आमस प्रखंड प्रमुख पर लगाया अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज : प्रमुख व उप प्रमुख अपने कुर्सी बचाने में रहें कामयाब
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान एवं उप प्रमुख मंजू देवी के विरुद्ध पांच पंचायत समिति सदस्य के द्वारा दो जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।
प्रमुख एवं उप प्रमुख के कुर्सी बरकरार रही। प्रवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य की मौजूदगी में प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति बैठक में नही हो सकी।बैठक के कुल 13 पंचायत समिति सदस्य से मात्र दो तीन सदस्यों ने हो अपना उपस्थिति दर्ज कराई।
इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव पुनः खारिज हो गया। बैठक में प्रमुख लड्डन खान, वीरेंद्र यादव, मंजू देवी, बाबर अली उपस्थित थें। बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया की कोरम के अभाव में अविश्वास पर बहस नही हो सकी।प्रमुख लड्डन खान एवं उपप्रमुख मंजू देवी के समर्थको ने बाहर निकलते पुष्प के हार पहनाकर स्वागत किया साथ ही प्रमुख लड्डन खान जिंदाबाद के बारे से पूरा प्रखंड गूंज उठी।
वहीं, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने कहा की मैं जिस तरह से दो वर्ष में अपने ईमानदारी से काम किया उसी तरह आगे भी अपने ईमानदारी एवं लगन से काम करूंगा।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Jan 11 2024, 21:27