/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममंदिर के लोकार्पण समारोह में 100 हवाई जहाज का होगा आगमन Ayodhya
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममंदिर के लोकार्पण समारोह में 100 हवाई जहाज का होगा आगमन

अयोध्या।22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट के अलावा गोरखपुर वाराणसी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पर किए जाएंगे एयरक्राफ्ट पार्क । 

अयोध्या एयरपोर्ट पर अतिथियों को उतार कर गोरखपुर वाराणसी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पार्क होंगे एयरक्राफ्ट, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे लगभग 100 विमान, अयोध्या एयरपोर्ट पर अतिथियों को उतारकर अलग-अलग जनपदों के एयरपोर्ट पर पार्क किए जाएंगे एयरक्राफ्ट ।

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री जनसभा के साथ-साथ अयोध्या में करेंगे रोड शो, लगभग 15 किलोमीटर का होगा रोड शो, मोदी का रोड शो एनएच 27 हाईवे धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से हो कर राम पथ टेढ़ी बाजार मोहबरा चौराहे से घूम कर जाएगा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन । 

कमिश्नर गौरव दयाल ने इस दौरान कहा कि 30 दिसंबर को प्रस्तावित है अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, अयोध्या एयरपोर्ट के बगल मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित, एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक बाय रोड आएंगे पीएम मोदी, करेंगे रोड शो, रोड शो के दौरान स्वागत की की गई है व्यवस्था, आम जनमानस भी अपने स्तर से करेंगे स्वागत।

राष्ट्र के अपमान का परिमार्जन है राम मंदिर का निर्माण : चम्पत राय

अयोध्या।अयोध्या उत्सव' के दूसरे दिन श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक न्यूज एजेंसी की पत्रिका नवोत्थान के विशेषांक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अतिथियों ने बृजनंदन राजू द्वारा लिखित पुस्तक जनता सर्वोपरि का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र के अपमान का परिमार्जन है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में तीन हजार से अधिक मंदिर हैं लेकिन यह हमारे आराध्य राम का जन्म स्थान है। राम की जन्म भूमि इस देश का प्रतीक है। 

चंपत राय ने कहा कि जन्म भूमि पर निर्माण हो रहा राम मंदिर राष्ट्र के सम्मान का मंदिर है। इसमें सब की श्रद्धा है। राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ जनता ने सहयोग किया है। देश में इस समय उत्साह की अनुभूति और आनंद का वातावरण है।

ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम सबके हैं। एक सच्चाई थी जिसे समझने में 500 साल लग गए लेकिन हमारी जीत हुई लेकिन।उन्होंने कहा कि श्रीरामजन्म भूमि मंदिर पर 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के आनंद की तुलना मैं 15 अगस्त 1947 को मिलने वाले आनंद के क्षण से कर पा रहा हूँ। 

आराध्यदेव के जन्मस्थान पर मंदिर निर्माण के लिए किया संघर्ष ।

श्री राय ने कहा कि राम की जन्मभूमि के लिए अयोध्या के सभी संत महात्माओ ने युद्ध लड़े। गिनती नहीं है। शासन ने भी कभी गिनती नहीं की होगी। 

कभी अयोध्या की जनता, कभी अयोध्या का समाज तो कभी हनुमानगढ़ के लोगो ने इस संघर्ष को जारी रखा। कभी दिगंबर तो कभी निर्मोही अखाड़े ने इसे जारी रखा। वजह, यह हमारे आराध्य देव श्रीराम का जन्म स्थान है। इस धरा पर दूसरा अन्य कोई जन्मस्थान नहीं हो सकता।

करोड़ों लोगों के हजारों वर्षों के परिश्रम का फल है श्रीराम मंदिर निर्माण । इस अवसर पर चम्पत राय ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण किसी एक व्यक्ति अथवा संगठन का सहयोग नहीं है। यह हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के परिश्रम से निर्मित हो रहा है। इसके निर्माण में वर्षों का परिश्रम और आहुतियाँ शामिल है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई। मीडिया के कारण ही अयोध्या के दीपोत्सव को विश्व व्यापी पहचान मिली। अवनीश अवस्थी ने कहा कि अयोध्या में अभी बहुत कुछ विकास कार्य होना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के आसपास जनपदों के साथ-साथ 84 कोस के अंदर आने वाले के सभी धार्मिक स्थानों का विकास किया जाएगा। 

