साहिबगंज: कारगिल दियारा में 2 करोड़ 69 लाख की लागत से होगा उच्चस्तरीय सड़क का निर्माण:विधायक अनन्त ओझा।
साहिबगंज: कारगिल दियारा में 2 करोड़ 69 लाख की लागत से होगा उच्चस्तरीय सड़क का निर्माण:विधायक अनन्त ओझा।
साहेबगंज:- सदर प्रखंड के कारगिल दियारा में राज्य सम्पोषित योजना से 2 करोड़ 69 लाख की लागत से 2.60 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने इस सड़क निर्माण की अनुशंसा किया था। जिसका भूमि पूजन राजमहल विधायक ने गुरुवार को किया। विधायक ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क का निर्माण मिट्टी भराई करके किया जाना हैं जिस से बाढ़ के समय भी सड़क पर पानी नहीं चढ़ सके। विधायक के पहुँचने पर ग्रामीणों में उत्साह था,ग्रामीणों का कहना था कि हमने विधायक से सड़क की मांग की उहोंने ने इस कार्य को पूरा करके दिखाया।कारगिल दियारा में बिजली,पानी,चबूतरा,पीसीसी सड़क सभी योजनाओं के माध्यम से कारगिल दियारा वासियों के जीवन मे बदलाव आया हैं इसका सारा श्रेय स्थानीय विधायक को जाता हैं। कहा कि पहले प्रधानमंत्री आवास योजना से यहां के लोग वंचित रह जाते थे उसका भी रास्ता साफ हुआ,अब यहाँ प्रधानमंत्री आवास भी लोगो का तेजी से बनने लगा हैं।
वही विधायक ने दो निधि योजना का शिलान्यास किया।
गुरुवार को राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने आठ लाख की लागत से दो विधायक निधि योजना का शिलान्यास किया। साहेबगंज सदर प्रखंड के मुसहरी टोला में बनने वाली छतदार चबूतरा और कारगिल दियारा में बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण की कार्य का शिलान्यास किया।
पहले कार्यकाल में कहा था कि साहेबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण नहीं होगा तो मै अनन्त ओझा खुद के लिए आपके दरवाजा पर वोट मांगने नहीं आऊंगा। जो कहा सो करके दिखाया। प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृव में साहेबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं। फोरलेन का काम चल रहा है ऐसे अनेक योजना हैं जिस से साहेबगंज जिला विकास की नई ऊंचाई को छू रहा हैं।
इस अवसर पर रहे कनीय अभियंता जालधर मंडल,भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, भाजपा नेता मनोज यादव,मंडल अध्यक्ष संजय मंडल,शिव दयाल सिंह,राजेश महतो,रघु महतो,लक्ष्मण भगत,अमर नाथ चौधरी, मुखिया लक्ष्मण मण्डल, सुनील मण्डल, रामानंद मंडल, पंकज चौधरी,नरेश चौधरी, भरत चौधरी, सखिचन्द्र पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Dec 31 2023, 18:10