चुनावी मोड में आई बीजेपी, मिशन 2024 के लिए बनाया मेगाप्लान
#bjp_planning_for_lok_sabha_election
देश में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है।विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दल अभी मतभेद सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी चुनावी मोड में आ गई है।बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए 350+ का टारगेट रखा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 का करिश्माई आंकड़ा छू लिया था। इस बार इन सीटों से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बड़ा लक्ष्य तय किया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लगातार बड़ी और कई प्लानिंग भी कर रही है।
क्लस्टर में बांटे जाएंगे लोकसभा क्षेत्र
पार्टी ने फैसला किया कि हर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक बनाया जायेगा। इसके अलावा पार्टी पिछले तीन चुनावों का बूथ स्तर पर विश्लेषण करेगी और हर राज्य में 3-4 लोकसभा सीट मिला कर एक क्लस्टर बनाया जायेगा। साथ ही इनके अलग से क्लस्टर प्रभारी भी बनाए जाएंगे। इन फैसलों में सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी लोकसभा संयोजक बनेगा, वह चुनाव नहीं लड़ेगा। जिला और प्रदेश स्तर पर ज्वॉइनिंग टीम का गठन किया जाएगा। इसके अलावा जिन राज्यों में केवल 4 या 5 लोकसभा सीट हैं, वहां क्लस्टर नहीं बनाये जायेंगे। क्लस्टर प्रवास के तहत पार्टी अध्यक्ष, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री मीटिंग लेंगे। लोकसभाओं में प्रवास और मीटिंग के लिए वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग होगी। विधानसभाओं में प्रवास के लिए राज्यों के नेताओं की ड्यूटी लगाई जायेगी। लोकसभा चुनाव कार्यालय 30 जनवरी से पहले शुरू कर दिए जायेंगे।
ग्रामीणों से जुड़ने के लिए बीजेपी का ‘रूरल’ प्लान
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने ‘रूरल’ प्लान भी बनाया है। इस प्लान के तहत बीजेपी 7 लाख गांवों को जोड़ेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को सभी प्रदेशों के अध्यक्षों को चिट्ठी भेजकर इसकी तैयारी में जुटने के निर्देश दिए है।नड्डा ने सभी राज्यों के बीजेपी इकाइयों को अगले एक महीने तक का टास्क दिए हैं।इसके तहत प्रत्येक गांव के लिए एक कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे। वहीं बड़े गांवों में एक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एक गांव में जोड़ने का निर्देश दिया गया है। जनवरी-फरवरी में एक मेगा ड्राइव ‘गांव गांव चलो अभियान’ चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
Dec 26 2023, 15:11