/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना अवध विवि में वाहनों का प्रवेश वर्जित* Ayodhya
*हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना अवध विवि में वाहनों का प्रवेश वर्जित*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अनधिकृत छात्रों का प्रवेश वर्जित रहेगा। किसी भी छात्र के ट्रिपल सवारी करते हुए पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। विवि में गुरूवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र के टीम के सदस्यों द्वारा मुख्य परिसर से दीक्षा भवन तक छात्र-छात्राओं के ट्रिपल सवारी, ड्राइविंग लाइसेंस व बगैर हेल्मेट के वाहन चलाने पर पाबंदी लगाई गई।

विवि के मुख्य परिसर स्टेट बैक के सामने चेक प्वाइंट बनाया गया है। सिक्योरिटी की मौजूदगी में प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों द्वारा अनाधिकृत छात्र-छात्राओं के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया। छात्रों एवं अन्य आगंन्तुकों को परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा।विवि के विभिन्न विभागों में 90 पाठ्यक्रम संचालित है।

इन विभागों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन का कार्य करते है। इन छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में तेज बाइक व स्कूटी चलाते हुए देखा गया है। इनके साथ कई अनाधिकृत लोग भी परिसर में घूमते हुए देखे गए। विवि प्रशासन इन पर लगाम लगाने के लिए प्रातः 10ः30 बजे परिसर के स्टेट बैक के सामने चेक प्वाइंट पर प्राक्टोरियल टीम की मौजूदगी में सिक्योरिटी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रिपल सवारी, हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नही दिया गया।

मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि अनधिकृत लोगों को परिसर में बिना पहचान-पत्र के प्रवेश नही कर पाएंगे। इन्हें परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा। इसके अतिरिक्त हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नही दिया जायेगा। इस अभियान में प्राक्टोरियल टीम के डाॅ महिमा चौधरी, डाॅ अर्जुन सिंह, डाॅ त्रिलोकी यादव, डाॅ अंशुमान पाठक, डाॅ अनुराग सोनी, डाॅ अंकित मिश्रा, डाॅ पंकज सिंह शामिल रहे।

*अयोध्या के होटलों में रहने की अनुमति के लिए जिला प्रशासन ने दिया आवश्यक निर्देश*

अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को होटल की बुकिंग को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी करते हुए बताया कि अयोध्या के सभी होटलों में सिर्फ ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित सदस्य के साथ मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी ।

अयोध्या में जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आने वाले राम भक्तों और मेहमानों के लिए तैयारी शुरू कर रहा है । अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों के रहने की व्यवस्था को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने अलग-अलग स्थान पर टेंट सिटी की भी व्यवस्था की है ।इसके साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी और मीडिया का जमावड़ा भी 22 जनवरी को होगा ।

इतना ही नहीं देश की बड़ी आबादी भी चाहती है अयोध्या पहुंचकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो । इसी बीच अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश भी जारी किया है । बताया जाता है कि 22 जनवरी को होटल की बुकिंग को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी करते हुए बताया कि अयोध्या के सभी होटल में सिर्फ ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित सदस्य के साथ मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी ।

यानी कि 22 जनवरी के दिन जितने भी होटल लोगों ने बुक किए थे, वह सब अब कैंसिल होंगे । सिर्फ मीडिया के लोग और ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए गए मेहमान ही उन होटलों में रह सकते हैं । इसको लेकर जिला प्रशासन ने होटल संचालकों के साथ एक बैठक भी की है ।

इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सभी होटल मालिकों से कहा है कि होटल 22 जनवरी के लिए उन्हीं को दें, जिनके पास प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड हो या फिर वह मीडिया समूह से हो ।

*स्व.प्रभात सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर मेधावियों को साइकिल और जरूरतमंदों को मिलेगा कंबल- _ शिवेंद्र सिंह*

अयोध्या। जिले में गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी आगामी पांच जनवरी को ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष पूरा ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह गरीबों,निराश्रितों,असहायों और वृद्धजनों को निःशुल्क कंबल तथा मेधावी छात्राओं को साइकिल व सिलाई मशीन वितरण करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या विधानसभा की मांडवी धाम (मड़ना) ग्रामसभा में उनके आवास स्थित विशाल प्रांगण में पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा।

गुरुवार को यह जानकारी स्वयं ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि वैसे तो यह कार्यक्रम परम्परागत रूप से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार यह कार्यक्रम स्व.पिताजी प्रभात सिंह जी की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।इस बार कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार जरूरतमंद लोगो को कम्बल तथा विकासखंड पूरा बाजार की प्रत्येक ग्राम सभा में हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा।

