दिल्ली में दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद इजराइल ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है पूरा मामला
#blast_near_israel_embassy_advisory_for_israel_citizens_in_india
दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों में मंगलवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब इजरायली एबेंसी के पास धमाके की सूचना मिली। नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट की खबर के बाद इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागिरकों के लिए चेतावनी जारी की है। इजराइल ने हमले को संभावित आतंकी हमला माना है। इजराइल ने यहूदी और इजराइली नागरिकों के लिए एजवाइजरी जारी की गई है और उन्हें संभावित खतरे से बचने के लिए आगाह किया गया है।
इजराइल ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वह सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाली जगहों से जितना हो सके दूरी बनाएं। इसके अलावा इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अनुसार, इजरायली नागरिकों को पश्चिमी लोगों या यहूदियों और इजरायलियों की सेवा के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से बचने की चेतावनी दी गई है। उनसे सार्वजनिक जगहों जैसे रेस्तरां, होटल, पब में सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा नागरिकों से अपने आने-जाने और किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर न करने की सलह दी गई है, साथ ही किसी तरह के इजरायली प्रतीकों को सार्वजनिक तरह से इस्तेमाल करने के लिए भी मना किया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली पुलिस को सबसे पहले मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे दूतावास के पीछे विस्फोट के बारे में सूचना मिली। सूचना इस्राइली एंबेसी के सुरक्षा गार्ड ने ही दी थी। उसने 100 मीटर दूर एक धमाके की आवाज सुनी थी। सूचना के बाद बाद दिल्ली पुलिस, जिला स्टाफ, स्पेशल सेल, दिल्ली फायर सर्विसेज और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से या आसपास से आग या विस्फोट का कोई संकेत नहीं है। बम खोजी कुत्ता दस्ते और बम निरोधक दस्ते भी मौके पर तैनात था।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक लेटर मिला है जिस पर इस्राइल के राजदूत को एड्रेस करके कुछ लिखा हुआ था। लेटर को फरेंसिक टीम अपने साथ लेकर गई है। फिंगर प्रिंट जानने के लिए लेटर फरेंसिक टीम को दिया गया है। लेटर पर एक झंडा भी बनाया हुआ था। आशंका जता रही है कि इतने हाई सिक्योरिटी जोन में संवेदनशील इस्राइली दूतावास के निकट ब्लास्ट को अंजाम देने से पहले जरूर साजिशकर्ताओं ने पहले से रेकी की होगी।
यह पहली बार नहीं है जब इस्राइली दूतावास को खतरे का अलार्म सुनाई दिया। इससे पहले साल 2021में इजरायली एंबेसी के पास एक कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर इजरायली दूतावास के राजदूत को संबोधित एक पत्र भी मिला था। उस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर एनआईए को सौंप दी गई, जिसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इससे पहले साल 2012 में भी इस्राइली दूतावास को टारगेट किया जा चुका है
Dec 27 2023, 12:09