मंडल जेल से फरार कैदी मामले में अधीक्षक ने की कार्रवाई, सुरक्षा में तैनात जवानों को जारी किया शोकॉज
नालंदा : जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर भागे विचाराधीन कैदी मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। घटना के बाद डीएम एसपी ने जेल का निरीक्षण कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए। जेल अधीक्षक ने ड्यूटी में तैनात जवानों से शोकॉज किया है। जेल सूत्रों की माने तो कई अन्य भी कार्रवाई के जद में आ सकते हैं।
बता देंम हत्या के मामले में कैदी रणविजय कुमार पिछले नवंबर माह से बिहारशरीफ मंडल कारा के सेल 24 में बंद था। मंगलवार के सुबह जब सेल खुला तो वह जेल की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए जेल के पूरब साइड के दीवार को गमछे और बेडशीट के सहारे रस्सी बनाकर दीवार फांद फरार हो गया।
हालांकि इस बीच टावर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन उनका प्रयास विफल साबित हुआ और बड़े आराम से फरार हो गया।
मामला बढ़ने पर जिला अधीक्षक प्रभात कुमार ने दीपनगर थाना में फरार कैदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि कैमरे पर बोलने से कोई भी अधिकारी बच रहे हैं।
एसपी अशोक मिश्रा ने मामला जेल का बताया जबकि जेल अधीक्षक ने किसी से मिलने से इंकार कर दिया है।
नालंदा से राज
Jan 18 2024, 16:49