/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या धाम डाकघर गोलाघाट के पास भवन में स्थानांतरित* Ayodhya
*अयोध्या धाम डाकघर गोलाघाट के पास भवन में स्थानांतरित*

अयोध्या।अयोध्या धाम उपडाकघर लगभग एक वर्ष के बाद गोलाघाट मोहल्ले में हनुमान टेकरी मन्दिर के भवन में स्थानांतरित किया गया । इस अवसर पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने फीता काटकर एवं कम्प्यूटर को ऑन करके शुभारम्भ करते हुए कहा कि साधू सन्त की सुविधा के लिए डाकघर को नये भवन में स्थानांतरित किया गया है ।

इस डाकघर के भवन में देश विदेश एवं स्थानीय ग्राहकों को बेहतर एवं सभी प्रकार की सुबिधा उपलब्ध कराया जायेगा । यादव ने बताया कि जल्द ही डाकघर का भवन तैयार हो जाने के पश्चात अयोध्या धाम उप डाकघर स्वयं के भवन में संचालित होगा । यह भी बताते चलें कि विगत वर्ष रामपथ निर्माण के दौरान अयोध्या धाम डाकघर के भवन को तोड़ दिया गया था जिसके कारण लगभग एक वर्ष से यह डाकघर रायगंज में स्थित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन डाकघर के भवन में संचालित था ।

अयोध्या धाम उपडाकघर में सीबीएस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, ई मनीआर्डर, बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री, पार्सल एवं स्पीड पोस्ट की बुकिंग के साथ साथ आधार नामांकन एवं अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी । अयोध्या धाम उपडाकघर में 28389 साधु सन्यासियों,एवं स्थानीय ग्राहकों के विभिन्न प्रकार के बचत खाते संचालित हैं ।

इस दौरान सब पोस्टमास्टर कविता यादव, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र दूबे, राम बहादुर यादव, विवेक यादव, राहुल श्रीवास्तव, राम सहाय तिवारी, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, समरजीत वर्मा, दिनेश शुक्ला, मनीष सिंह, महेश कुमार आदि मौजूद रहे ।

*खिलाड़ियों की समर्पण भावना से पदक संभवः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र प्रिन्स राज यादव ने उड़ीसा के.के.आई.आईटी यूनिवर्सिटी भूवनेश्वर में चल रही नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष की 1500 मीटर स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता का पहला कांस्य पदक दिलाया।

इसी के साथ ही खिलाड़ी प्रिन्स राज ने 1500 मीटर एवं 10000 मीटर स्पर्धा में ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वहीं हॉफ मैराथन स्पर्धा में जुगेंद्र बिंद एवं सतीश गौड़ ने भी ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके है। 4 गुणे 400 मीटर रिले दौड़ में भी अवध विश्वविद्यालय की टीम ने ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई घोषित हुई। दूसरी ओर महिला वर्ग की स्टीपल चेज प्रतियोगिता में बबली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

खिलाड़ियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी दक्षता का लोहा मनवाया है।

यह उनके खेल के प्रति समर्पण एवं कौशल पर संभव हो पाया है। खिलाडियों को खेल सुविधाओ में कोई कमी नही होगी। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ी के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

खिलाडियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. अनुराग पांडेय, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ. सीमा पाण्डेय, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

*मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने होटल संचालकों की बुलाई बैठक*

अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर उदघाटन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य अग्निशमन अधिकारी अयोध्या एम0पी0सिंह के नेतृत्व में आभा होटल में जनपद अयोध्या के होटल/गेस्ट हाउस/रेस्टोरेंट संचालकों के साथ आग से बचाव के संबंध में एक गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर होटल/गेस्ट हाउस/रेस्टोरेंट में आग से बचाव के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।इस मौके पर आभा होटल के अनिल अग्रवाल तथा अरुण कुमार अग्रवाल,शान ए अवध होटल से शरद कपूर, त्रिमूर्ति होटल से डॉक्टर विपिन सिंह व अन्य होटल/गेस्ट हाउस/रेस्टोरेंट के स्वामी/प्रबंधक/प्रतिनिधि तथा अग्निशमन विभाग से प्रदीप कुमार पांडेय प्रभारी फायर स्टेशन पुलिस लाइन, फायर सर्विस चालक राम प्रसाद पांडेय, फायरमैन सुनील तिवारी, अवधेश पांडेय, अमन तथा सूर्य कुमार यादव मौजूद थे।

*अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उद्घाटन से ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी मुस्तैद रहेंगे यूपीएसएसएफ के जवान*

अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 दिसंबर को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के 06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल द्वारा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले यात्रियों तथा गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी अत्याधुनिक उपकरणों से की जा रही है। इन जवानों को एयरपोर्ट ड्यूटी के संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार द्वारा ब्रीफिंग किया गया था। इन जवानों को एयरपोर्ट पर तैनात होने से पहले 03 माह विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।इस प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा शाखा द्वारा सुरक्षा संबंधी उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया है व यूपी एटीएस द्वारा आधुनिक हथियारो का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है तथा यूपीएसडीआरएफ द्वारा किसी भी आपदा से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ।