महंत कमलनयन दास शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र है तभी धर्म है मठ मंदिर है और हम सभी हैं। उन्होंने कहा कि हम विश्व बंधुत्व को मानने वाले हैं। भगवान श्री राम ने सबको गले लगाया। हम सबको भगवान श्री राम के आचरण से सीख लेनी चाहिए। महंत कमलनयन दास शास्त्री ने जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जहर करते हुए कहा कि एक न एक दिन हमारा भूभाग जो चीन के कब्जे में चला गया है वह वापस आएगा।

अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप अयोध्या को बनाने का काम कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि श्री राम की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण होने के साथ-साथ अयोध्या का चौमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर अयोध्या को सजाने संवारने का काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन संदेश को अपने अंदर उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र की जितनी भी चर्चा की जाए वह काम ही है लेकिन रामायण के पात्रों में भरत का भी चरित्र महान है। उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या के 84 कोस के सभी तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है। 

अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या के कान-कान में और समस्त प्राणियों में भगवान श्री राम व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अस्तित्व श्री राम से जुड़ा हुआ है। भगवान श्री राम हमारे आदर्श के प्रतिबिंब हैं।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि राम हमारे रोम रोम से जुड़े हैं। अयोध्या वासी कहीं भी जाते हैं तो उन्हें भगवान श्री राम के कारण सम्मान मिलता है।इस अवसर पर न्यूज एजेंसी के निदेशक बाबा मधोक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोज कांत, अवध प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अशोक दुबे, शरद शर्मा, संत शिव कुमार दास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

अतिथियों का स्वागत हिंदुस्तान समाचार के कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार तिवारी, नवोत्थान पत्रिका के संपादक बृजेश झा और युगवार्ता के संपादक संजीव कुमार ने किया। 

कार्यक्रम का संचालन पीएन द्विवेदी ने किया। 

प्रधानमंत्री का अयोध्या में आगमन 30 दिसंबर को , कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया तैयारियो का जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, नगर आयुक्त आदि के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री का दिनांक 30 दिसम्बर 2023 का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है इसमें मुख्य रूप से प्रचार प्रसार की होर्डिंग्स आदि सूचना विभाग, नगर निगम, संस्कृति, पर्यटन विभाग आदि द्वारा लगाये जाने है।

 इसमें मुख्य रूप से उक्त विभाग के अधिकारी ऐसा सुनिश्चित करें कि प्रधानमंत्री के रैली स्थल एवं भ्रमण मार्गो एवं शहर में कहीं पर भी सड़क खोदकर या टाइल्स हटाकर होर्डिंग्स न लगाये जाये तथा होर्डिंग्स निश्चित आकर एवं उचित मानक के अनुसार लगायी जाय यह भी सुनिश्चित किया जाय कि वह कभी गिरने न पाये और होर्डिंग्स से कोई मार्ग पर आवागमन बाधित न हो।

 इसमें जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य भी सहयोग करें और इसमें सम्बंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि होर्डिंग्स समय से स्थापित हो तथा कोई समस्या हो तो मेरे कार्यालय को बताया जाय। सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने विभागाध्यक्ष से बात कर 26, 27 व 28 दिसम्बर 2023 तक कार्य पूरा करायें। यहां पर होर्डिग्स का पट किसी प्रकार की क्षति न हो यदि पट किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसे तत्काल बदलवाने की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करें तथा स्थापना से कार्यक्रम समाप्ति तक उसे तत्काल ठीक किया तथा सम्बंधित प्रचार एजेंसी मुख्य रूप से बाईपास मार्ग, भक्ति पथ, धर्म पथ, राम पथ, श्रीराम जन्मभूमि पथ पर अपने कर्मचारियों को तैनात रखे। ताकि होर्डिंग्स के पट पर कोई क्षति हो तो तत्काल बदला जा सकें, इसमें सूचना एवं नगर निगम के अधिकारी व स्थानीय लोगों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करें।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसम्बर के आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम एयरपोर्ट के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट लोकार्पण से संबंधित समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन के समस्त कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, एयरपोर्ट संचालन प्रारंभ करने के लिए लोकार्पण हेतु तैयार है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोकार्पण से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनसभा स्थल (निकट एयरपोर्ट) का भी निरीक्षण किया तथा जन सभा में सम्मिलित होने वाले जन सामान्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा उनकी सुरक्षा, आवागमन आदि के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के संबंधित अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन करेंगे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन

अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राजकीय इंटर कालेज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

 कवि सम्मेलन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह संयुक्त रुप से करेंगे। रविवार को सांसद लल्लू सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की व आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। जिसके लिए विशेष पांडाल का निर्माण किया जा रहा है। कवि सम्मेलन के साथ तीन दिवसीय अयोध्या उत्सव का समापन भी हो जाएगा।

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल ने बताया कि 25 दिसम्बर को सांसद लल्लू सिंह द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शामिल होंगे। सम्मेलन में डा हरिओम पवार, यमुना उपाध्याय, मुमताज नसीम, मणिका दूबे, साक्षी तिवारी, कमलेश शर्मा, शशिकांत यादव, शम्भू शिखर, प्रियांशु गजेन्द्र जैसे कवियों की मौजूदगी रहेगी।

उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में रामनगरी के प्रमुख संतो, बुद्धजीवियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों व व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है। सोमवार की शात सात बजे से इसका उद्घाटन किया जाएगा। विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।

केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान का अयोध्या में हुआ आगमन

अयोध्या।केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे अयोध्या । उन्होने कहा कि अयोध्या में उत्सव का माहौल है । उन्होने कहा कि लोग बहुत खुश हैं, इस मौके का इस्तेमाल हमें अपने देश की एकता अपनी अखंडता मजबूत करने के लिए करना चाहिए, भारत की संस्कृति हमारी सब की संस्कृति है।

साझी संस्कृति है भगवान राम उसके प्रतीक है, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन के उद्घाटन पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इसका उद्घाटन तो होना ही चाहिए, अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं को बढ़ाना ही पड़ेगी, अब दुनिया आएगी अयोध्या में ।अयोध्या आए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य वरिष्ठ पत्रकार जनमोर्चा के संपादक स्वर्गीय शीतला सिंह के परिवार से भी की मुलाकात।

अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट ने जारी किया तस्वीर

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की तस्वीर । राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार किया जा रहा राम मंदिर,राम मंदिर की जारी किया तस्वीर,मंदिर की भव्यता तस्वीर के जरिए आ रही है साफ नजर,ऊंचाई से ली गई तस्वीर, रामलला के भव्य मंदिर की दर्शा रही है भव्यता, भगवान राम लला के मंदिर का मुख्य द्वार और सीढियां बनकर भी है तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर को दिया जा रहा है ।

फाइनल टच,27 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण की प्रगति को करीब से दिखाएगा इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए आम जनमानस को।

अवध विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर गणित एवं सांख्यिकी विभाग में “रिसेंट एडवांस्ड इन मैथमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल साइंसेज विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ।

संगोष्ठी के तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नाइजीरिया विश्वविद्यालय, नाइजीरिया के प्रो. एस.सी. रस्तोगी ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामानुजन नंबर 1729, रामानुजन वर्ग के साथ-साथ फिन्स्लर ज्यामिति का अहम भूमिका है।

जहां से इसकी शुरुआत हुई लगभग यूक्लिड की ज्यामिति से लेकर कार्तीय तल एवं गणित के तीन मूल शाखों का समावेश है। उन्होंने फिन्स्लर ज्यामिति के एरियल स्पेस एंड देयर स्टडीज इन ज्योमेट्री पर पूर्ण रूप से शोध के क्षेत्र में प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उपयोग शोध के विभिन्न क्षेत्रो में जैसे रिलेटिविटी, फिजिक्स एवं बायोलॉजी सहित अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है।

