/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :तमुलिया स्थित पुर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ ने खोला मोर्चा,स्थायीकरण और वेतन वृद्धि की मांग saraikela
सरायकेला :तमुलिया स्थित पुर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ ने खोला मोर्चा,स्थायीकरण और वेतन वृद्धि की मांग


सरायकेला : जिला के कपाली के तमुलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गयी, हालांकि प्रबंधन द्वारा 24 घंटे के भीतर समाधान का भरोसा दिलाया गया, जिसके बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट गए हैं।

 वैसे कल तक मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। 

कर्मियों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से पूर्णिमा नेत्रालय में कार्य कर रहे हैं। पहले हमें 41 छुट्टियां दी जाती थी, जिसे घटाकर आज सिर्फ 22 छुट्टियां ही दी जा रही हैं, फिर भी हम लोग काम कर रहे हैं। आज तक ना ही हम लोगों को जॉइनिंग लेटर मिला है ना तनख्वाह बढ़ाया गया। जब इसको लेकर अस्पताल के अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाने का प्रयास करते हैं उल्टे उन्हें ही धमका कर काम से हटाने की चेतावनी दी जाती है, जिससे मजबूर हो कर आज उन्हें ये कदम उठानी पड़ी है।

 हालांकि पूर्णिमा नेत्रालय के जनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य ने बताया हड़ताल पर गए कर्मियों से 24 घंटे की मोहलत मांगी गई है, जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि कर्मियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिला है।

सरायकेला :न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे सराकेला डीसी, अब सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी : अमला मुर्मू


सरायकेला : निवर्तमान प्रमुख अमला मुर्मू ने चांडिल के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि मैं झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चांडिल प्रखंड के भादूडीह पंचायत से पंसस चुनी गई। इसके बाद चांडिल प्रखंड प्रमुख पद के लिए निर्वाचित हुई। पंसस गुरूपद हांसदा प्रमुख पद हारने के बाद सरायकेला डीसी सह जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मेरे जाति प्रमाण पत्र तथा मेरा मायके पश्चिम बंगाल में होने का हवाला देकर मेरे विरुद्ध शिकायत के बाद के डीसी ने मेरा प्रमुख पद को रद्द कर दिया था। 

डीसी के आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय झारखंड मे याचिका दाखिल कर चुनौती दी और उच्च न्यायालय ने मेरे कागजात का जांच कर एवं दोनों के दलील को सुनने के बाद मेरे पक्ष में फैसला सुनाया। विगत 22 नवंबर 2023 को उच्च न्यायालय ने मेरे पक्ष में स्पष्ट निर्णय दिया है कि मेरे पद को रद्द करने का मामला नहीं बनता है। 

उच्च न्यायालय द्वारा मेरे पक्ष में फैसला सुनाने के बाद उच्च न्यायालय ने फैसला का कागजात सरायकेला डीसी को भेजा गया है। लेकिन दो महीने बीतने के बावजूद भी उपायुक्त ने मुझे प्रमुख पद पर बैठने की आदेश नहीं दिया है। 

उन्होने कहा कि सरायकेला जिले के उपायुक्त न्यायालय का आदेश को नही मान रहे हैं। 

उन्होने कहा कि जिला प्रशासन जनता के सेवक बनकर काम नहीं कर रहें है बल्कि झामुमो पार्टी का सेवक बनकर काम कर रहे हैं। साधारण से काम करने से पहले जिला प्रशासन को झामुमो पार्टी के नेताओं से अनुमति लेना पड़ रहा है। 

उन्होने कहा कि मेरे प्रमुख पद को भी राजनीतिक दबाव में रद्द करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के खिलाफ एसटी/एससी उत्पीड़न तथा कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होने कहा जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक इस विषय को लेकर जाऊंगी। उन्होने जिला प्रशासन को उच्च न्यायालय से भी बड़ा बताया। 

क्योंकि जिला प्रशासन उच्च न्यायालय का आदेश नहीं मान रहे हैं। उन्होने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन अब जनता का सेवक नहीं विशेष पार्टी का सेवक बनकर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर निवर्तमान प्रमुख अमला मुर्मू, कार्यकारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, पंचायत समिति सदस्य रिंकी गांगुली, उर्मिला देवी, ममता महतो, चिंतामणि माहली, माधवी सिंह, आरती महतो, प्रदीप उरांव, परीक्षित महतो, बहादुर कुम्हार आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :आद्रा मंडल में 15.01.2024 से 21.01.2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।"


सरायकेला : आद्रा:15.01.2024 (सोमवार) से 21.01.2024 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू दिनांक-18.01.2024 और 20.01.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 03598/03597 (आसनसोल-रांची-आसनसोल) मेमू दिनांक- 20.01.2024 को रद्द रहेगी।

