*मोटर वाइंडिंग के दुकान की दीवार तोड़कर, चोरों ने नगदी सहित 2 लाख का माल उड़ाया*
![]()
राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में बीती शनिवार की रात चोरों ने पीछे से दीवाल तोड़कर मोटर वाइंडिंग की दुकान से नगदी सहित लगभग ₹2 लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित ने राजगढ़ थाना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
क्षेत्र में हो रही आए दिन ताबड़तोड़ चोरियों पर लगाम लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जिससे आए दिन हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोग दहशत में है। थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव निवासी महेश कुमार नदीहार बाजार में मोटर वाइंडिंग की दुकान चलाता है। रोज की तरह शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर चला गया।
रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जब दुकान खोला, तो पीछे की दीवार टूटी हुई तथा दुकान का सामान बिखरा व चोरी हुआ देख उसके होश उड़ गए।आसपास के लोगों को सूचना दिया। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।पीड़ित दुकानदार महेश जायसवाल ने राजगढ़ थाने पर दिए गए तहरीर के माध्यम से बताया कि 75000 रुपये नगद, रिपेयर के लिए रखे गए सात समरसेबल,चार मोनोब्लॉक 80 किलो कॉपर का तार जिसकी कीमत लगभग एक लाख पचास हजार होगी,चोर चुरा ले गए है। पीड़ित ने चोरी की सूचना राजगढ़ थाने पर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि नदीहार बाजार में चोरी होने की तहरीर मिली है। कार्यवाही की जा रही है।


हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में खोदे गए शौचालय के गड्ढे में गिरने से बालक मौत हो गई। सिकटा गांव में शनिवार को लगभग तीन बजे घर के पास निजी शौचालय के खोदे गए गड्ढे में 8 वर्षीय बालक की गिरने से मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया।

Dec 31 2023, 16:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k