इसके अलावा आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की बालिकाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की जाएगी।श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा करीब डेढ़ हजार से अधिक छात्र और छात्राओं को पठन पाठन सामाग्री वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए श्री जय बालाजी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के कई मंत्री,रामनगरी के कई प्रमुख संत धर्माचार्य,जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता,प्राध्यापक,समाजसेवी और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।पदाधिकारियों की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों,ग्रामसभा प्रतनिधियो तथा गणमान्य नागरिको से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की गई है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया फेरबदल*

अयोध्या।अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए अब जनपद में होंगे दो सीओ ट्रैफिक । सीओ येलो जोन का नया पद सृजित करते हुए 6 सीओ व 24 निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में फेरबदल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने किया है । इसी कड़ी में गैर जनपद से आए सीओ व निरीक्षक उपनिरीक्षकों को मिली तैनाती,कई सीईओ बदले गए है ।

अयोध्या पुलिस का यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है । इसी कड़ी में सुरेंद्र सिंह बने सीओ बीकापुर, शरद चंद्र शर्मा बने सीओ राम जन्मभूमि परिसर, महेंद्र शुक्ला भी बने सीओ राम जन्मभूमि परिसर, नरेश बने सीओ यूपी 112, डॉ राजेश तिवारी बने सीओ येलो जोन व सीओ यातायात प्रथम का अतिरिक्त प्रभार, संदीप कुमार सिंह सीओ यातायात के अलावा साकेत पुल अयोध्या से लेकर रौनाही टोल तक हाईवे पर यातायात की व्यवस्था को सुचार रूप से करेंगे लागू ।

उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह, गोविंद अग्रवाल, सुरेंद्र पाल, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भेजे गए पुलिस लाइन । राजेश कुमार राय बनाए गए प्रभारी येलो जोन अन्य उपनिरीक्षकों को भेजा गया विभिन्न थानों में।

*अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट ने दी जरूरी जानकारी*

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया राम मंदिर निर्माण को लेकर जानकारी । ट्रस्ट ने राम मंदिर की विशेषता के साथ-साथ मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता पर साझा की जानकारी,, सोशल मीडिया X पर जारी किया जानकारी,, राम मंदिर के आकार प्रकार और अन्य मंदिरों के बारे में भी जानकारी की सांझा

अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं:

1. मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।

2. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी।

3. मंदिर तीन मंजिला रहेगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी। मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।

4. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा।

5. मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप

6. खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं।

7. मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।

8. दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।

9. मंदिर के चारों ओर चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी।

10. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।

11. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा।

12. मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।

13. दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है।

14. मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।

15. मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है। इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है।

16. मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।

17. मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है, ताकि बाहरी संसाधनों पर न्यूनतम निर्भरता रहे।

18. 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र (Pilgrims Facility Centre) का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी।

19. मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी।

20. मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा।

*अयोध्या में अब पतंग बाजी महोत्सव का होगा आयोजन*

अयोध्या।रामोत्सव 2024 अयोध्या में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार अयोध्या में भी बड़े स्तर पर कराया जाएगा आयोजन ।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शुरू की तैयारियां, 19 से 21 जनवरी के मध्य कराया जा सकता है आयोजन । इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा की जा रही तैयार । इस अवसर पर देश-विदेश के प्रख्यात पतंगबाज कर सकेंगे हुनर का प्रदर्शन ।

*अयोध्या में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई कार्यशाला*

अयोध्या।आपदा प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न । गुप्तार घाट पर हुई कार्यशाला, केंद्र व राज्य के घोषित 22 आपदाओं पर हुई कार्यशाला जिसमे डूबने से बचाने के लिए किया गया मॉक ड्रिल । एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉक ड्रिल और श्रद्धालुओं को डूबते हुए बचाने का हुआ मॉक ड्रिल ।

कार्यशाला में पहुंचे राजस्व विभाग के विशेष सचिव राम केवल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 11 आपदाएं डिक्लेअर हैं और राज्य सरकार द्वारा भी 11 आपदाएं निर्धारित हैं । इन आपदाओं से बचाव के संबंध में लोगों के अंदर जानकारी पैदा करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था, जो आम जनमानस अधिक प्रभावित होता है उन लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए और उनको जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के आयोजन प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मंडल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे । अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बचाने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ जल पुलिस व स्थानीय नाविक मौजूद है । इन सभी लोगों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जो सरयू नदी में ट्रेडिशनल नाव चल रही है उन पर लाइफ जैकेट दिए जाएंगे ताकि श्रद्धालु लाइफ जैकेट पहन कर ही नौका विहार कर सकें।

