/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या में अब पतंग बाजी महोत्सव का होगा आयोजन* Ayodhya
*अयोध्या में अब पतंग बाजी महोत्सव का होगा आयोजन*

अयोध्या।रामोत्सव 2024 अयोध्या में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार अयोध्या में भी बड़े स्तर पर कराया जाएगा आयोजन ।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शुरू की तैयारियां, 19 से 21 जनवरी के मध्य कराया जा सकता है आयोजन । इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा की जा रही तैयार । इस अवसर पर देश-विदेश के प्रख्यात पतंगबाज कर सकेंगे हुनर का प्रदर्शन ।

*अयोध्या में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई कार्यशाला*

अयोध्या।आपदा प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न । गुप्तार घाट पर हुई कार्यशाला, केंद्र व राज्य के घोषित 22 आपदाओं पर हुई कार्यशाला जिसमे डूबने से बचाने के लिए किया गया मॉक ड्रिल । एनडीआरएफ की टीम ने किया मॉक ड्रिल और श्रद्धालुओं को डूबते हुए बचाने का हुआ मॉक ड्रिल ।

कार्यशाला में पहुंचे राजस्व विभाग के विशेष सचिव राम केवल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 11 आपदाएं डिक्लेअर हैं और राज्य सरकार द्वारा भी 11 आपदाएं निर्धारित हैं । इन आपदाओं से बचाव के संबंध में लोगों के अंदर जानकारी पैदा करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था, जो आम जनमानस अधिक प्रभावित होता है उन लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए और उनको जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के आयोजन प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मंडल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे । अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बचाने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ जल पुलिस व स्थानीय नाविक मौजूद है । इन सभी लोगों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जो सरयू नदी में ट्रेडिशनल नाव चल रही है उन पर लाइफ जैकेट दिए जाएंगे ताकि श्रद्धालु लाइफ जैकेट पहन कर ही नौका विहार कर सकें।

*अयोध्या में आई 12 इलेक्ट्रिक कार*

अयोध्या।राम भक्तों के लिए खुशखबरी,भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले 12 इलेक्ट्रिक कार पहुंची अयोध्या, सभी को खड़ी किया गया अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर आई बताया जाता है कि 22 जनवरी के पहले 12 इलेक्ट्रिक कार और मिलेगी अयोध्या को ।

अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई व्हीकल परिवहन सुविधा से किया जा रहा लैश । बताया जाता है कि 10 किलोमीटर चलने पर 250 रुपए, 20 किलोमीटर चलने पर 400 रुपए । साथ ही साथ अगर 6 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 1500 रुपए और 8 घंटे या 80 किलोमीटर चलती है तो 2000 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में आगमन 22 को,सूचना विभाग ने मीडिया कवरेज के संबंध में दी जरूरी जानकारी*

अयोध्या।सभी मीडिया साथियों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। श्री राम जन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को आयोजित है इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया गया है यह आमंत्रण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

 इस न्यास का गठन भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन भारत न्यास अधिनियम 1882 के तहत भारतीय संसद द्वारा गठित किया गया है। इस न्यास में पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार के पदेन प्रतिनिधि रखे गए हैं। श्री राम जन्मभूमि का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के देखरेख में हो रहा है तथा न्यास द्वारा ही दिनांक 22 जनवरी 2024 के कार्यक्रम में आने हेतु अतिथियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

 इसके अलावा उप निदेशक सूचना अयोध्याधाम/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लखनऊ दो मुरलीधर सिंह शास्त्री ने मीडिया कवरेज के संबंध में बताया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के कारण तथा सुरक्षा मानको एवं मंदिर परिसर आदि मैं स्थान की उपलब्धता को देखते हुए सीमित मात्रा में मीडिया पास जारी होते हैं, क्योंकि उप निदेशक सूचना श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन किया गया था उसमें केवल दूरदर्शन वी ए0एन0आई0 द्वारा कवरेज किया गया था तथा अभी विगत 30 दिसंबर 2023 को भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज एस.पी.जी की अनुमति से मुख्य कार्यक्रम में कवरेज केवल दूरदर्शन व ए0एन0आई0 की टीम द्वारा ही की गई थी।

