नालंदा पुलिस की अनोखी पहल : जाना चाह रहे मौज मस्ती करने और सता रहा है चोरी का भय, बस ये कीजिए काम और निश्चिंत होकर जाए
नालंदा : ठंड में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। इस भय के कारण लोग चाह कर भी घर छोड़कर मौज मस्ती करने हिल स्टेशन या फिर अन्य जगह नहीं जा पाते हैं।
शहर में सक्रिय चोर गिरोह इस कदर हावी है कि मकान में ताला लगते ही रात क्या दिन के उजाले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। इसके बाद पीड़ित सिर पीटते रह जाते हैं मगर उनके सामानों की पुलिस द्वारा रिकवरी नहीं हो पाती है।
शहर में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नालंदा पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। नालंदा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वह घर बंद कर कहीं जाना चाह रहे हैं तो इसकी पूर्व सूचना स्थानीय पुलिस को दे दें । ताकि पुलिस उन जगहों पर पुलिस सजग रहे और चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके।
मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद ने बताया कि टीओपी को उस इलाके की जिम्मेवारी दी जायेगी कि मकान की सुरक्षा का ख्याल रखें।
नालंदा से राज
Jan 16 2024, 21:45