क्रिसमस के दिन इजरायल का गाजा के शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला, 70 लोगों की मौत*
#israellaunchesmajorairstrikeongaza70people_killed
इजराइल और हमास के बीच जंग थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।इस बीच इजरायल ने क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया है। इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर बम बरसाए हैं। इस हमले में करीब 70 लोगों की मौत की खबर है।रविवार को हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक शरणार्थी शिविर में कई घरों पर हुए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमले में फिलिस्तीनी क्षेत्र के केंद्र में अल-मगाजी शिविर में घरों को नष्ट कर दिया।
यह हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है। वहीं इस पूरी घटनाक्रम पर इजरायल की सेना ने भी बयान जारी किया है। इजरायल की सेना ने कहा है कि वो इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं। सेना का कहना है कि वो हमास को निशाना बनाना चाहते हैं न कि आम नागरिकों को
24 घंटों में 166 फिलिस्तीनी मारे गए
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 166 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिससे कुल फिलिस्तीनी मरने वालों की संख्या 20,424 हो गई है। हज़ारों लोग घायल हुए हैं, माना जाता है कि कई शव मलबे में दबे हुए हैं। गाजा के 23 लाख लोगों में से लगभग सभी विस्थापित हो चुके हैं।
15 इजराइली सैनिकों की मौत
इजराइली सेना ने कहा कि पिछले दिनों नौ सैनिक मारे गए थे, जिससे यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है। बता दें कि 7 अक्टूबर को इजराइल में हमास के हमले के जवाब में अपनी जमीनी घुसपैठ शुरू की थी। हमास के हमले में आतंकवादियों ने 1,200 लोगों को मार डाला था और 240 बंधकों को ले लिया था।
लड़ना जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं- नेतन्याहू
दोनों तरफ से जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक कैबिनेट बैठक में कहा कि युद्ध में हमें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। हालांकि हमारे पास लड़ना जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने सबसे पहले इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने हमाल के खिलाफ जंग छेड़ दी।
Dec 25 2023, 10:54