भारत के खिलाफ पाक ने हाई स्पीड मिसाइल का किया इस्तेमाल, जवाबी कार्रवाई में सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
#indiapakistanwar
![]()
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच लगातार चौथे दिन विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ भारतीय थल सेना की कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफ़िंग की। कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए हमलों की जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान का आक्रामक रुख जारी रहा और उसने भारतीय सेना को निशाना बनाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने सुनियोजित तरीके से जवाबी हमले किए।
'पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया'
कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पूरे पश्चिमी सीमा पर लड़ाकू विमानों, लॉन्ग रेंज म्यूनिशन और ड्रोन्स से हमला किया। पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की गई, भारतीय सेना ने अधिकतर को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने सुबह हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशन पर हमले की कोशिश की। कर्नल क़ुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा और आदमपुर सैन्य हवाई अड्डों के साज़ो-सामान और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि पंजाब के सैन्य अड्डे पर रात एक बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल दागी गई। कर्नल क़ुरैशी ने बताया कि भारत ने इस मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया।
'पाकिस्तान ने नागरिक ठिकानों को बनाया निशाना'
पाकिस्तान द्वारा नागरिक ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई। श्रीनगर, अवंतीपोरा में भी चिकित्सीय और स्कूलों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के हथियार भंडार गृह, तकनीकी इंफ्रास्टक्चर, कमांड सेंटर को निशाना बनाया और पाकिस्तानी सेना को काफी क्षति पहुंचाई।
'पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक'
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने बताया, पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने सुनियोजित तरीके से जवाबी हमले किए। टेक्निकल इंस्टॉलेशंस, कमांड एंड कंट्रोल स्टेशन, रडार साइट्स और हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीमयार खान, सुक्कुर और चुनिया में स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किए गए। कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के पसरूर में स्थित रडार साइट और सियालकोट के एविएशन बेस को भी निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि इन सभी जवाबी कार्रवाइयों के लिए यह भी सुनिश्चित किया कि कम से कम कोलैटरल डैमेज (आम लोगों को कम से कम नुक़सान) हो।
'पाकिस्तानी आर्मी भारत सीमा की ओर बढ़ रही'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आर्मी को आगे के क्षेत्रों में अपने सैनिकों को ले जाते हुए देखा गया है, जिससे पता चलता है कि वे और अधिक तनाव बढ़ाना चाहते हैं। भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार हैं और सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है और आनुपातिक रूप से जवाब दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने गैर-वृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, बशर्ते कि पाकिस्तानी पक्ष भी ऐसा ही करे। इसका मतलब है कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर पाकिस्तान हमला करता है तो वह जवाब देने के लिए तैयार है।
3 hours ago