केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून के विरोध मे बस चालकों ने किया हड़ताल, यात्री परेशान*
कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ के अखलासपुर बस स्टैंड में ड्राइवरों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए नए कानून का विरोध करते हुए बस हड़ताल किया है।
ड्राइवरों ने बताया कि जिस तरह केंद्र सरकार में मोदी और अमित शाह और परिवहन मंत्री द्वारा यह ड्राइवर पर नया नियम लागू किया गया है यह सरासर गलत है।
जब वाहन से एक्सीडेंट होगा तो ड्राइवर को 10 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। नहीं देने पर 10 साल का सजा होगी ये सरकार की गलत नीति है।
आगे कहा कि कोई जरूरी नहीं की हर वाहन के चालक जानबूझकर एक्सीडेंट करता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि लोग वाहन के सामने आ जाते हैं और एक्सीडेंट हो जाता है। उस स्थिति में जब ड्राइवर के साथ लोग मारपीट करते हैं तो उनके लिए कोई सुरक्षा संबंधित नियम कानून नहीं बनाया गया और ड्राइवर पर ही जुर्माना और सजा के कानून बनाया गया है। यह सरकार ड्राइवरों के साथ गलत कर रही है।
केंद्र सरकार के उसी कानून के विरोध में पूरे देश में बस चालक ने हड़ताल किया है ताकि सरकार हमारी बातों को अमल कर बनाए हुए कानून को वापस ले अन्यथा ऐसा नहीं होने पर आगे भी आंदोलन किया जाएगा।
वही बस हड़ताल रहने से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुछ यात्री ऐसे भी थे जो अपने सफ़र करने में सक्षम नहीं हुए तो वह अपने घर के लिए वापस लौट गये।
यात्रियों ने बताया कि बस हड़ताल रहने पर काफी दिक्कतें आ रही हैं। इधर ड्राइवर अपनी मांगों को पर अड़े हुए हैं जहां बस हड़ताल जारी है।
Jan 08 2024, 20:15