(3) 08641/08642 (आद्रा-बरकाखाना-आद्रा) मेमू दिनांक-20.01.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 08174/08652   

 ;(टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) दिनांक-16.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(2)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक- 17.01.2024 और 20.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

(3)18085/18086 (खड़गपुर-रांची-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक- 20.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18085 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-रांची-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

* मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक-17.01.2024, 19.01.2024 और 20.01.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

(1) 12802 (नई दिल्ली-पूरी) पुरषोत्तम एक्सप्रेस दिनांक-19.01.2024 को नियमित समय पर चलने पर खंड में 45 मिनट के लिए नियंत्रित की जा सकती है।

चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई


सरायकेला :कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया।

 इस शुभ अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। 

उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण ही पहुँचा।

उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे। उन्हें दो मिनट का समय दिया गया था किन्तु उन्हें प्रमुख रूप से उनके भाषण का आरम्भ "मेरे अमेरिकी बहनों एवं भाइयों" के साथ करने के लिये जाना जाता है।

उनके संबोधन के इस प्रथम वाक्य ने सबका दिल जीत लिया था। शिक्षा सन् 1871 में, आठ साल की उम्र में, नरेन्द्रनाथ ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर के मेट्रोपोलिटन संस्थान में दाखिला लिया जहाँ वे स्कूल गए। 1877 में उनका परिवार रायपुर चला गया। 1879 में, कलकत्ता में अपने परिवार की वापसी के बाद, वह एकमात्र छात्र थे जिन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज प्रवेश परीक्षा में प्रथम डिवीजन अंक प्राप्त किये।

वे दर्शन, धर्म, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, कला और साहित्य सहित विषयों के एक उत्साही पाठक थे।इनकी वेद, उपनिषद, भगवद् गीता, रामायण, महाभारत और पुराणों के अतिरिक्त अनेक हिन्दू शास्त्रों में गहन रूचि थी। नरेंद्र को भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोजद थै ऐडवोकेट निखिल कुमार,देव कृष्ण महतो,शांति राम महतो, कृष्ण पद महतो, गौरव महतो,अजय मंडल, आदि मौजूद थे।

सरायकेला :लापता बच्चे का घर के बगल स्थित तालाब से बरामद हुआ शव।

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया शिव बांध निवासी ब्रजेश तिवारी के छः वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार का शव गुरुवार को घर के समीप स्थित शिव बांध तालाब से बरामद किया गया ।

जिसके बाद परिजनों में मायूसी छा गई है। बता दें कि बुधवार दोपहर दो बजे के आसपास युवक अचानक घर से गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का कोई अता- पता नहीं चला। इधर गुरुवार की सुबह शिव बांध तालाब में बच्चे का शव तैरता हुआ देखा गया।

जिसके बाद परिजन आनन- फानन में बच्चे को टीएमएच ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

सरायकेला :गुरुजी का जन्म दिवस और स्व०सुनील महतो की जयंती मनाई गयी।

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित राहुल पैलेस होटल परिसर में 80 वा दिशूम गुरु शिबू सोरेन का जन्म दिन और स्वर्गीय सुनील महतो की जंयती जे एम एम पार्टी के वरिष्ठ झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम की नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुकराम हेम्बम व चारु चरण किस्कू ने जंयती के अवसर पर केक काटा गया।इस अवसर पर तरूण डे, सुधीर किस्कू, बुद्धेश्वर मार्डी सचिव ,अंगद सिंह सरदार, सेख फरीद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गुरूजी शिबू सोरेन आज के अस्सी वर्ष का हुए। अपनी राजनीति में काफी उतार चढ़ाव, देखे हैं स्वर्गीय सुनील महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई।

सभी कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के दिशानिर्देश और उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया।

सरायकेला :फर्जी प्रिंसिपल चला रही बीएड कॉलेज, विद्यार्थियों का भविष्य से हो रहा खिलबाड़, मामला हाईकोर्ट पहुंचा


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह में स्थित है कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन आशू किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट। इस महाविद्यालय में बीएड की पढ़ाई होती है। यह महाविद्यालय शुरू होने के साथ ही विवादों से घिरा हुआ है या यूं कहें कि विवादों के गर्भ से जन्म हुआ है। कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

2021 - 2023 सत्र में 20 से अधिक विद्यार्थी को इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित किया गया है। इसका जिम्मेदार विद्यार्थियों के साथ कॉलेज प्रबंधन भी है। अब तो विषेश सूत्रों से जानकारी मिला है कि इस महाविद्यालय के प्राचार्या को प्रबंधन द्वारा फर्जी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया की गई है।

