साहिबगंज : मंडल कारा जेल में डीसी व एसपी ने की छापेमारी, मचा हड़कंप।
साहिबगंज : मंडल कारा जेल में डीसी व एसपी ने की छापेमारी, मचा हड़कंप।
साहिबगंज:- मंडल कारा जेल में उपायुक्त रामनिवास यादव व पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने जिले के वरीय पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस के जवानों को साथ की छापेमारी।जेल के अंदर मोबाइल फोन समेत अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से सेवन किया जा रहा है, ऐसी शिकायत मिल रही थी। शिकायत को लेकर छापेमारी की गई है। वहीं जेल के अंदर बंद बंदियों के द्वारा गवाहों को प्रभावित भी करने का मामला सामने आया था। मंडल कारा जेल में बंद बंदियों को खाने पीने व ठंड से बचने के लिए उचित सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है या नहीं उपयुक्त ने इसका निरीक्षण किया और सभी जरूर के सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि इस छापेमारी अभियान के दौरान कोई भी समान बरामद नही हुआ है।
वहीं उन्होंने आगे बताया कि जेल के अंदर हर रोज मौजूद पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच की जाती है और आगे भी हम लोगों के द्वारा जांच की जाएगी।
Dec 27 2023, 14:54