टी – सीएम साय

बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, आज एक साथ कई पार्टियों से और पूर्व सैनिकों ने बीजेपी में प्रवेश किया है. आम आदमी पार्टी, अखंड लोकतांत्रिक पार्टी सहित पूर्व सैनिकों ने बीजेपी पर विश्वास किया उन्हें मैं बीजेपी में शामिल होंगे की शुभकामनाएं देता हूं. सीएम साय ने नए सदस्यों से कहा कि, आपके सुख दुख में पार्टी खड़ी रहेगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार हम 400 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल होंगे. पूरे देश की जनता का विश्वास बीजेपी पर है, छत्तीसगढ़ की जनता ने भी मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. हमने मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए पीएम आवास, धान की बकाया राशि देने का वादा किया हैं. पीएससी मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी गई हैं. आने वाले 5 साल में हमारी सरकार मोदी की हर गारंटी को पूरा करेगी.

राष्ट्र को वापस सोने की चिड़िया बनाना है तो वह बीजेपी बनाएगी – ओम माथुर

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम के दौरान संबोधन में नए सदस्यों से कहा, राष्ट्र निर्माण का रास्ता चुनने पर आप सभी को बधाई. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, देश में 2014 के बाद एक ऐसा मर्द प्रधानमंत्री बना जो देश की बात करता है. राष्ट्र को अगर वापस सोने की चिड़िया बनाना है तो वह बीजेपी बनाएगी. भगवान राम को लेकर जारी सियासत को लेकर ओम माथुर ने कहा कि, राम बीजेपी के नहीं बल्कि पूरे विश्व के हैं राम है. जिन्होंने राम का अपमान किया है उनसे मैं कहना चाहता हूं कि इस बार हम 400 नहीं बल्कि उसके पार जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 2023 में इतिहास बदला है, लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर 11 कमल के फूल मोदी जी को भेजेंगे.

भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, चुन्नी लाल साहू,भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ,कार्यक्रम अध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी शामिल रहे.

स्वास्थ्य और राजस्व मंत्री ने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

रायपुर-    स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आज सुकमा पहुंचकर स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रगट की।

स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि देने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू और अजय जामवाल भी सुकमा पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

गौरतलब है कि स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव जगदलपुर के विधायक किरण देव के पिता हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व उनका निधन हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जगदलपुर के विधायक प्रतिनिधि  सोयम मुक्का, धनीराम बारसे, हूंगा राम मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

*राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण*

रायपुर-  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

*दंडकारण्य क्षेत्र हुआ राममय, हर गली मोहल्ले में खुशी का माहौल-केदार कश्यप*

जगदलपुर- वन मंत्री केदार कश्यप सोमवार सुबह जगदलपुर में संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मंत्री कश्यप ने कहा कि बस्तर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी का माहौल है। ये हम सब के लिए सौभाग्य का क्षण है। हम ऐसे समय के साक्षी बन रहे हैं, जब भगवान राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लंबे समय तक संघर्ष किया। गोलियां चली, लाठियां खाईं, शहादत दी और उसके बाद आज भगवान राम का मंदिर बन गया है। ये समय हर्ष का विषय है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी हर्षोल्लास है।

पूरे बस्तर को दंडकारण्य भूमि के रूप में मानते हैं। यहां पर भगवान राम के पदचरण पड़े थे। इस कारण से बस्तर के पूरे जंगल में कांटा नहीं मिलता, क्योंकि भगवान राम के पद चरण पड़े थे। हम ये भी मानते हैं कि प्रभु राम की कल्पना में जो चित्र सामने आता है, वो राजा के रूप में नहीं, वनवासी की वेशभूषा में दिखाई देते हैं।

श्री राम जब अयोध्या में थे, तब राजा राम के रूप में जाना जाता था, जब प्रभु प्रभु ने दंडकारण्य की पावन भूमि पर कदम रखा तो उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में पहचान मिली। आज राम मंदिर निर्माण की खुशी में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हो रहे हैं, ये बहुत हर्ष का विषय है।

रायपुर में आज होगी BJP कोर कमेटी की बैठक, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर होंगे शामिल, लोकसभा चुनाव समेत अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर-  राजधानी रायपुर में स्थित भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर यह बैठक लेंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने की बाद भाजपा की नजर राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर है. इस लिहाज से विधानसभा चुनाव में जो कसर रह गई है, उन्हें लोकसभा चुनाव में पूरा करने की उनकी पूरी कोशिश रहेगी.

जानकरी के मुताबिक, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज शाम 6 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू होगी. लोकसभा चुनाव के अलावा इस बैठक में बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की जाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में कोई कसार नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही भाजपा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार मोदी की गारंटी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष में किए गए कामों के सहारे जनता के बीच जाएगी. बूथ स्तर पर भाजपा मोदी के कामों की अलख जगाकर लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि मजबूत करेगी.

