फायरिंग कर दबंगई और दहशत फैलाने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
रांची: रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र से दहशत फैलाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है । जिन पर आरोप है की वह अपनी लक्जरी कार में हथियार लेकर पहुंचे और जमीन विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया । इस मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद कारवाई की गई। हालाकि अब भी लगभग आधा दर्जन लोग फरार है। बताते चलें की सोशल मीडिया पर भी युवकों के दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है।
सोशल मीडिया वीडियो बना कर किया पोस्ट
इस वीडियो में युवक अपने दबंगई और दहशत फलाने के लिए अपने आप को एक गैंग की तरह दिखा रहे है और वीडियो बना रहा है। जिसमे युवक महंगी महंगी गाड़ियों में सवार होकर हथियार से लैस होकर जमीन विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम देते है । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक दर्जन अपराधियों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से शौरभ कुमार सिंह,अमन मिश्रा,प्रखर रंजन रजवार उर्फ बिट्टू और सन्नी सिंह शामिल है।
आरोपियों के पास लग्जरी गाड़ियां जप्त
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को कई राउंड जिंदा कारतूस के साथ-साथ घटनास्थल पर फायरिंग की गई गोलियों के खोखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से लग्जरी गाड़ियां भी जप्त की गई है ।जिसमें दो महिंद्र स्कॉर्पियो,और हुंडई क्रेटा शामिल है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आनंद कुमार सिंह नामक व्यक्ति के साथ जमीन विवाद होने की वजह से युवकों का ग्रुप पहुंचा था और ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इसी दौरान जब पुलिस को सूचना मिली तो आरोपियों की पहचान करते हुए गिरफ्तार किया गया।
Jan 11 2024, 19:41