*नालंदा - जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव, डीएम को सौंपा आवेदन*
नालंदा: जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दो साल के कार्यकाल से नाराज सदस्यों ने शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया । 10 जिप सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम को सौंपा ।
नाराज सदस्य तनुजा कुमारी , जुली कुमारी व अन्य ने बताया कि दो साल के दौरान सदस्यों के एक भी बात को सदन में सुना नहीं जाता है। योजनाओं के धरातल पर उतारने की बात जब कहीं बोला जाता है तो कोई सुनने को तैयार नहीं होता । 5 साल के लिए हमलोग चुनाव जीत कर आते है। उसमे से 2 साल खत्म ही हो गया ।
हमारे क्षेत्र में किसी तरह की जब योजनाओं को पूरा ही नहीं किया जाए तो फिर जनता हम पर भरोसा क्यों करे। ये ही नहीं सही तरीके से क्षेत्र बार योजना भी नहीं दिया जाता है । जनता का उठता विश्वास को देखते हुए हमलोगों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है। अभी 10 सदस्यों का साथ मिला है लगभग इससे अधिक सदस्य अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से नाराज चल रहे हैं । वर्तमान में जिला परिषद में कुल 34 सदस्य है ।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर दबाव बनाने के लिए दो साल बाद सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम करते हैं ।
Jan 07 2024, 13:34