प्रदेश के 12 जिलों में संयुक्त औषधालय का होगा निर्माण, 108 नए पदों की मिली स्वीकृति
डेस्क : राज्य के 12 जिलों में संयुक्त औषधालय का निर्माण होगा। इसके लिए 108 नए पद स्वीकृत किये गये हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तहत आयुष प्रक्षेत्र जिसमें आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी शामिल हैं। इनके विकास के लिए मंत्रिमंडल ने बक्सर, कैमूर, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, सुपौल, किशनगंज, अररिया, बांका, शिवहर एवं अरवल में जिला संयुक्त औषधालय की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।
इन संस्थानों के लिए जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अराजपत्रित पदाधिकारियों के 108 पद सृजन की भी स्वीकृति दी है।
वहीं दरभंगा के गंगवारा के 100 बेड के अस्पताल को मंत्रिमंडल ने उपकरण सहित भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर को सुपुर्द करने का निर्णय लिया है। इस अस्पताल को सिर, मुंह और गर्दन के कैंसर अस्पताल के रूप में संचालित किया जाएगा।
Jan 09 2024, 11:05