/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz s:SeetiBajao
सराईकेला: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” अभियान


सरायकेला : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” के सकारात्मक परिणाम के लिए 10 जनवरी 2024 को VC की गई।

उक्त VC में जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सरायकेला सरसावा

की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, aap, APO एवं सभी BEEO, BPO, BRP CRP, FM, ST उपस्थित थे।

सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान से संबंधित अभियान को 100% शत्-प्रतिशत् कार्यरूप दिए जाने का निदेश दिया गया ।

अगामी 11.01.2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 08:30 बजे से 09.30 तक सभी विद्यालय के सभी विद्यार्थी कार्यक्रम को संचालित करते हुए सीटी बजाकर विद्यालय आएंगे। इस क्रम में सभी अधिकारियों / कर्मियों/शिक्षकों/माता-पिता / जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिकों को सीटी बजाते हुए बच्चों के साथ तस्वीर लेते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे (X) (पूर्व में ट्वीटर) फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसप, यू-ट्यूब, स्नैपचैट एवं अन्य पर कैप्सन के साथ अनिवार्य रूप से शेयर करने का निदेश राज्य से दिया गया है।

जानकारी हो कि “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ’ अभियान झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् रॉची के पत्रांक ME-01/1225/2023/100 रॉची दिनांक 08.01. 2024 के निदेश के अनुपालनार्थ किया जा रहा है।

स्कूलों में ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान शुरू करने का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना और बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का दोबारा नामांकन कराना है।

शिक्षा सचिव के रविकुमार

एवं झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण पासी द्वारा व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे हैं।

अभियान के राज्य पदाधिकारी बादल राज को जिले में चलाई जा रहे ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान की जानकारी दी जा रही है,

‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट बच्चों को भी स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला की फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी

सराईकेला: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” अभियान


सरायकेला : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु लागू किए गए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” के सकारात्मक परिणाम के लिए 10 जनवरी 2024 को VC की गई।

उक्त VC में जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सरायकेला सरसावा

की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, aap, APO एवं सभी BEEO, BPO, BRP CRP, FM, ST उपस्थित थे।

सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान से संबंधित अभियान को 100% शत्-प्रतिशत् कार्यरूप दिए जाने का निदेश दिया गया ।

अगामी 11.01.2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 08:30 बजे से 09.30 तक सभी विद्यालय के सभी विद्यार्थी कार्यक्रम को संचालित करते हुए सीटी बजाकर विद्यालय आएंगे। इस क्रम में सभी अधिकारियों / कर्मियों/शिक्षकों/माता-पिता / जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिकों को सीटी बजाते हुए बच्चों के साथ तस्वीर लेते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे (X) (पूर्व में ट्वीटर) फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसप, यू-ट्यूब, स्नैपचैट एवं अन्य पर कैप्सन के साथ अनिवार्य रूप से शेयर करने का निदेश राज्य से दिया गया है।

जानकारी हो कि “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ’ अभियान झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् रॉची के पत्रांक ME-01/1225/2023/100 रॉची दिनांक 08.01. 2024 के निदेश के अनुपालनार्थ किया जा रहा है।

स्कूलों में ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान शुरू करने का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना और बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का दोबारा नामांकन कराना है।

शिक्षा सचिव के रविकुमार

एवं झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण पासी द्वारा व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे हैं।

अभियान के राज्य पदाधिकारी बादल राज को जिले में चलाई जा रहे ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान की जानकारी दी जा रही है,

‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट बच्चों को भी स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला की फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी