/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या आई बंदे भारत ट्रेन* Ayodhya
*अयोध्या आई बंदे भारत ट्रेन*

अयोध्या।वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन पहुंची अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन । अयोध्या धाम जंक्शन से प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर करेंगे रवाना ।

कल अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित बिल्डिंग का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन । प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जा रहा है सजाया ।

*उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों के साथ की बैठक,अयोध्या विधायक वेद गुप्ता के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो व जनसभा के आज हेतु डिप्टी सीएम केशव मौर्य व अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अवध मॉल में जनपद के व्यापारी वर्ग के साथ बैठक किया।जनपद में आगामी 30 दिसंबर को आयोजित प्रधानमंत्री के रोड शो व जनसभा में शामिल होने के लिए व्यापारियों से आने की अपील की गई। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारिक बंधु हमारी बहुत बड़ी ताकत है,और उनको किसी भी स्तर पर कभी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कल 30दिसंबर को प्रधानमंत्री सर्वप्रथम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे उसके बाद 30 दिसंबर को एयरपोर्ट से एनएच 27 लता चौक होते हुए धर्म पथ राम पथ से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक प्रधानमंत्री का रोड शो होगा।

यहां से रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करके एयरपोर्ट स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।बैठक के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अयोध्या आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

हम सब अयोध्यावासी सभी संत महंत मिलकर प्रधानमंत्री का अलौकिक स्वागत और वंदन करना चाहते हैं। इसलिए हम जनपद के व्यापारी बंधुओ से समर्थन की अपील करते हैं ताकि अधिक से अधिक जनता प्रधानमंत्री जी का स्वागत करते हुए उनको सुन सके।

हम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी हृदय से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस बैठक में आकर व्यापारी वर्ग का उत्साहवर्धन किया है। विधायक गुप्ता के नेतृत्व में जनपद के व्यापारियों ने बड़ी गर्मजोशी से उपमुख्यमंत्री केशव का स्वागत किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अतुल सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, संजन अग्रवाल, ज्ञान केसरवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

*उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री की सभा व रोड शो के लिए अयोध्या पहुँचकर तैयारियों हेतु कसी कमर*

अयोध्या।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज अयोध्या भाजपा कार्यालय पहुँचकर प्रधानमंत्री के रोड शो और सभा की तैयारियों के लिए संगठन के नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया और सभी कार्यकर्ताओं से कल के कार्यक्रम में गंभीरता से जुटने का आवाहन किया है l

भाजपा कार्यालय पर बैठक के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी प्रदेश महामंत्री संजय रॉय , क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ज़िला अध्यक्ष संजीव सिंह प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप साही सहित अनेक नेता मौजूद रहे l 

भाजपा कार्यालय बैठक उपरांत अंगूरीबाग वार्ड में जनसंपर्क कर कल की सभा व रोड में स्थानीय निवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने का घर घर जाकर आग्रह किया l उक्त जन संपर्क में पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र मिश्र , युवा मोर्चा महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ,नीरज श्रीवास्तव रिंकु , पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिसेक मिश्र निवृतमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय , विशाल मिश्र सहित सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l 

जनसंपर्क कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री श्रीपाठक अयोध्या ने में प्रमुख संतों व महांथों से भी संपर्क कर प्रधानमंत्री की रैली के लिए मजबूती से जुटने हेतु संवाद किया l 

इससे पूर्व भाजपा नेता विशाल मिश्र की अगुवाई में लक्ष्मणघाट पर उपमुख्यमंत्री श्रीपाठक का सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया गया l स्वागत उपरांत श्री पाठक सिद्धपीठ हनुमतनिवास के श्री महंथ मिथिलेश नंदिनी शरण जी से मिलकर कल के कार्यक्रम के हेतु चर्चा की l 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वही से पैदल ही कार्यकर्ताओं के सैलाब के साथ स्वर्गद्वार की गलियों से होते हुए सिद्धपीठ वामन मंदिर तक गये और वहाँ के महंथ वैदेही वल्लभ शरण जी से भी उन्होंने मुलाक़ात कर कल के कार्यक्रम हेतु आग्रह किया और वहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित महांथो से कल जुटने के लिए वार्ता की l 

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने स्वर्गद्वार में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ घर घर मिलकर कल के कार्यक्रम में आने हेतु आम जनमानस को आमंत्रित किया l संतों से संवाद के बाद श्रीपाठक ने चन्द्र होटल में आयोजित व्यापारियों की बैठक को संबोधित भी किया l इस दौरान उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से कल अयोध्या के वैभव के जागरण हेतु आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में जुटने का आग्रह किया l श्री पाठक ने कहा कि कल अयोध्या एयरपोर्ट उदघाटन के साथ ही अयोध्या के द्वार समस्त विश्व के देशों के लिए खुल जाएँगे और यह द्वार खुलते ही अयोध्या का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पूरे विश्व में स्थापित हो जायेगा l 

उन्होंने कहा आज पूरे विश्व की नज़र अयोध्या पर लगी है इस बात को समझते हुए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ अयोध्या को उसी गरिमा के अनुरूप स्थापित करने में लगी हुई हैl 

इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री ने राम की पैड़ी पर स्वच्छता के लिए संगठन के नेताओं के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया जिसमे महापौर गिरीश पति त्रिपाठी क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भाजपा नेता विशाल मिश्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजनों ने भी प्रतिभाग किया l

*समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की हुई बैठक*

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप योगी को जिला उपाध्यक्ष सैयद आफताब अहमद को जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राव को जिला सचिव पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडेय पवन व पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, वसी हैदर गुड्डू व अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि लगातार अधिवक्ताओं का समाजवादी पार्टी के प्रति जुडाव से निश्चित रूप से 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी । अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आगामी 7 जनवरी को समाजवादी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाले अधिवक्ता सभा के कार्यक्रम की भी रणनीति बनाई ।

अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया की तीनों पदाधिकारी को माला पहनकर पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र दिया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार ,वीरेंद्र गौतम ,धर्मेंद्र यादव विजय कुमार यादव रोहित यादव अर्जुन प्रताप यादव शुभम निखिल राय रिशु सिंह आदि उपस्थित रहे ।

*फैज़ाबाद कचहरी में अधिवक्ता संघ ने किया उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का स्वागत*

अयोध्या।फैजाबाद कचहरी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का अपने साथियों के साथ स्वागत किया ।

इस अवसर पर गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू समेत काफ़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही ।

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में रात्रि में रुककर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की कर रहे है समीक्षा,अयोध्या में चप्पे चप्पे पर उच्च स्तरीय

अयोध्या।अयोध्या में कल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सभी तैयारियो का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत मंत्रीमंडल के कई मंत्रियों साथ लिया । 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की प्रशासनिक तैयारी और स्वागत में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए । इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । उन्होंने राम लला का भी दर्शन पूजन किया और अयोध्या में ही रात्रि में रुक करके इस समय भी अधिकारियो को दिशा निर्देश दे रहे है । 

अयोध्या में कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और रोड शो की सभी तैयारी पूरी हो गई है । अयोध्या में चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में उच्च स्तरीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और कई जिलों से भारी संख्या में आये पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है।

प्राकृतिक खेती से ही जीवन रहेगा सुरक्षितः करंदलाज

कुमारगंज अयोध्या ।केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार शोभा करंदलाजे द्वारा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मसौधा, अयोध्या का भ्रमण किया गया एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्राकृतिक खेती आधारित सब्जी उत्पादन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारम्भ किया।

 प्रशिक्षण कार्यकम की अध्यक्षता माननीय कुलपति, डा० बिजेन्द्र सिंह, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या ने किया। मंत्री ने केन्द्र द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं किसानों के उत्पादों का अवलोकन के उपरान्त भारत सरकार द्वारा दी जा रही।

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग, उज्वला योजना, अन्न के बारे में किसानों से उक्त योजनाओं में कौन-कौन लाभार्थी पा रहा है कौन नहीं पा रहा किस प्रकार की समस्या आ रही है की पूरी जानकारी कृषकों से रूबरू होकर उनका समाधान भी किया।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ के बारे में विस्तृत संवाद किसानों से किया तथा अन्न एवं प्राकृतिक विधि से खेती करने पर प्रोत्साहित किया। केन्द्र से प्रशिक्षित कृषकों द्वारा किये गये कृषि के क्षेत्र में किये गये नवाचार की सराहना करते हुए अन्य किसानों को कृषि विविधीकरण को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 कुलपति द्वारा प्रशिक्षण कार्यकम में बागवानी फसलों की खेती प्राकृतिक रूप से करने के आहवान किया साथ ही गुणवत्तायुक्त बीज एवं पौध की उपलब्धता के लिए किसानों को आस्वस्त किया एवं फूलों की खेती कर रहे किसानों को ई-नाम सेवा का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय में कराने हेतु वैज्ञानिकों को निर्देशित किया।

 अपर निदेशक प्रसार डा० आर.आर. सिंह के द्वारा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों पर चल रही विभिन्न गतिविधियां से अवगत कराया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा० बी.पी. शाही द्वारा अयोध्या जनपद में किसानों के लिए केन्द्र द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, प्रक्षेत्र परीक्षण, समूह प्रदर्शन, प्रशिक्षण, प्रक्षेत्र पर बीजोत्पादन कार्यकम एवं केन्द्र पर काप कैफेटेरिया, विभिन्न प्रदर्शन इकाई की विस्तृत जानकारी दी। कार्यकम में विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये गये पोषण वाटिका किट का 100 प्रगतिशील कृषकों एवं कृषक महिलाओं में मंत्री द्वारा वितरित किया गया। 

उक्त कार्यकम में कृषि विज्ञान केन्द्र, के वैज्ञानिक डा० पंकज कुमार सिंह सस्य वैज्ञानिक, डा० प्रवीण कुमार मौर्य, वैज्ञानिक उद्यान, डा० अमान सिंह वैज्ञानिक पादप प्रजनन द्वारा अपने-अपने विषय में प्राकृतिक खेती पर विस्तृत जानकारी किसानों को दी। प्रगतिशील किसान के रूप में राम लौट वर्मा, सुधीर वर्मा, झगरू प्रसाद, राजबहादुर वर्मा, शबीना खातून, द्वारिका प्रसाद मौर्य, केदारनाथ मौर्य, अरविन्द वर्मा, शोभा राम व अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन कल

अयोध्या। प्रधानमंत्री भारत सरकार के मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या जंक्शन के उद्घाटन,जनसभा व रोड-शो के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन निम्नवत लागू होगा। वाह्य जनपद यातायात डायवर्जन 29/30.12.2023 को रात्रि 01.00 बजे से समय 16.00 बजे तक।

1. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

2. जनपद गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

3. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरीयागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बन्दोसराय से सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

4. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोषाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

5. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगासोपुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्षगंज, बछरावां, षिवगंढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

6. आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

7. सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

8. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

9. सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

10. रायबरेली से आने वाले वाहनों हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

11. लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

12. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

अयोध्या में कल प्रधानमंत्री के आगमन पर अन्तःजनपदीय यातायात डायवर्जन हुआ लागू


अयोध्या।प्रधानमंत्री भारत सरकार के मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या जंक्शन के उद्घाटन,जनसभा व रोड-शो के दृष्टिगत जनपद अयोध्या सीमा मे सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन निम्नवत लागू होगा।

 

 30 दिसंबर को प्रातः 07.00 बजे से समय 16.00 बजे तक

 जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पिपरी मोड़, थाना पूराकलन्दर रोड सुल्तानपुर से रामपुर भगन, तारुन, हैदरगंज, भीटी (अम्बेडकरनगर रोड ) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जलालपुर चौराहा, सुल्तानपुर रोड से शाहगंज होते हुए मिल्कीपुर (रायबरेली रोड) से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 जनपद सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जमूरतगंज, इटौरा तिराहा सुल्तानपुर रोड से दाहिनें अंजना बिलहरघाट होते हुए पूराबाजार अम्बेडकरनगर रोड व मसौधा तिराहे से बायें महावां चौराहा, सरियावां चौराहा रायबरेली रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मिल्कीपुर चौराहे से दाहिने हैरिग्टनगंज होते हुए खजुरहट सुल्तानपुर रोड व बायें वाया मिल्कीपुर-अमानीगंज रोड होते हुए रुदौली अयोध्या नेशनल हाई-वे-27 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) सरियावां चौराहा से दाहिनें महावां चौराहा से मसौधा तिराहा सुल्तानपुर रोड व बायें आजादनगर होते हुए सोहावल नेशनल हाई-वे-27 से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मऊशिवाला तिराहा से सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश शहर क्षेत्र की ओर प्रतिबन्धित रहेगा।

 लखनऊ रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 रौनाही फ्लाई ओवर से बायें सर्विस लेन होकर फ्लाई ओवर के नीचे बायें से ढेमुआघाट होते हुए व दाहिनें सोहावल, आजादनगर, सरियावां चौराहा से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 लखनऊ, रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) नवीन मंडी से शान्ति चौक (एयरपोर्ट) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से नवीनमंडी अण्डरपास से रायबरेली रोड व सहादतगंज की ओर डायवर्जन किया जायेगा। नवीनमंडी अण्डरपास से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 पुलिस चौकी सहादतगंज हाई-वे-27 सेे (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) वीवीआईपी के लैण्डिंग से 01 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 शान्ति चौक से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अखण्ड मार्केट सुल्तानपुर रोड पर हाई-वे-27 सर्विस रोड अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 जनौरा कट से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 साईदाता कुटी से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर व साकेतपुरी कालोनी मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 देवकाली ओवर ब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 महोबरा ओवरब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 कूढ़ाकेशवपुर से हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 साकेत फ्लाई ओवर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 नया सरयू पुल गोण्डा छोर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 लोलपुर (गोण्डा), घघौवा (बस्ती) से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। 