जगदीश महतो केएम समिति सचिव ने कहां की 2008-09 में हमलोग के एम आदिवासी समिति द्वारा रांची में रजिस्ट्रेशन किए थे और बंगाल में दो-तीन कॉलेज है उसी के अनुरूप चांडिल गए देखे की चांडिल क्षेत्र में कोई बीएड कॉलेज नहीं है, तब के एम आदिवासी समिति ने निर्णय लिया कि हम लोग एक कॉलेज बनाएंगे और इस कॉलेज से शिक्षा का विकास होगा ।

1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन में कॉलेज के नाम पर सब रजिस्टार सरायकेला में रजिस्ट्री किए हैं। एनसीबी 2010 में एप्लाई किये।

पत्राचार होने के बाद 2013 में रिकोबिनाइजेशन मिला 2015 से हमलोग शुरू किये। हमलोग सोचे लोकल आदमी को रखेंगे ताकि कॉलेज चलने में कोई दिक्कत ना आए लेकिन कुछ लोकल आदमी मिलकर 2016 में मेरे बारे में सेक्रेटरी से कंप्लेंट किया और हमें हटा दिया गया ।

आज प्रियंका सिंह को प्रिंसिपल बना दिया गया जो की एक प्रिंसिपल होने के लिए यूनिवर्सिटी में कमेटी बनता है ,उसके माध्यम से प्रिंसिपल का चयन होता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ नियम का उल्लंघन करके इनको प्रिंसिपल बनाया गया , गुरुचरण किस्कु सचिव कहता है हम राज्य के हेमंत सोरेन जी का मामा जी हूं, हम जो बोलेंगे झारखंड में वही होगा और उनको प्रिंसिपल बना दिया गया , आज 2021-23 का स्टूडेंट से पैसा लिया, 2022-24 का स्टूडेंट से पैसा लिया और जो नया मैनेजमेंट कोटा से भर्ती लिया उनसे भी पैसा लिया गया ।

बर्तमान के इनलोगों को पैसा से मतलब है कौन क्या कर रहा है उससे कोई मतलब नहीं है ,कमेटी के लोग डर से जाता नहीं है कॉलेज कहीं पुलिस हमें गिरफ्तार न कर ले, हाई कोर्ट से ऑर्डर भी आया हुआ 3 सप्ताह के अंदर डीसी, एसपी के साथ मिलकर इस मेटर की सुलझा ले लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमलोग निर्णय लिया न्याय के लिए हाई कोर्ट जाना ही होगा, केस को सुलझाने के लिए हमलोग कुछ नहीं कर सकते हैं, ना हम लोग के पास पावर है ना ही पैसा है ना ही हम लोग बाहुबली हैं देखा जाए तो संजय मुखर्जी कभी भी कालेज कमेटी का सदस्य नहीं थे और नहीं है, उनके बाबूजी जमीन दिया है हम लोग के पास रजिस्ट्री डीड भी है फिर भी वह कहता है ,हम लोग दान दिए हैं देखा जाए तो जो ओरिजिनल कमेटी है वह आज कॉलेज घुस नहीं पा रहा है डर के मारे की हमे पुलिस पकड़ कर जेल में ना डाल दें ।कॉलेज में बजर्स का लड़ाई चल रहा हे।

अमित कुमार दास स्टूडेंट चांडिल

ने कहा आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र अमित कुमार दास ने कॉलेज प्रबंधन के सदस्य संजय मुखर्जी एवं प्राचार्या प्रियंका सिंह के उपर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। अमित कुमार दास ने कहा कि मैं बी एड की सत्र 2021 - 2023 की अंतिम सेमिस्टर का मुख्य परीक्षा करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में लिखा। जब मैं इंटरनल परीक्षा देने गया तो कहा कि तुम्हारा फीस बाकि है, जमा करो तब परीक्षा देने दिया जायेगा। मैं दूसरे दिन 20 हजार रूपये जमा किया तब चार पेपर में दो पेपर का परीक्षा हो गया था। दो पेपर का परीक्षा मुझसे लिया गया। जब मैं प्राचार्या महोदया से पूछा बाकि दो पेपर का नहीं दिया तो उसका क्या होगा। तब प्राचार्या ने बोली कि मैनेजमेंट से पूछो क्या होगा। मैं मैंनेजमेंट कमेटी से पूछा तो बोला जाओ परीक्षा नहीं देना होगा, पास हो जाओगे। जब 22 दिसंबर को रिजल्ट आया तो अंकपत्र में दो इंटरनल पेपर में मेरा अनुपस्थिति लिखा है और मुझे अनुत्तीर्ण कर दिया गया। मैंनेजमेंट और प्राचार्या ने मेरा भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।

आज आशु किस्कु एण्ड रवि किस्कु मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का विवादों से जन्म से है नाता , यह कॉलेज अब विवादों का अखाड़ा बन कर रह गया है।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा

सराईकेला: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सभी MOIC के साथ बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC- 1 से 4, VHSND, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी की पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, साहियावर यक्षमा जाँच हेतू लक्ष्य निर्धारित करने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए। इसके पश्चात्य उपायुक्त नें सभी केन्द्रो मे निर्धारित समयावधी मे VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच कराने, हीमोग्लोबिन जाँच में 10 से कम के रिपोर्ट पर लाभुक से समन्वय स्थापित कर बेहतर चिकिसीय सहायता एवं निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें PVGT टोला में सभी के हीमोग्लोबिन, सिकल सेल एनीमिया की जांच करने तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा जिला के सभी क्षेत्रो में अभियान चलाकर 31 जनवरी से पूर्व शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, CDPO, MO तथा BEEO कॉ माह में दो बार समीक्षा बैठक आयोजीत कर योजनाओं को निश्चित समयावधी पे पूर्ण करने तथा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें सभी ANM एवं सहिया दीदियो का क्षत्राणीधिकार निर्धारित कर विभिन्न योजनाओं की जवाबदेही तय करने तथा ऐसे MTC जँहा 75% से कम ऑक्युपेंसी है सम्बन्धित MOIC एवं CDPO को शोकॉज करने तथा सभी विद्यालय में माह में एक बार स्वास्थ्य जाँच चैम्प लगाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी MOIC को क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रो में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, WHO के पदाधिकारी एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आद्रा प्रमंडल के बोकारो, बर्नपुर,जयचंडी पहाड़ और बिष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया UOM (UTS on mobile) एप्प एवं ATVM जागरूकता अभियान"

सरायकेला : आद्रा मंडल में यात्रियों को अनारक्षित टिकट हेतु UOM (UTS on mobile) एप्प तथा ATVM मशीन का अघिक से अधिक उपयोग करने के लिए आद्रा मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रीयो को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है, इस प्रयास में अनारक्षित टिकट प्राप्त करने हेतु UOM (UTS on mobile) एप्प की व्यवस्था की गई है।

UOM (UTS on mobile) एप्प एक मोबाइल टिकटिंग एप्प है, जिसके माध्यम से यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतार में इंतज़ार करने की आवश्यकता नही होगी। वे UOM (UTS on mobile) एप्प और ATVM मशीन का उपयोग कर अनारक्षित टिकट, सीजन टिकट, आदि आसानी से प्राप्त कर सकते है।

इस क्रम मे आज दिनांक-10.01.2024 को आद्रा मंडल के बोकारो, बर्नपुर, बिष्णुपुर और जयचंडी पहाड़ रेलवे स्टेशनो पर UOM (UTS on mobile) एवं ATVM के उपयोग से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया और यात्रियों को UOM (UTS on mobile) एप्प तथा ATVM के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही UOM (UTS on mobile) एप्प में पंजीकरण, एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने, एप्प वॉलेट रिचार्ज तथा ATVM का उयोग कर टिकट प्राप्त करने आदि की जानकारी प्रदान की गई। यह जागरूकता अभियान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगे भी जारी रहेगी।

सराईकेला: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” अभियान


सरायकेला : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” के सकारात्मक परिणाम के लिए 10 जनवरी 2024 को VC की गई।

उक्त VC में जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सरायकेला सरसावा

की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, aap, APO एवं सभी BEEO, BPO, BRP CRP, FM, ST उपस्थित थे।

सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान से संबंधित अभियान को 100% शत्-प्रतिशत् कार्यरूप दिए जाने का निदेश दिया गया ।

अगामी 11.01.2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 08:30 बजे से 09.30 तक सभी विद्यालय के सभी विद्यार्थी कार्यक्रम को संचालित करते हुए सीटी बजाकर विद्यालय आएंगे। इस क्रम में सभी अधिकारियों / कर्मियों/शिक्षकों/माता-पिता / जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिकों को सीटी बजाते हुए बच्चों के साथ तस्वीर लेते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे (X) (पूर्व में ट्वीटर) फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसप, यू-ट्यूब, स्नैपचैट एवं अन्य पर कैप्सन के साथ अनिवार्य रूप से शेयर करने का निदेश राज्य से दिया गया है।

जानकारी हो कि “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ’ अभियान झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् रॉची के पत्रांक ME-01/1225/2023/100 रॉची दिनांक 08.01. 2024 के निदेश के अनुपालनार्थ किया जा रहा है।

स्कूलों में ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान शुरू करने का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना और बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का दोबारा नामांकन कराना है।

शिक्षा सचिव के रविकुमार

एवं झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण पासी द्वारा व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे हैं।

अभियान के राज्य पदाधिकारी बादल राज को जिले में चलाई जा रहे ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान की जानकारी दी जा रही है,

‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट बच्चों को भी स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला की फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी