नए परिवहन कानून के विरोध में नालंदा में ट्रक-बस सेवाएं ठप, बाजार समिति में सन्नाटा पसरा, कारोबारियों को भारी नुकसान
नालंदा : जिले में नए परिवहन कानून के विरोध में मंगलवार को ट्रक-बस सेवाएं ठप रहीं। बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में भी बस चालकों के द्वारा परिवहन सेवा को ठप कर दिया गया।
इस कारण लोगों का एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना भी बंद हो गया है। इससे प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगों पर खासा असर पड़ रहा है।
आज मंगलवार सुबह से ही बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में बस चालकों ने परिवहन सेवा को ठप कर दिया।
बस चालकों का कहना है कि नए परिवहन कानून में कई ऐसे प्रावधान हैं, जो चालकों के हित में नहीं है। बस सेवा ठप होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। प्रतिदिन काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार समिति में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। नए परिवहन कानून के विरोध में नालंदा में सोमवार से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रक चालकों और बस चालकों ने इस कानून को वापस लेने की मांग की है।
बाजार समिति में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। सब्जी, फल, दूध, किराने का सामान आदि की आपूर्ति बाधित हो गई है। दो दिनों में कारोबारियों को लगभग चार से पाँच करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है। यहां की सब्जियां कोलकाता, झारखंड समेत अन्य राज्यों में जाती हैं।
नालंदा से राज
Jan 02 2024, 14:58