बाल एवं बाल श्रम के विरुद्ध किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान का किया गया शुभारंभ
मोतिहारी : आज शुक्रवार 5 जनवरी को मोतिहारी समाहरणालय स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान का शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत से द चिल्ड्रन के द्वारा संचालित कुरान परियोजना अंतर्गत किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत किशोर किशोरियों ने मोतिहारी गांधी मैदान में लड़का और लड़की एक साथ मिलकर लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ एक संदेश देने के लिए फुटबॉल का शो मैच खेला। साथ ही गांधी मैदान में बलून बचाव खेल का आयोजन किया गया। एक दूसरे का बैलून फोड़ने व रणनीति बनाकर बैलून बचाने का प्रयास दिखाया गया जिस से बेहतर जीवन जीने के लिए स्वयं का निर्णय लेने की क्षमता जरूरी है।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए जीवन में खुश रहें और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बहुत सारे अवसर हैं उसे अवसर को प्राप्त करने का प्रयास करें।
उन्होंने उड़ान परियोजना अंतर्गत चार प्रखंडों के 20 पंचायत के किशोरी समूह को खेल सामग्री से भरा हुआ किट देने की घोषणा की। जिस पर बच्चों ने जोरदार तालियों से उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा खेल को प्रोत्साहन देने के लिए बच्चों को शाबाशी दी।
इस अवसर पर स्वागत गीत प्रिया पाण्डेय ने गायी। वहीं बर्मदिया किशोरी और किशोर समूह के बच्चों द्वारा भ्रूण हत्या पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उड़ान के जिला समन्वयक में हामिद रजा ने किया।
इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जीविका से रमन कुमार, उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह सहित विकास मित्र कविता कुमारी,सुनीता कुमारी, लालू मांझी,निधि कुमारी, गीतांजलि राय, अभिलाषा कुमारी ,वंदना कुमारी, राजनंदनी कुमारी, गुंजा कुमारी, गुंजा पाण्डेय, निधि कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, अनुष्का कुमारी ,सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, कहकशां कुलसुम, मुस्कान खातून,सुनील कुमार ,सुधीर कुमार ,सपना कुमारी, निशा कुमारी ,रुचिका कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे इस अभियान में शामिल हुए।
Jan 06 2024, 16:00