 लकड़मंडी तिराहा गोण्डा से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। 

 अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पूरा बाजार तिराहा, थाना महराजगंज से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) कूढ़ाकेशवपुर से अचारी का सगरा होते हुए इटौरा, जलालपुर से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 अचारी का सगरा से परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 इटौरा चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले वाहनो का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) बेनीगंज तिराहे से दाहिने देवकाली होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) उदया चौराहा से बायें गैस गोदाम तिराहे से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) रानोपाली रेलवे क्रासिंग से दाहिने लंगड़वीर चौराहा होकर परिक्रमा मार्ग से ही अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 साकेत डिग्री कालेज से अयोध्या धाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 विद्याकुण्ड तिराहा से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 बड़ी छावनी से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 रामघाट चौराहा से तपशी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 दीनबन्धु सेे छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 गोलाघाट से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 मौनीबाबा आश्रम मरदहिया घाट से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 मंत्रार्थ मण्डपम् से वासुदेवघाट तिराहा से हनुमानगुफा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 दुर्गागंज माझा से नयाघाट अयोध्या की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या धाम सब्जीमंडी से पोस्ट ऑफिस की आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 जैन मन्दिर तिराहा से दन्तधावन, अयोध्या धाम जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 रायगंज पु0 चौकी तिराहा से अयोध्या जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 गहोई आश्रम से तुलसी उपवन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट आफिस ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 प्रमोदवन तिराहे से प्रमोदवन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 चूड़ामणि चौराहा, महोबरा चौराहा से आने वाले वाहन को लंगड़वीर से बायें उदासीन आश्रम के सामने खाली मैदान में वाहन को खड़ा कर सकेगे।नोटः-यह डायवर्जन आवश्यक सेवाओं पर लागू नही रहेगा।

पंचामृत तकनीक अपनाएं कम लागत में उपज बढ़ाएं

रूदौली अयोध्या।जनपद बाराबंकी की समिति दरियाबाद के ग्राम इमिलिया में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक आर एन वर्मा ने बताया कि अपनी मिट्टी की जांच अवश्य कराए ताकि संतुलित पोषक तत्वों की पूर्ति करके हम कम खर्च से गन्ने का उत्पादन बढ़ा सकें। उन्होंने किसानों को मृदा नमूना लेने की विधि विस्तार से समझाई। 

उन्होंने किसानों को सहफसली के साथ ही जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण की विधियां समझाई। ट्राईकोगामा परजीवी के 50000 अंडे प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने पर सभी बेधक कीटों का किसी नियंत्रण किया जा सकता है। गन्ना किसान संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों को कम लागत में अधिक गन्ना उत्पादन को समझाते हुए बताया कि किसान भाई पंचामृत तकनीक से उतनी ही लागत से 45 से 50% तक अधिक पैदावार ले सकते हैं । गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करके, सहफसली खेती करके, ड्रिप सिंचाई करके,पेड़ी प्रबंधन करके और ट्रैश मल्चिंग करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं ।

 जनपद बाराबंकी के जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार ने किसानों से कहा कि मृदा परीक्षण कराएं, बुवाई के समय जल्दबाजी न करें, गन्ने को उपचारित करके ही बोएं तथा बीज गन्ने का उत्पादन अपने खेतों में करें। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग किसानों की समस्या के निवारण हेतु सदैव तत्पर है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का लाभ लें। नैनो तकनीक के उर्वरकों का प्रयोग बढ़ाएं।

 समिति सचिव जनार्दन सिंह ने गन्ना पर्ची आदि की समस्या निस्तारण के साथ ही किसानों से फार्म मशीनरी बैंक का अधिकाधिक लाभ लेने का आहवान किया।  

इसी क्रम में चीनी मिल रोजागांव के महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल सिंह ने किसानों से गन्ना प्रजातियों को0118, को 15023 और को लख 14201 की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने के अनुरोध के साथ चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। गन्ना विभाग एवं चीनी मिल स्टाफ के साथ गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।