यह सूचना मीडिया साथियों की सुविधा के लिए जारी की जा रही है कि कार्यक्रम के तीन-चार दिन पहले एसपीजी, मंडल प्रशासन, जिला प्रशासन तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारी की जब बैठक होगी तब निर्णय होगा। अभी आए दिन मुझे जिला प्रशासन व सूचना निदेशालय में तैनात अधिकारियों से 22 जनवरी के कवरेज के संबंध में जानकारी मांगी जाती है तो इसके संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आदि की पी.एम.ओ. सुरक्षा संबंधी बैठक होने के बाद ही जानकारी दी जा सकती है। 

अभी इस संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, जैसे ही कोई सूचना प्राप्त होती है उसे तत्काल बताया जाएगा। इस संबंध में यह भी बताना है कि मीडिया की कवरेज हेतु उत्सुकता ज्यादा है, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा अभी तक अयोध्या में सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दो दर्जन से ज्यादा सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है तथा प्रदेश के अन्य 74 जनपदों में भी ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

 मीडिया संबंधी कोई भी जानकारी के लिए मेरे मोबाइल नंबर 7080510637 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं तथा प्राण प्रतिष्ठा समारोह संबंधी कोई भी मीडिया कवरेज की उच्च आदेशों की जानकारी होगी तो उसे तत्काल बताया जाएगा। सूचना विभाग पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आपका सम्मान के लिए कार्य किया जाएगा।

*कमिश्नर गौरव दयाल ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिया निर्देश*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर ने मंडल के सभी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए । उन्होंने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेट्रोल एवं डीजल पंपों पर शासनदेश व मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है जिसमे देश विदेश से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है । इस अवसर पर पेट्रोल पंप पर अनिवार्य जन सुविधा, जल, स्वच्छ प्रसाधन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं, साफ सफाई की स्थिति अच्छी नहीं होने की बात कही गई ।

इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल ने शासनादेश के अनुसार सभी पेट्रोल पंपों पर आवश्यक जन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है । उन्होंने बताया कि 10 जनवरी तक स्वच्छ प्रशासन व अन्य सुविधाये पेट्रोल पंप उपलब्ध कराए और 12 जनवरी तक सभी जिला पूर्ति अधिकारी रिपोर्ट दें।

*अयोध्या में ए डी जी जोन पियूष मोर्डिया ने बुलाई*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन पियूष मोर्डिया । उन्होंने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक किया । समीक्षा बैठक के बाद एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न जगहों से लोग अयोध्या पहुंचेंगे।

किस रास्ते से आएंगे कैसे उन्हें राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा जाए कहां उनकी गाड़ियां पार्किंग होगी पार्किंग के बाद आगंतुकों को किस तरह से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ले जाएंगे, बिना किसी परेशानी से सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सके और कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात वापस संतुष्ट होकर जा सके ।

इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई । उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है हमारी टीम प्रशासन की टीम ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य उन सभी के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम को अच्छे ढंग से संपन्न करा सकेंगे । बताया जाता है कि 8 से 10 हजार अतिथि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेंगे ।

व्यवस्था बनाने के लिए सभी के आमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड दिया गया है । बिना किसी परेशानी के बिना किसी रूकावट के लोग मुख्य स्थल तक पहुंच सके यह प्रयास किया जाएगा ।क्यूआर कोड से कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा । कोई असामाजिक तत्व प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उसे चिन्हित कर पाएंगे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।जनपद में खेलों को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति–जनपद अयोध्या की बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में खेल की विभिन्न विधाओं में विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर समिति द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में आजीवन सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति/नागरिक को 25000 शुल्क जमा कर स्टेडियम का आजीवन सदस्य बनने की सहमति देने के साथ ही समिति द्वारा लोगों से अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनने की अपील की गई।

इस अवसर पर अवगत कराया गया कि कोई भी व्यक्ति/नागरिक स्टेडियम का अजीवन सदस्य बनकर स्टेडियम में उपलब्ध खेल सम्बंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम विश्व स्तरीय मानक के अनुरूप है।

यह क्रिकेट स्टेडियम हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम से बड़ा है। क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। इस क्रिकेट स्टेडियम के हस्तानान्तरण उपरान्त राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताये आयोजित की जा सकेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेडियम का संचालन व्यवस्थित रूप से करने, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक खिलाड़ियों को एवं जन सामान्य को लाभान्वित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर समिति द्वारा प्रचलित 10 खेलों (हैण्डबाल, एथलेटिक्स, वालीबाल, हाकी, जूडो, खो-खो, बास्केटबाल, बैण्डमिन्टन, टेबल टेनिस एवं तलवारबाजी) खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताये कराये जाने की अनुमति एवं उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियो/निर्णायकों के पुरस्कार राशि (प्रथम पुरस्कार-1000/- द्वितीय पुरस्कार-800/- एवं तृतीय पुरस्कार-600/-तथा निर्णायको को रु0-800/-) देने पर सहमति प्रदान की गई तथा बैंक समूहो से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में स्पान्सरशिप लिये जाने की अनुमति दी गई व स्टेडियम के खेल परिसर में कैन्टीन की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में रोली सिंह अध्यक्षा जिला पंचायत अयोध्या, गिरीशपति त्रिपाठी मेयर नगर निगम अयोध्या, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, अनिता यादव मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, ख्याति प्राप्त खिलाड़ी पूनम जोशी, एच0ओ0डी0 फिजकल एजुकेशन साकेत महाविद्यालय, अयोध्या, एवं के0एन0 सिंह, प्रमेन्द्र सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ, रजनीश गौतम अधिसाशी अभियन्ता सिचाई, आर0बी0 सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वर्णिम राज उप सचिव अयोध्या विकास प्रधिकरण विजेन्द्र सिंह सचिव तरवारबाजी संघ संजय शर्मा सचिव वास्केटबाल संघ, डा० सुरेन्द्र मिश्र सचिव कीड़ा समिति डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोध्या, शिव करन सिंह सचिव जिला तैराकी संघ अयोध्या, अनूप दूबे सचिव जिला बैडमिन्टन संघ अयोध्या, विनय कुमार वर्मा ए0डी0आई0ओ0 सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*हनुमान छतरी यात्रा से रामलला विराजमान से रामराज्य स्थापना का संदेश देगी हिन्दू महासभा*

अयोध्या । जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व और पांडुचेरी के अध्यक्ष राजा दंडापानी के संचालन में अयोध्या में 10 जनवरी को निकाली जाने वाली हनुमान छतरी यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है । हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अयोध्या जनपद अध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान और अन्य जिला पदाधिकारियों से तैयारियों पर समीक्षा किया ।

जिला पदाधिकारियों से समीक्षा से संतुष्ट राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं । कार्यकर्ता उत्साहित और ऊर्जावान होकर छतरी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि बिड़ला धर्मशाला से सरयू तट तक निकाली जाने वाली हनुमान छतरी यात्रा श्री राम जन्मभूमि पर 22 जनवरी को रामलला विराजमान की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा पर समर्पित है ।

छतरी यात्रा के माध्यम से पूरे देश को " रामलला विराजमान से राम राज्य स्थापना " का संदेश दिया जाएगा । हिन्दू राष्ट्र निर्माण और श्री रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने का संकल्प लिया जाएगा । हनुमान छतरी यात्रा का समापन अयोध्या के राजा भगवान हनुमान को छतरी समर्पण के साथ होगा ।

बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा, उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय और भीष्म प्रताप वर्मा , महामंत्री ललित अग्रवाल , मंत्री कुंवर भगवान सिंह भाटी , प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र झा , प्रदेश महामंत्री संजय , हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी , हिन्दू श्रमिक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता डेजी रानी मिश्रा सहित अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी 9 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर अयोध्या के धर्माचार्य स्वामी करपात्री जी महाराज के साथ रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे ।