जानिए कैसा रहा पिछले 2 लोकसभा चुनाव का समीकरण

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 में समीकरण अलग रहे हैं. दरअसल, विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव में कांग्रेस 68 सीट के साथ बड़ी जीत हासिल की थी और भाजपा के विधायक 15 सीटों पर सिमट गए थे. विधानसभा चुनाव के महज छह महीने बाद भाजपा को प्रदेश की कुल 11 लोकसभा सीटाें में नौ सीटें हासिल हुई थी और कांग्रेस को दो सीटें मिलीं थीं. यह तब स्थिति थी जब प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार थी और अब प्रदेश में भाजपा की सरकार गठित हो चुकी है और प्रदेश की 54 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक और 35 सीटों पर कांग्रेस के विधायक काबिज हैं और एक अन्य सीट पर गोडवाना गणतंत्र पार्टी से विधायक हैं.

*मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की वीआईपी रोड का नाम बदलने की मांग, CM विष्णुदेव साय ने दिया आश्वासन, कहा- इसपर करेंगे विचार …*

रायपुर- अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रायपुर के राम मंदिर में हमर भाचा राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शमिल हुए. इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी के साथ कई विधायक और नेता भी मौजूद रहे. वहीं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय से वीआईपी रोड (VIP Road) का नाम बदलने की मांग की. जिसपर सीएम साय ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसपर विचार करेंगे.

राम मंदिर में भगवान राम के आगमन पर आतिशबाजी और भजन संध्या का आयोजन हुआ. जहां राम आएंगे फेम स्वस्ति मेहुल ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में वीआईपी रोड का नाम बदले की मांग पर सीएम विष्णुदेव साय ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर विचार करेंगे. वीआईपी रोड श्री राम मार्ग के नाम से जाना जाएगा ये मांग की गई है. राम मंदिर से एयरपोर्ट तक का रोड का नाम बदले का मांग किया गया है. संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नाम बदले की सीएम से अपील की जिसपर सीएम ने ये घोषणा की है.

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज दिन हमारे देश के लिए ही नहीं पूरे दुनिया के लिए ऐतिहासिक है. 500 सालों के संघर्ष के बाद हमर भांजा टेंट से निकालकर मंदिर में पहुंचे हैं. पूरे देश में वातावरण राममय है. अयोध्या में अपने भांजा को ननिहाल वालों ने चावल, सब्जी, मेडिकल टीम भेजा है. श्री राम ने छत्तीसगढ़ में जहां-जहां कदम रखें वहां का विकास होगा. प्रदेश के जानता को सरकारी खर्चे में राम जी का दर्शन कराया जाएगा. छत्तीसगढ़ बहुत अमिर है, बहुत आगे बढ़ेगा.

राज्य में अब तक 124.89 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 26,482 करोड़ रुपए का भुगतान

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है. राज्य सरकार इस साल मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी कर रही है. राज्य सरकार अब तक किसानों से 124.89 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर चुकी है. किसानों को 26482 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है.

मार्कफेड के महाप्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 22 लाख 65 हजार 864 किसानों से 124 लाख 89 हजार 623 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. इसके एवज में किसानों को 26 हजार 482 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है.

वहीं धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है. अब तक 98 लाख 38 हजार 565 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है. जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 83 लाख 15 हजार 849 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है.

PCC चीफ बैज का बीजेपी पर निशाना, बोले- दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही ये सरकार

रायपुर-  असम में राहुल गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है. दीपक बैज ने कहा, लोकतंत्र है सबको अपनी बात रखने का, जनता के पास जाने का अधिकार है. असम में राहुल गांधी पर जिस तरह अटैक किया गया, ये देश के लिए दुर्भाग्य है. राहुल गांधी मोदी सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचाने यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा घबराई और डरी हुई है, इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

विधानसभा उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने को लेकर दीपक बैज ने कहा, भाजपा में भीतर खाने या बाहर खाने में पूरी तरह से द्वंद है. डर की वजह से वह बाहर नहीं आ पा रहे. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नाम चयन में देरी की. दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से ये सरकार चल रही है.

कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा में सबसे ज्यादा उधारी के नेता भरे पड़े हैं. उनको अपने नेताओं के काबिलियत में भरोसा नहीं है. इसलिए दूसरी पार्टी में झांक-तांक कर रहे. देश की हालत को देखते हुए भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है. कांग्रेस के कोई भी नेता संपर्क में नहीं है. भाजपा लालच देने और डराने धमकाने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के कोई भी नेता भाजपा के संपर्क में नही हैं.

सीएम विष्णुदेव साय बस्तर में फहराएंगे तिरंगा, जानें मंत्री, विधायक और सांसद कहां करेगा ध्वजारोहण

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे.

वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में तिरंगा फहराएंगे. इसके साथ ही मंत्रीगण, सांसद और विधायक भी अलग-अलग जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम का लिए लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की जनता संबोधित करेंगे.