आमस में भगवान श्रीराम के निकली गई भव्य शोभ यात्रा, जय श्रीराम के नारे से गूंजा प्रखंड क्षेत्र
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के साथ शोभ यात्रा निकाली गई।
शोभ यात्रा आमस के चंडीस्थान हनुमान मंदिर से हनुमान चालीसा के साथ निकली गई जो करमाइन, अकौना, हमजापुर, सांव, आमस, बुधौल, ताराडीह, नवगढ़ के रास्ते नारायणपुर मोड़ पहुंची।
रेगानिया मोड़ के पास छात्रा मिंशु, रूनी, आकृति, प्रीति, ब्यूटी, पायल, श्वेता, काजल, अंजली, रुपा आदि के द्वारा श्रद्धालुओं को फूल से स्वागत किया गया। साथ ही भगवान श्रीराम और सीता माता व लक्ष्मण की आरती उतारी।इसके अलावा शोभ यात्रा का दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया।
वहीं, यात्रा में सामिल सैंकड़ो श्रद्धालुओं से श्रीराम के नारे से पूरा प्रखंड गूंजता रहा। हाथ महावीर के झंडे लिए युवाओं बहुत उत्साहित दिखें। इस आयोजन के संयोजक आशीष पाठक, शेखर चौरसिया, रौशन गुप्ता, अजीत मिश्रा, संतोष गुप्ता, कौलेश सिंह, सुनील सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, कमलनयन सिंह सहित अन्य भक्तों ने 22 जनवरी को मदीरों में पूजा पाठ करने एवं अपने घरों में दीप जलाने की अपील किया है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Jan 11 2024, 21:25