जमशेदपुर: देश की सबसे बड़ी ईनामी राशि वाले प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता पीजीटीए का रविवार को समापन हुआ
जमशेदपुर: देश की सबसे बड़ी ईनामी राशि वाले प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता पीजीटीए का रविवार को समापन हुआ. इसमें गगनजीत सिंह भुल्लर पहले स्थान पर रहे. उन्हें 45 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है. वहीं रनर रहे राहिल को 13 लाख रुपए का ईनाम दिया गया है.
इसके अलावे सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिया गया है. 19 दिसंबर से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश विदेश के 75 प्रोफेशनल एवं प्रशिक्षु गोल्फरों ने हस्सा लिया. अपने संबोधन में गगनजीत सिंह भुल्लर ने जमशेदपुर में गोल्फ के भविष्य को उज्वल बताया. इसके लिए उन्होंने टाटा स्टील की सराहना की.
वहीं दूसरे स्थान पर रहे राहिल के तकनीक की भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने बताया कि आनवाले दिनों में यहां से कई बड़े गोल्फर मिलेंगे. जमशेदपुर गोल्फ टीम के कैप्टन सुंदर रमन ने बताया कि टाटा स्टील यहां के युवाओं में गोल्फ के प्रति रुचि बढ़ रही है. जल्द ही इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षुओं एवं प्रोफेशनल के बीच भी प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी. प्रोफेशनल प्रतिस्पर्धा के 9 मैच बेल्डीह और 9 मैच गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला गया. उन्होंने बताया कि शहर के दोनों गोल्फ ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आकर्षित करने में सफल रहा है. जमशेदपुर में गोल्फ का भविष्य बेहद ही सुनहरा है. इसमें टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.
Dec 25 2023, 12:06