संगोष्ठी में आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज के प्रो. बी.एन. राय ने शोध के क्षेत्र में सांख्यिकी के साथ-साथ टेस्टिंग आफ हाइपोथेसिस पर विशेष चर्चा की। संगोष्ठी के समापन पर अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. एस. एस. मिश्र ने गणितीय एवं कंप्यूटिंग के क्षेत्र में रिसर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में लगभग 40 से ज्यादा शोध पत्र शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए तथा अनेकों गणितीय एवं कंप्यूटिंग विषय पर शोधार्थियों को जानकारी मिली। संगोष्ठी के दोनों सत्र की अध्यक्षता प्रो. सी. के. मिश्र ने की। सत्र में मुख्य वक्ताओं का परिचय सह आचार्य डॉ. पी. के. द्विवेदी ने कराया। संगोष्ठी के समापन के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक सिंह ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एस. के. रायजादा द्वारा किया गया। संगोष्ठी में डॉ. संदीप रावत, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, आभास कुमार मिश्र, सचिन मिश्र, कर्म जीत राजपूत, विनोद श्रीवास्तव, ललित कुमार गौतम, श्रद्धा पटेल, संगीता, पंकज शुक्ला, उमाशंकर शुक्ला सहित अन्य शोधार्थी मौजूद रहे।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की कड़ी निन्दा करते हुए दिया ज्ञापन

अयोध्या।केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दोनों सदनों के 142 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगवाई में प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में एकत्रित होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन हेतु निकले तथा रास्ते में जिला अस्पताल के पास पुलिस प्रशासन ने उन्हें जबरन रोका।

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमले करते हुए दोनों सदनों से 142 सांसदों को निलंबित कर दिया। सरकार का यह कृत्य हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या और हमारी संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदलने का प्रयास है।

केंद्र सरकार बढ़ रहे कर्ज , महंगाई तथा बेरोजगारी पर बात करने से कतराती है।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा यह प्रदर्शन सांसदों के निलंबन तथा हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के निर्मम हनन के लिए सामूहिक तिरस्कार प्रदर्शित करने के लिए किया गया।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा केंद्र में बैठी सरकार तानाशाह हो गई है और वह अपने विरोध में उठी हर आवाज को दबाना चाहती है। सरकार हमारे देश की लोकतांत्रिक आत्मा को कुचलना का प्रयास कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रेनू राय, उमेश उपाध्याय, संजय तिवारी , रामेंद्र त्रिपाठी,सबिता यादव, राहुल तिवारी, अशोक कनौजिया, प्रवीण श्रीवास्तव ,मनीष सिंह, चंचल सोनकर, रामसागर रावत, शैलेंद्र रावत, मोहम्मद आरिफ, पंकज सिंह ,अशोक राय , चांद , हौसला कोरी, यासीन, प्रेम पांडे ,उषा कोरी ,सुमन, शीला, सुशीला रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या में वामपंथी दलों ने जताया विरोध


अयोध्या। 146 सांसदों का निलम्बन वापस लेने, लोकतंत्र व संविधान पर जारी हमले बन्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को इंडिया गठबन्धन के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला मुख्यालय तहसील सदर पर वामपंथी दलों ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि मोदी सरकार संसद से 146 सांसदो का निलम्बन करके विपक्ष मुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़क चाहती है। विपक्षी सांसदों के बिना ही बगैर चर्चा कराए तमाम जनविरोधी बिल पास कराए जा रहे हैं जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के हितों के खिलाफ है। विरोध दिवस के तहत हुए प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि देश में हो रही लगातार लोकतंत्र की हत्या के सवाल पर देश की प्रमुख मीडिया चुप्पी साधे हुए है।

जनता के ज्वलंत मुद्दों को उठाने के बजाय देश का ध्यान दूसरी दिशा में ले जाने व सरकार की नाकामियों को छुपाने में लग गया है। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई सबको साथ मिलकर लड़ना होगा ।

इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, माकपा जिला सचिव अशोक यादव, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक मयाराम वर्मा, भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, माकपा जिला कमेटी सदस्य मयाराम वर्मा, भाकपा जिला काउंसिल सदस्य रामजी राम यादव, माले जिला कमेटी सदस्य उमाकांत विश्वकर्मा, विनोद सिंह, उदयचंद यादव, राजेश वर्मा, बाबूराम यादव, शिवप्रसाद पाण्डेय, मो० इश्हाक, अवधराम यादव, ओमप्रकाश यादव, राजेश गुप्ता, रतीपाल यादव, अजीज उल्ला, जन्त्री प्रसाद आदि उपस्थित रहे।