राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तिमय हुआ बिहारशरीफ , सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
नालंदा : अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बिहार शरीफ शहर में भी भक्तिमय माहौल देखा गया।
शहर के धनेश्वरघाट, रांची रोड ,भरावपर, पुलपर समेत अन्य जगहों के मंदिरों और ठाकुबाड़ी में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा । श्री राम भगवान और बजरंगबली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर अपने अराध्य की आराधना किए ।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं । 10 जोन में बांटकर विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही ।
विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि रात्रि से ही लगातार गश्त किया जा रहा हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर है। कहीं भी किसी तरह की कोई हरकतें देखने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर के सभी मंदिरों में आज दिन भर रामायण पाठ, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है ।
बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट स्थित मंदिर में नगर विधायक डॉ सुनील कुमार ने शहरवासियों के साथ राम दरबार के समीप सुंदरकांड का पाठ कर जिलेवासियों के मंगल जीवन की कामना की उन्होनें सभी भक्तों से शांति और भाईचारे कायम रखने की अपील की है।
नालंदा से राज
Jan 23 2024, 14:06