इसके अतिरिक्त इन जवानों को एयरपोर्ट सुरक्षा संबंधी 05 दिवस इंडक्शन कोर्स, 14 दिवस का एवशेक बेसिक कोर्स, 05 दिवस का ऑन जॉब ट्रेनिंग, 05 दिवस का स्क्रीनर्स से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है । दिनांक 22.01.2024 को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए ये सभी जवान आतंकी खतरो, भीड़ भाड़ से निपटने के लिए पूर्ण सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का संपादन कर रहे हैं । महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार, सेनानायक ओम प्रकाश यादव , 06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल के सेनानायक त्रिभुवन सिंह तथा उपसेनानायक अभय मिश्रा उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया से प्रभारी विवेक श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय लखनऊ द्वारा दी गई है।

*केंद्र सरकार के दुर्घटना संबंधी कानून पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध*

अयोध्या- कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दुर्घटना संबंधी नए कानून की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिना ट्रक ड्राइवरों की सहमति के कानून नहीं बनाना चाहिए। दुर्घटना से मृत्यु पर 10 लाख का जुर्माना और सात साल की सजा का कानून गलत है। ट्रक ड्राइवर किसान मजदूर के बेटे हैं। केंद्र सरकार को यह कानून वापस लेना चाहिए।

किसान गरीब मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण इस महंगाई के दौर में मुश्किल से ही कर पा रहे हैं। ऊपर से बीच-बीच में डरावने कानून बनाकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।केंद्र सरकार को किसान मजदूर के कर्ज माफ करने चाहिए । राजस्थान में जो 450 रुपये सिलेंडर की घोषणा की है, वह उत्तर प्रदेश में भी की जाए। इसको लेकर जल्द किसान मजदूर एक प्लेटफार्म पर लाकर कांग्रेस जन एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

*विदेशी छात्र-छात्राओं ने कुलपति के साथ खिंचवाए फोटो, नववर्ष की दी बधाई*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नववर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने कुलपति आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी लोगों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी कुलपति को बुके भेंट कर नववर्ष की बधाई दी। विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी कुलपति को बधाई दी और उनके साथ फोटो खिंचवाए। छात्र-छात्राओं ने कविताएं, शायरी एवं गाना गाकर नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस दौरान कुलपति ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ-साथ आगे के होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी सभी को अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को एक बड़े ऑडिटोरियम की आवश्यकता है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय नैक में A++ ग्रेड हासिल करता है तो बड़े स्तर पर कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी इससे विश्वविद्यालय का और तेजी के साथ विकास होगा। उन्होंने बताया कि एनआइआरएफ रैंकिंग में 35 वां स्थान मिला जो पूरे विवि के लिए गर्व की बात है। विवि को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस के लिए कई अवार्ड व सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। केवीके बस्ती को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यूजीसी नेट में विवि के 77 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है, साथ ही साथ दूसरे देशों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नेपाल आदि से विदेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू हो गया है।

इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र- छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

*जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार के सौंदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण*

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार का सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ अधिवक्ता संघ फैजाबाद अयोध्या जिलाध्यक्ष पारस नाथ पांडेय समेत अन्य कई अधिकारियो और अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।

*भाजपा प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला का हुआ भव्य स्वागत*


अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला का भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वे लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे । इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने कहा 22 जनवरी को नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है कि आज अयोध्या में दिव्य व भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। इसके लिए हजारों अमर बलिदानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्म भूमि ट्रस्ट की व्यवस्था के अनुसार अपने गली मोहल्ले व गांव के मंदिरों व देवालयों में प्रातः काल से पूजन भजन कीर्तन का आयोजन करें। प्रधानमंत्री की मंशानुसार शाम को अपने घरों को दीपकों की रोशनी से जगमग करें। हम सभी राम ज्योति जलाएं। 22 जनवरी के बाद ही आकर श्री राम जन्म भूमि का दर्शन करें।

भाजपा नेता सुनील तिवारी ने कहा कि आज से निमंत्रण स्वरूप घर-घर अक्षत बाटनें का कार्यक्रम आरंभ हो चुका है। सभी आमंत्रण स्वीकार कर अपनी व्यवस्था के अनुसार 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या में आकर श्रीराम जन्म भूमि का दर्शन करें। स्वागत करने वालों में पवन धर द्विवेदी, सौरभ गुप्ता, राजीव तिवारी, एस के तिवारी फौजी, मोनू मिश्र, राजेश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*राममंदिर में भक्तों के लिए करसेवकपुरम अयोध्या से आया सौ टन चावल*

अयोध्या- भगवान राम लला के ननिहाल से 100 टन बासमती चावल की खेप अयोध्या पहुंची। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम भक्तों को भोजन के रूप में बासमती चावल वितरित किया जाएगा। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में हर कोई बढ़-चढ़कर सहयोग के कर रहा है।

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को अब तक मसाले, चीनी,चायपत्ती,देशी घी,तेलऔर खाद्य सामग्री की बड़ी खेप प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम भक्तों ने की है समर्पित । प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 36 जगह पर संपूर्ण अयोध्या में चलाया जाएगा भोजनालय । आने वाली राम भक्तों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा राम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद। केंद्रीय भंडारण ग्राम सेवक पुरम में लगातार पहुंच रही है अनाज की बड़ी खेप ।

राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेला का 3 जनवरी को होगा आयोजन

अयोध्या - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर में दिनांक-03 जनवरी, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी प्रतिष्ठित कम्पनियाॅं, एल0आई0सी0, अयोध्या ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस,  डान बास्को, आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल में आवेदन एवं पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 9210 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।