*सम्राट उस्ताद राशिद खान, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस *
दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उस्ताद राशिद खान ने दोपहर करीब 3.45 बजे कोलकाता के पीयरलेस अस्पताल में अंतिम सांस ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन की घोषणा करते हुए दुख व्यक्त किया। ममता ने कहा, 'उस्ताद राशिद की मौत से मैं दुखी हूं। उन्होंने कहा, यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे।
उस्ताद राशिद खान के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह 9 बजे रवीन्द्र सदन ले जाया जाएगा। जहां उन्हों दोपहर 1 बजे गीत सलामी दी जाएगी। उस्ताद राशिद खान पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। वह पिछले कुछ वर्षों से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे उन पर इलाज का असर हो रहा था लेकिन इसी बीच संगीतकार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया।
दिसंबर से उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी। 23 दिसंबर को खबरें आई थीं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले कुछ दिनों से वे आईसीयू में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे। शुरुआत में उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चला, लेकिन बाद में वे कोलकाता लौट आए थे।
संगीतकार के लोकप्रिया गानों की बात करें तो वे इंडस्ट्री में 'तोरे बिना मोहे चैन' नहीं जैसा सुपरहिट गाना गाया था। वहीं, वे इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज' खान में भी गाना गा चुके हैं। यही नहीं, उस्ताद राशिद खान 'राज 3', 'कादंबरी', 'शादी में जरूर आना', 'मंटो' से लेकर 'मीटिन मास' जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।
Jan 09 2024, 18:51