अयोध्या के विभिन्न धर्माचार्यों से मिलकर उनसे राष्ट्र रक्षा और धर्म रक्षा पर चर्चा करते हुए उन्हे हनुमान छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे । हिन्दू महासभा पांडुचेरी राज्य अध्यक्ष राजा दंडापाणी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल हनुमान छतरी यात्रा लेकर 10 जनवरी को भोर 4 बजे अयोध्या पहुंचेंगे ।

*मोहम्मद सहील अवध विवि के बने उप कुलसचिव*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव बनाये गए। उत्तर प्रदेश सेवा आयोग, प्रयागराज के चयन वर्ष 2023-24 के सापेक्ष श्रीराज्यपाल की संस्तुति के उपरांत मो0 सहील को सहायक कुलसचिव से प्रोन्नत कर उप कुलसचिव बनाया गया।

सर्वप्रथम विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने मो0 सहील को उप कुलसचिव बनाये जाने पर बधाई दी। इन्होंने विश्वविद्यालय में सोमवार को उप कुलसचिव के पद का दायित्व सम्भाल लिया है। मो0 सहील, विश्वविद्यालय में 19 अगस्त, 2020 से 31 दिसम्बर, 2023 तक सहायक कुलसचिव के पद पर रहे। इन्होंने विवि में सहायक कुलसचिव के पद पर रहते हुए प्रशासनिक दायित्वों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अयोध्या के सातवें दीपोत्सव में कुलपति के निर्देश पर 51 घाटों पर कर्मियों के सहयोग से चिन्हित स्थानों पर मार्किंग का कार्य एक सप्ताह में सम्पन्न कराया। इन्हीं मार्किंग स्थलों पर वालटिंयर्स द्वारा 22 लाख से अधिक दीए प्रज्जवलित कर छठी बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ। मोहम्मद सहील ने बीएससी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय बहराइच व एमएससी लखनऊ विश्वविद्यालय से किया है।

मोहम्मद सहील की इस उपलब्धि पर कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई।

*अयोध्या धाम डाकघर गोलाघाट के पास भवन में स्थानांतरित*

अयोध्या।अयोध्या धाम उपडाकघर लगभग एक वर्ष के बाद गोलाघाट मोहल्ले में हनुमान टेकरी मन्दिर के भवन में स्थानांतरित किया गया । इस अवसर पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने फीता काटकर एवं कम्प्यूटर को ऑन करके शुभारम्भ करते हुए कहा कि साधू सन्त की सुविधा के लिए डाकघर को नये भवन में स्थानांतरित किया गया है ।

इस डाकघर के भवन में देश विदेश एवं स्थानीय ग्राहकों को बेहतर एवं सभी प्रकार की सुबिधा उपलब्ध कराया जायेगा । यादव ने बताया कि जल्द ही डाकघर का भवन तैयार हो जाने के पश्चात अयोध्या धाम उप डाकघर स्वयं के भवन में संचालित होगा । यह भी बताते चलें कि विगत वर्ष रामपथ निर्माण के दौरान अयोध्या धाम डाकघर के भवन को तोड़ दिया गया था जिसके कारण लगभग एक वर्ष से यह डाकघर रायगंज में स्थित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन डाकघर के भवन में संचालित था ।

अयोध्या धाम उपडाकघर में सीबीएस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, ई मनीआर्डर, बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री, पार्सल एवं स्पीड पोस्ट की बुकिंग के साथ साथ आधार नामांकन एवं अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी । अयोध्या धाम उपडाकघर में 28389 साधु सन्यासियों,एवं स्थानीय ग्राहकों के विभिन्न प्रकार के बचत खाते संचालित हैं ।

इस दौरान सब पोस्टमास्टर कविता यादव, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र दूबे, राम बहादुर यादव, विवेक यादव, राहुल श्रीवास्तव, राम सहाय तिवारी, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, समरजीत वर्मा, दिनेश शुक्ला, मनीष सिंह, महेश कुमार आदि मौजूद रहे ।