*अयोध्या में आई 12 इलेक्ट्रिक कार*

अयोध्या।राम भक्तों के लिए खुशखबरी,भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले 12 इलेक्ट्रिक कार पहुंची अयोध्या, सभी को खड़ी किया गया अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर आई बताया जाता है कि 22 जनवरी के पहले 12 इलेक्ट्रिक कार और मिलेगी अयोध्या को ।

अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई व्हीकल परिवहन सुविधा से किया जा रहा लैश । बताया जाता है कि 10 किलोमीटर चलने पर 250 रुपए, 20 किलोमीटर चलने पर 400 रुपए । साथ ही साथ अगर 6 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 1500 रुपए और 8 घंटे या 80 किलोमीटर चलती है तो 2000 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में आगमन 22 को,सूचना विभाग ने मीडिया कवरेज के संबंध में दी जरूरी जानकारी*

अयोध्या।सभी मीडिया साथियों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। श्री राम जन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को आयोजित है इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया गया है यह आमंत्रण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

 इस न्यास का गठन भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन भारत न्यास अधिनियम 1882 के तहत भारतीय संसद द्वारा गठित किया गया है। इस न्यास में पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार के पदेन प्रतिनिधि रखे गए हैं। श्री राम जन्मभूमि का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के देखरेख में हो रहा है तथा न्यास द्वारा ही दिनांक 22 जनवरी 2024 के कार्यक्रम में आने हेतु अतिथियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

 इसके अलावा उप निदेशक सूचना अयोध्याधाम/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लखनऊ दो मुरलीधर सिंह शास्त्री ने मीडिया कवरेज के संबंध में बताया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के कारण तथा सुरक्षा मानको एवं मंदिर परिसर आदि मैं स्थान की उपलब्धता को देखते हुए सीमित मात्रा में मीडिया पास जारी होते हैं, क्योंकि उप निदेशक सूचना श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन किया गया था उसमें केवल दूरदर्शन वी ए0एन0आई0 द्वारा कवरेज किया गया था तथा अभी विगत 30 दिसंबर 2023 को भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज एस.पी.जी की अनुमति से मुख्य कार्यक्रम में कवरेज केवल दूरदर्शन व ए0एन0आई0 की टीम द्वारा ही की गई थी।

यह सूचना मीडिया साथियों की सुविधा के लिए जारी की जा रही है कि कार्यक्रम के तीन-चार दिन पहले एसपीजी, मंडल प्रशासन, जिला प्रशासन तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारी की जब बैठक होगी तब निर्णय होगा। अभी आए दिन मुझे जिला प्रशासन व सूचना निदेशालय में तैनात अधिकारियों से 22 जनवरी के कवरेज के संबंध में जानकारी मांगी जाती है तो इसके संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आदि की पी.एम.ओ. सुरक्षा संबंधी बैठक होने के बाद ही जानकारी दी जा सकती है। 

अभी इस संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, जैसे ही कोई सूचना प्राप्त होती है उसे तत्काल बताया जाएगा। इस संबंध में यह भी बताना है कि मीडिया की कवरेज हेतु उत्सुकता ज्यादा है, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा अभी तक अयोध्या में सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दो दर्जन से ज्यादा सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है तथा प्रदेश के अन्य 74 जनपदों में भी ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

 मीडिया संबंधी कोई भी जानकारी के लिए मेरे मोबाइल नंबर 7080510637 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं तथा प्राण प्रतिष्ठा समारोह संबंधी कोई भी मीडिया कवरेज की उच्च आदेशों की जानकारी होगी तो उसे तत्काल बताया जाएगा। सूचना विभाग पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आपका सम्मान के लिए कार्य किया जाएगा।

*कमिश्नर गौरव दयाल ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिया निर्देश*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर ने मंडल के सभी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए । उन्होंने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेट्रोल एवं डीजल पंपों पर शासनदेश व मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है जिसमे देश विदेश से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है । इस अवसर पर पेट्रोल पंप पर अनिवार्य जन सुविधा, जल, स्वच्छ प्रसाधन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं, साफ सफाई की स्थिति अच्छी नहीं होने की बात कही गई ।

इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल ने शासनादेश के अनुसार सभी पेट्रोल पंपों पर आवश्यक जन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है । उन्होंने बताया कि 10 जनवरी तक स्वच्छ प्रशासन व अन्य सुविधाये पेट्रोल पंप उपलब्ध कराए और 12 जनवरी तक सभी जिला पूर्ति अधिकारी रिपोर्ट दें।