गया के इस्कॉन मंदिर में युवाओं के लिए मनाया गया संकीर्तन महा मिलन महोत्सव, मधुर हरिनाम संकीर्तन में झूमे युवा
गया :- शहर के रेट क्रॉस स्थित इस्कॉन मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को युवाओं के लिए संकीर्तन महा मिलन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मधुर हरिनाम संकीर्तन में युवाओं झूम उठे। इस्कॉन इंडिया यूथ कौंसिल के चेयरमैन और केंद्रीय बिहार के जोनल सुपरवाइज़र सुन्दर गोपाल प्रभु ने युवाओं को आर्ट ऑफ़ सेल्फ मैनेजमेंट के ऊपर विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं बहुत काम कर सकते हैं लेकिन फोक्स नहीं कर पाने के कारण समय व्यर्थ हो जाता है। युवाओं को जो चीज ज्यादा जरुरी है वही नहीं करते हैं। बहुत समय सोशल मीडिया, क्रिकेट आदि में समय गंवा देते है।
उदहारण देते हुए उन्होंने कहा की वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच 3 करोड़ लोग देखते थे। 3 करोड़ लोग 8 घंटे की हिसाब से 24 करोड़ घंटे दिए, जब की यह हमारे जीवन का प्राथमिकता नहीं था। समय को मैनेज करने के लिए हमें यह तय करना होगा कि हमारी प्राथमिकता क्या है। हमे वो करना है जो हमारे लिए अच्छा है न की जो हमे अच्छा लगता है।
प्रवचन के बाद इस्कॉन यूथ फोरम के युवाओं ने एक ड्रामा प्रस्तुत किया। सेवकों को उपहार प्रदान किया गया। मंदिर अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने उत्सव आयोजन के लिए गिरिराज चंद्र दास, राज कुमार, हितेश, विकास, अमित आदि सभी सेवकों को धन्यवाद दिया गया।
गया से मनीष कुमार
Jan 14 2024, 19:57